एक्सक्लूसिव : सिट्रोएन सी3 इलेक्ट्रिक से दिसंबर 2022 तक उठेगा पर्दा
प्रकाशित: अगस्त 01, 2022 08:04 pm । स्तुति । सिट्रोएन ईसी3
- 4.9K Views
- Write a कमेंट
- सिट्रोएन की भारत आने वाली सब-4 मीटर ईवी सी3 हैचबैक का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन होगा।
- भारत में इस अपकमिंग कार से दिसंबर 2022 तक पर्दा उठ सकता है, वहीं इसकी लॉन्चिंग शोकेसिंग के कुछ महीनों बाद हो सकती है।
- इलेक्ट्रिक सी3 में कई सारे बैटरी ऑप्शंस मिल सकते हैं जिनमें ग्लोबल मॉडल वाला 50 केडब्ल्यू पैक शामिल हो सकता है, जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 362 किलोमीटर तक की है।
- रेगुलर सी3 के मुकाबले इस गाड़ी में पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर वॉशर-वाइपर जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए जा सकते हैं।
- भारत में सी3 इलेक्ट्रिक कार की शुरूआती प्राइस 13 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है।
सिट्रोएन ने मई में घोषणा करते हुए कहा था कि कंपनी की 2023 तक भारत में एक नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की योजना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह सी3 हैचबैक कार का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा जिसे दिसंबर तक शोकेस किया जा सकता है।
सिट्रोएन सी3 इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शंस
सी3 सिट्रोएन की भारत में उपलब्ध सबसे छोटी और अफोर्डेबल कार है। यह ईवी-रेडी और ग्लोबल मॉड्यूलर सीएमपी प्लेटफार्म के मेड-इन-इंडिया वर्जन पर बेस्ड है। इस प्लेटफार्म के ग्लोबल वर्जन पर स्टेलेन्टिस ग्रुप के दूसरे ब्रांड की ईवी कारें जैसे प्यूजो ई-208 भी बनी है। ई-208 कार में 50 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 362 किलोमीटर (यूरोपियन वर्जन) है। वहीं, इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट 136 पीएस और 260 एनएम है। कंपनी भारत आने वाली इलेक्ट्रिक सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार में भी यही ईवी पावरट्रेन दे सकती है। वहीं, नेक्सन ईवी मैक्स में 40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी बैटरी पैक लगा हुआ है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 437 किलोमीटर है।
कंपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तरह ही इस अपकमिंग कार के साथ भी कई सारे बैटरी साइज़ ऑप्शंस दे सकती है। सी3 इलेक्ट्रिक ईवी में इंडिया सेंट्रिक बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसकी रेंज 300 किलोमीटर के आसपास हो सकती है। इससे इलेक्ट्रिक सी3 कार ज्यादा अफोर्डेबल बनेगी और इसका मुकाबला टाटा टिगॉर ईवी से रहेगा।
मिल सकते हैं ज्यादा एडवांस फीचर्स
रेगुलर सिट्रोएन सी3 के मुकाबले इलेक्ट्रिक सी3 की प्राइस ज्यादा रखी जाएगी। वर्तमान में सिट्रोएन सी3 की कीमत 5.71 लाख रुपए से 8.06 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसे सी3 कार के ज्यादा प्रीमियम वर्जन के तौर पर पोज़िशन किया जा सकता है। इसमें वो सभी बेसिक कम्फर्ट फीचर दिए जा सकते हैं जिसकी कमी रेगुलर सी3 में है। इस अपकमिंग कार में ऑटो एसी, रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
इसकी एक्सटीरियर डिज़ाइन में कई ईवी-सेंट्रिक कॉस्मेटिक बदलाव भी किए जाएंगे।
सिट्रोएन सी3 इलेक्ट्रिक लॉन्च
भारत में इस अपकमिंग कार से दिसंबर 2022 तक पर्दा उठ सकता है, वहीं इसे अप्रैल 2023 तक लॉन्च किया जाएगा।
सिट्रोएन सी3 इलेक्ट्रिक अनुमानित प्राइस
रेगुलर सिट्रोएन सी3 एक अफोर्डेबल कार है, वहीं ऑल-इलेक्ट्रिक सी3 को भी सेगमेंट में इसी तरह पोज़िशन किया जा सकता है। भारत में सी3 इलेक्ट्रिक की शुरूआती प्राइस 13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टिगॉर ईवी, एमजी की अपकमिंग सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक कार और एंट्री लेवल नेक्सन प्राइम से रहेगा।