• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 का थ्री-रो वर्जन फिर टेस्टिंग के दौरान आया नजर, 2023 के मध्य तक लॉन्च हो सकती है ये कार

प्रकाशित: फरवरी 04, 2023 01:14 pm । सोनूसिट्रोएन एयरक्रॉस

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

सिट्रोएन सी3 थ्री-रो वर्जन की प्राइस 9 लाख रुपये के करीब हो सकती है।

Three-row Citroen C3

  • बड़ी सी3 को 7-सीटर लेआउट में पेश किया जा सकता है।
  • इसमें सी3 के मुकाबले कुछ ज्यादा फीचर मिल सकते हैं।
  • इसमें सी3 वाला 110पीएस 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मिल सकता है।
  • इसे 2023 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है और इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और मारुति अर्टिगा से होगा।

सिट्रोएन सी3 के थ्री-रो वर्जन को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार ये कार यूरोप की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। इस बड़ी सी3 को भारत में 2023 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है और इसमें रेगुलर सी3 के मुकाबले दो अतिरिक्त सीटें मिलेगी।

Three-row Citroen C3

थ्री-रो सी3 को एसयूवी-क्रॉसओवर डिजाइन दिया जाएगा जिसपर बॉडी क्लेडिंग, बड़े टायर, और हंचबैक टायप बूट मिलेगा, जो इसे रग्ड लुक देगा। इसका केबिन लेआउट रेगुलर सी3 से मिलता-जुलता हो सकता है और इसमें सी3 वाला ही डैशबोर्ड डिजाइन और एलिमेंट्स दिए जा सकते हैं। हमारा मानना है कि यह 7-सीटर लेआउट में आ सकती है और इसमें रेनो ट्राइबर की तरह हटाई जा सकने वाली सीटें दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: भारत में 2023 में सिट्रोएन उतारेगी दो नई कारें

इसमें सी3 वाले ही फीचर मिलेंगे जिनमें 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स शामिल होंगे। इसमें ऑटोमेटिक एसी और रियर पार्किंग कैमरा समेत कुछ नए फीचर भी मिल सकते हैं।

Three-row Citroen C3

थ्री-रो सिट्रोएन सी3 में हैचबैक मॉडल वाला 110पीएस 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह इंजन 130पीएस की पावर जनरेट करता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस सिट्रोएन कार में यह इंजन इसी पावर ट्यूनिंग के साथ आ सकता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: भारत में 2023 में 10 लाख रुपये के बजट में लॉन्च होंगी ये टॉप 7 कारें

थ्री-रो सिट्रोएन सी3 की प्राइस करीब 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। इसके अलावा प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर किया कैरेंस और मारुति अर्टिगा/एक्सएल6 से भी रहेगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

सिट्रोएन एयरक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience