महिंद्रा एक्सयूवी400 फॉर्मूला ई एडिशन से उठा पर्दा, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास
प्रकाशित: फरवरी 10, 2023 02:39 pm । rachit shad । महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा का कहना है कि एक्सयूवी400 फॉर्मूला एडिशन के लिए एक स्पेशल यूनिफॉर्म तैयार की गई है जो रेसिंग स्ट्रिप्स से प्रेरित है।
- फॉर्मूला ई एक मोटरस्पोर्ट इवेंट है जिसमें ओपन-व्हील्ड इलेक्ट्रिक कारें हिस्सा लेंगी।
- भारत फॉर्मूला ई विश्व चैम्पियनशिप के नौवें सीज़न के एक राउंड की मेजबानी कर रहा है।
- महिंद्रा इस इवेंट में अपनी नई जनरेशन3 रेस कार लेकर आई है।
- इसकी यूनिफॉर्म को महिंद्रा फॉर्मूला ई और महिंद्रा एडवांस डिज़ाइन यूरोप (एमएडीई) द्वारा डिज़ाइन किया गया है।
- महिंद्रा एक्सयूवी400 में दो बैटरी पैक 34.5 केडब्ल्यूएच (375 किलोमीटर) और 39.4 केडब्ल्यूएच (456 किलोमीटर) दिए गए हैं।
- भारत में एक्सयूवी400 की प्राइस 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।
भारत फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप के नौवें सीज़न के चौथे राउंड की मेजबानी कर रहा है। यह चैंपियनशिप हैदराबाद में आयोजित की जा रही है। फ़ॉर्मूला ई ओपन-व्हील इलेक्ट्रिक कारों के लिए एक मोटरस्पोर्ट इवेंट है। इस इवेंट में महिंद्रा ने अपनी एक्सयूवी400 फॉर्मूला एडिशन को नई जेन3 फॉर्मूला ई रेस कार के साथ शोकेस किया है।
कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के फॉर्मूला एडिशन के लिए एक स्पेशल यूनिफॉर्म भी तैयार की गई है जो रेसिंग स्ट्रिप्स से प्रेरित है। इसकी नई रेस कार यूनिफॉर्म को यूके के एक स्टूडियो में महिंद्रा फॉर्मूला ई और महिंद्रा एडवांस डिज़ाइन यूरोप (एमएडीई) द्वारा तैयार किया गया है।
एक्सयूवी400 ईवी की बुकिंग 2023 गणतंत्रता दिवस के दिन शुरू हुई थी। अब तक इस गाड़ी को 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। महिंद्रा का कहना है कि इन ऑर्डर को पूरा करने के लिए इस कार पर वेटिंग पीरियड सात महीने तक रहने की उम्मीद है।
महिंद्रा एक्सयूवी400 में दो बैटरी पैक 34.5 केडब्ल्यूएच और 39.4 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं जिनकी सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 375 किलोमीटर और 456 किलोमीटर है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 150 पीएस की पावर और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह एक फ्रंट-व्हील ड्राइव कार है। इस कार के साथ कई सारे ड्राइव मोड फन, फास्ट और फीयरलैस भी दिए गए हैं।
7.2 किलोवॉट एसी वॉलबॉक्स चार्जर से इस कार की बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट लगते हैं, जबकि 3.3 किलोवॉट चार्जर से इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 13 घंटे का समय लेती है। एक्सयूवी400 कार 50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है जिससे इसकी बैटरी को चार्ज होने में आधा घंटे से भी कम समय लगता है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे 8.3 सेकंड लगते हैं।
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी दो वेरिएंट्स ईसी और ईएल में उपलब्ध है। भारत में इसकी कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और मैक्स से है। इसे हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से एक सेगमेंट नीचे पोज़िशन किया गया है।