• English
  • Login / Register

सिट्रोएन की अपकमिंग काॅम्पैक्ट एसयूवी टेस्टिंग के दौरान हुई स्पाॅट, क्रेटा से होगा सीधा मुकाबला

प्रकाशित: अगस्त 22, 2022 06:44 pm । भानु

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

Citroen compact SUV

सिट्रोएन के इंडियन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इस समय में दो माॅडल्सः सी3 और सी5 एयरक्राॅस मौजूद है। अब कंपनी काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को टार्गेट कर रही है जिसमें पहले से ही काफी माॅडल्स मौजूद हैं। कंपनी एक नई काॅम्पैक्ट एसयूवी कार तैयार कर रही है जिसे हुंडई क्रेटा किआ सेल्टोस के मुकाबले लाॅन्च किया जाएगा। हुंडई क्रेटा के टक्कर में उतारी जाने वाली इस कार को सी4 या सी4 एयरक्राॅस नाम से लाॅन्च किया जा सकता है। इस कार को भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पाॅट किया गया है। 

सामने आए स्पाय शाॅट्स को देखें तो ये नई कार सी3 से काफी लंबी दिखाई दे रही है। इसमें सी3 जैसी टेललाइट्स दी गई हैं और इसका डिजाइन कंपनी के फ्लैगशिप माॅडल सी5 एयरक्राॅस से इंस्पायर्ड लग रहा है। इसके फ्रंट प्रोफाइल में सी3 जैसा स्पिल्ट हेडलैंप सेटअप दिया जाएगा जिसे सिट्रोएन के लेटेस्ट डिजाइन डायरेक्शन के तहत तैयार किया गया है। 

Citroen C3 Interior

ये कार 5 सीटर काॅन्फिग्रेशन में उपलब्ध रहेगी। हालांकि इसके इंटीरियर कोई तस्वीर अभी सामने नहीं आई है मगर माना जा सकता है कि इसका केबिन सी3 हैचबैक से इंस्पायर्ड होगा। फीचर्स के तौर पर सिट्रोएन की इस नई कार में 10 इंच का टचस्क्रीन,पुश बटन स्टार्ट/स्टाॅप,सनरूफ और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। सेफ्टी के लिए इस नई एसयूवी में 6 एयरबैग्स,एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर का फीचर दिया जाएगा। 

Citroen C3 Puretech110 Engine

इस कार में दिए जाने वाले इंजन सेटअप के बारे में भी अभी कोई डीटेल सामने नहीं आई है। इस नई सिट्रोएन काॅम्पैक्ट एसयूवी में सी3 वाला 110पीएस/190 एनएम  आउटपुट वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है। इंटरनेशनल मार्केट में सिट्रोएन का ये इंजन 130 पीएस पावरफुल ट्यूनिंग में भी उपलब्ध है। इस एसयूवी में डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स की चाॅइस भी दी जा सकती है। 

सिट्रोएन इस कार की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही कर सकती है और इसकी शुरूआती कीमत 9 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी जा सकती है। इस नई सिट्रोएन कार को 2023 में लाॅन्च किया जा सकता है और इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर,टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर,किआ सेल्टोस,स्कोडा कुशाक,मारुति ग्रैंड विटारा और फोक्सवैगन टाइगन से होगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience