सिट्रोएन ईसी3 भारत में 15 फरवरी को हो सकती है लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास
संशोधित: फरवरी 07, 2023 10:26 am | स्तुति | सिट्रोएन ईसी3
- 1K Views
- Write a कमेंट
सिट्रोएन ईसी3 की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 320 किलोमीटर होगी।
- इसमें 29.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।
- इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 57 पीएस की पावर और 143 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
- सिट्रोएन ईसी3 की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
- भारत में सिट्रोएन ईसी3 की प्राइस 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
सिट्रोएन ने ईसी3 से भारत में कुछ दिनों पहले पर्दा उठाया था। इस गाड़ी की बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ फिलहाल जारी है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इसकी लॉन्चिंग का खुलासा हुआ है। सामने आई जानकारियों के अनुसार कंपनी इस ऑल-इलेक्ट्रिक ईसी3 को फरवरी के मध्य तक लॉन्च कर सकती है।
सिट्रोएन ईसी3 कार में एयर कूल्ड 29.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर (57 पीएस/143 एनएम) दी गई है। इस इलेक्ट्रिक कार की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 320 किलोमीटर बताई गई है। इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटे है।
यह गाड़ी दो वेरिएंट्स लाइव और फील में आएगी। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 का 3 रो वर्जन फिर कैमरे में हुआ कैद, इसबार इंटीरियर की दिखी झलक
भारत में ईसी3 ईवी को 15 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी और टिगॉर ईवी से रहेगा। यह टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और महिंद्रा एक्सयूवी400 से काफी सस्ती कार होगी।