• English
    • Login / Register

    स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया की कलर लिस्ट हुई अपडेट, कीमत में भी हुआ बदलाव

    प्रकाशित: मार्च 24, 2025 03:38 pm । सोनूस्कोडा कुशाक

    • 91 Views
    • Write a कमेंट

    स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया को इस महीने की शुरूआत में 2025 मॉडल ईयर अपडेट मिला था, और अब कंपनी ने इन दोनों कार की वेरिएंट वाइज कलर लिस्ट को अपडेट किया है। हालांकि इन दोनों गाड़ी में नए कलर नहीं जोड़े गए हैं, लेकिन अब कुछ कलर ऑप्शनल मिलते हैं, जिनकी कीमत रेगुलर वेरिएंट से 10,000 रुपये ज्यादा है। यहां देखिए दोनों स्कोडा कार के वेरिएंट वाइज कलर ऑप्शन और उनकी प्राइस लिस्ट:

    वेरिएंट वाइज कलर ऑप्शन

    Skoda Kylaq

    वेरिएंट

    स्टैंडर्ड कलर के साथ कीमत

    कलर ऑप्शन

    स्कोडा कुशाक

    स्कोडा स्लाविया

    स्कोडा स्लाविया

    ऑप्शनल कलर*

    क्लासिक

    10.99 लाख रुपये

    10.34 लाख रुपये

    कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, टॉर्नेडो रेड, कार्बन स्टील, डीप ब्लैक

    लावा ब्लू

    ओनिक्स

    13.59 लाख रुपये

    उपलब्ध नहीं

    कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, टॉर्नेडो रेड, कार्बन स्टील

    लावा ब्लू, डीप ब्लैक

    सिग्नेचर

    14.88 लाख रुपये से 15.98 लाख रुपये

    13.59 लाख रुपये से 14.69 लाख रुपये

    कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, टॉर्नेडो रेड, कार्बन स्टील

    लावा ब्लू, डीप ब्लैक, कार्बन स्टील मैट

    स्पोर्टलाइन

    14.91 लाख रुपये से 17.61 लाख रुपये

    13.69 लाख रुपये से 16.39 लाख रुपये

    कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, टॉर्नेडो रेड, कार्बन स्टील

    लावा ब्लू, डीप ब्लैक, कार्बन स्टील मैट, कैंडी व्हाइट डुअल टोन, टॉर्नेडो रेड डुअल टोन, ब्रिलियंट सिल्वर डुअल टोन, लावा ब्लू डुअल टोन

    मोंटे कार्लो

    16.12 लाख रुपये से 18.82 लाख रुपये

    15.34 लाख रुपये से 18.04 लाख रुपये

    कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, टॉर्नेडो रेड, कार्बन स्टील, लावा ब्लू, डीप ब्लैक, कैंडी व्हाइट डुअल टोन, टॉर्नेडो रेड डुअल टोन

    कार्बन स्टील मैट, ब्रिलियंट सिल्वर डुअल टोन, लावा ब्लू डुअल टोन

    प्रेस्टीज

    16.31 लाख रुपये से 19.01 लाख रुपये

    15.54 लाख रुपये से 18.24 लाख रुपये 

    कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, टॉर्नेडो रेड, कार्बन स्टील, लावा ब्लू, डीप ब्लैक, कैंडी व्हाइट डुअल टोन, टॉर्नेडो रेड डुअल टोन

    कार्बन स्टील मैट, ब्रिलियंट सिल्वर डुअल टोन, लावा ब्लू डुअल टोन

    सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    ऑप्शनल कलर की कीमत रेगुलर वेरिएंट से 10,000 रुपये ज्यादा है। स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत पहले समान ही है।

    यह भी पढ़ें: अप्रैल 2025 से इन सभी कंपनियों की कारें हो जाएंगी महंगी, जानिए कितनी बढ़ेगी कीमत

    इंजन

    Skoda Slavia

    स्कोडा कुशाक और स्लाविया दोनों में एक समान इंजन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:

    इंजन

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    पावर

    115 पीएस

    150 पीएस

    टॉर्क

    178 एनएम

    250 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी*

    7-स्पीड डीसीटी^

    *एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    ^डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    कंपेरिजन

    स्कोडा कुशाक का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, एमजी एस्टर और फोक्सवैगन टाइगन से है। वहीं स्कोडा स्लाविया का मुकाबला फोक्सवैगन वर्टस, होंडा सिटी, हुंडई वरना, और मारुति सियाज से है।

    यह भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience