भारत में 2023 में सिट्रोएन उतारेगी दो नई कारें
प्रकाशित: जनवरी 22, 2023 07:42 pm । भानु
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
ईसी3 की लॉन्च के साथ ही सिट्रोएन भारत में अपने कार लाइनअप को एक्सपेंड करेगी। इसकी ऑफिशियल शोकेसिंग के दौरान कंपनी ने 2023 में अपने प्रोडक्ट लाइनअप के बारे में भी बातचीत की थी।
कौनसी कारें होंगी ये
कंपनी ने 2023 में अपनी दूसरी कार के लॉन्च के बारे में तो ज्यादा बातचीत नहीं की मगर माना जा रहा है कि ये सी3 का नया 3 रो वर्जन हो सकता है। हैवी कैमोफ्लाज के साथ इसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में कहां पोजिशन किया जाएगा इसे
सिट्रोएन सी3 हैचबैक कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक ही रहेगी जिसकी कीमत 5.98 लाख रुपये से शुरू होती है तो वहीं सी5 एयरक्रॉस एसयूवी कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल रहेगा। जल्द लॉन्च होने वाली ईसी3 की कीमत इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की वजह से आईसीई मॉडल से महंगी साबित होगी। इसकी कीमत 9 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इस 3 रो एसयूवी की कीमत ईसी3 के बराबर हो सकती है और इसे क्रेटा के मुकाबले में उतारा जा सकता है।
कब तक होगी लॉन्च?
हमें पता है कि सिट्रोएन का ये नया मॉडल 2023 में ही लॉन्च किया जाएगा मगर इसकी सटीक टाइमलाइन सामने नहीं आई है। फरवरी 2023 में सिट्रोएन ईसी3 की लॉन्चिंग के बाद इस साल की दूसरी छमाही तक ये 3 रो एसयूवी लॉन्च की जा सकती है।
0 out ऑफ 0 found this helpful