• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन टाइगन ट्रेल एडिशन लॉन्च: कीमत 16.30 लाख रुपये से शुरू, केवल ऑनलाइन करवा सकते हैं बुक

प्रकाशित: नवंबर 02, 2023 04:26 pm । सोनूफॉक्सवेगन टाइगन

  • 619 Views
  • Write a कमेंट

यह लिमिटेड एडिशन मॉडल टाइगन एसयूवी के टॉप जीटी वेरिएंट पर बेस्ड है जो केवल 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है

Volkswagen Taigun Trail edition

  • फोक्सवैगन ने टाइगन ट्रेल एडिशन को 2023 की शुरुआत में शोकेस किया था।

  • ट्रेल एडिशन केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 16.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

  • इसके एक्सटीरियर में अपडेट के तौर पर बॉडी स्टीकर, ब्लैक 16-इंच अलॉय व्हील और ट्रेल बैजिंग दी गई है।

  • केबिन में ट्रेल बैजिंग के साथ वेरिएंट स्पेसिफिक ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है।

  • इसमें ड्यूल-कैमरा डैशकैम (नया), 10-इंच टचस्क्रीन और ड्यूल एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • यह 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जिसके साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

फोक्सवैगन टाइगन ट्रेल एडिशन भारत में लॉन्च हो गई है। यह लिमिटेड एडिशन इस एसयूवी कार के टॉप जीटी वेरिएंट पर बेस्ड है, जिसमें पावरफुल इंजन मिलता है। टाइगन के स्पेशल एडिशन मॉडल को केवल ऑनलाइन बुक किया जा सकता है और इसकी डिलीवरी फेस्टिव सीजन में ही शुरू होगी।

प्राइस

टाइगन

टाइगन ट्रेल एडिशन

अंतर

जीटी एमटी- 16.30 लाख रुपये

जीटी एमटी- 16.30 लाख रुपये

कोई अंतर नहीं

ट्रेल एडिशन में क्या कुछ हुए हैं अपडेट?

Volkswagen Taigun Trail edition

टाइगन ट्रेल एडिशन के डिजाइन की बात करें तो इसमें ऑल-ब्लैक ग्रिल दी गई है, जिसके नीचे और ऊपर की तरफ क्रोम स्ट्रिप लगी है। इसके आगे वाले बंपर पर पहले की तरह क्रोम बार और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। इसके अलावा एक्सटीरियर डिजाइन अपडेट में पिछले दरवाजों और फेंडर पर बॉडी स्टीकर, ब्लैक 16-इंच अलॉय व्हील, और फ्रंट फेंडर पर ‘ट्रेल’ बैजिंग शामिल है। इस लिमिटेड एडिशन मॉडल में एक रूफ रेक भी दी गई है, वहीं टेलगेट पर ‘ट्रेल’ बैजिंग मिलती है।

फोक्सवैगन ने टाइगन ट्रेल एडिशन को तीन एक्सटीरियर कलर शेडः कैंडी व्हाइट, रिफ्लैक्स सिल्वर और कार्बन स्टील ग्रे में पेश किया है।

यह भी पढ़ें: 10 लाख रुपये तक की इन 8 कारों के ​हर वेरिएंट में दिए गए हैं 6 एयरबैग,आप भी डालिए एक नजर

केबिन अपडेट

Volkswagen Taigun Trail edition seat

इसके केबिन में वेरिएंट स्पेसिफिक ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है जिस पर ‘ट्रेल’ बैजिंग और लाल पाइपिंग दी गई है। फॉक्सवेगन ने इसमें लिमिटेड एडिशन मॉडल वाला स्पोर्टी फील देने के लिए स्टेनलेस स्टील पेडल भी दिए हैं।

टाइगन ट्रेल एडिशन में इन-बिल्ड एलसीडी डिस्प्ले साथ ड्यूल-कैमरा डैशकैम (नया), 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट और रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

इंजन

इसमें फोक्सवैगन टाइगन जीटी वेरिएंट वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150पीएस की पावर और 250एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

कंपेरिजन

Volkswagen Taigun Trail Edition rear

फोक्सवैगन टाइगन ट्रेल एडिशन के मुकाबले में सीधे तौर पर अभी केवल हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन मौजूद है। वहीं रेगुलर टाइगन एसयूवी का कंपेरिजन स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।

यह भी देखेंः फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience