• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस का साउंड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15.52 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: नवंबर 21, 2023 03:25 pm । सोनूफॉक्सवेगन वर्टस

  • 434 Views
  • Write a कमेंट

दोनों कारों के साउंड एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट किए गए हैं

Volkswagen Taigun & Virtus Sound Edition

  • दोनों मॉडल के साउंड एडिशन में सी-पिलर पर स्टीकर और एक सबवुफर दिया गया है।

  • ये लिमिटेड एडिशन इन दोनों कारों के टॉपलाइन वेरिएंट्स पर बेस्ड है।

  • इस वेरिएंट में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (115पीएस/178एनएम), 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दया गया है।

  • इनमें रेगुलर टॉपलाइन वेरिएंट्स वाले फीचर दिए गए हैं जिनमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और 6 एयरबैग शामिल है।

फोक्सवैगन टाइगन और फोक्सवैगन वर्टस का नया स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च हुआ है जिसे साउंड एडिशन नाम से उतारा गया है। यह देश में पहली बार है जब किसी कंपनी ने एक कार का म्यूजिक स्पेसिफिक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन इन दोनों कारों के टॉपलाइन वेरिएंट पर बेस्ड है, जिनकी प्राइस लिस्ट इस प्रकार हैः

ट्रांसमिशन

टाइगन टॉपलाइन

टाइगन साउंड एडिशन

अंतर

वर्टस टॉपलाइन

वर्टस साउंड एडिशन

अंतर

मैनुअल

15.84 लाख रुपये

16.33 लाख रुपये

+49,000

15.22 लाख रुपये

15.52 लाख रुपये

+30,000 रुपये

ऑटामेटिक

17.35 लाख रुपये

17.90 लाख रुपये

+55,000

16.47 लाख रुपये

16.77 लाख रुपये

+30,000 रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है

साउंड एडिशन रेगुलर मॉडल से कितना है अलग?

Volkswagen Taigun Sound Edition Decal

फोक्सवैगगन ने साउंड एडिशन के साथ अब वर्टस और टाइगन के डायनामिक लाइन के टॉप वेरिएंट्स में भी सबवुफर और एम्प्लिफायर शामिल कर दिया है जो पहले केवल टॉप जीटी वेरिएंट्स तक सीमित था। इस अपडेट के अलावा साउंड एडिशन में सी पिलर पर स्पेशल एडिशन स्पेसिफिक बॉडी स्टीकर भी दिए गए हैं।

Volkswagen Taigun Sound Edition Music System

साउंड एडिशन में टॉपलाइन वेरिएंट वाले ही फीचर दिए गए हैं जिनमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 6 एयरबैग, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर शामिल हैं।

केवल एक इंजन में उपलब्ध

Volkswagen Virtus Engine

टाइगन और वर्टस साउंड एडिशन डायनामिक लाइन के टॉप मॉडल पर बेस्ड है और इनमें केवल 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (115पीएस/178एनएम) दिया गया है। इंजन के साथ दोनों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन टाइगन ट्रेल एडिशन Vs हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन : एक्सटीरियर व इंटीरियर कंपेरिजन

रेगुलर फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस में बड़े 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150पीएस/250एनएम) का विकल्प भी रखा गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी की चॉइस मिलती है। हाल ही में फोक्सवैगन ने टाइगन एसयूवी का ट्रेल एडिशन भी लॉन्च किया गया है जिसमें यह ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है।

कंपेरिजन

Volkswagen Virtus & Taigun Sound Editions

साउंड एडिशन का मुकाबला सीधे तौर पर किसी कार से नहीं है। हालांकि फोक्सवैगन वर्टस की टक्कर स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सियाज से है। वहीं फोक्सवैगन टाइगन की टक्कर मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक और किआ सेल्टोस से है।

यह भी देखेंः फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience