• English
  • Login / Register

10 लाख रुपये तक की इन 8 कारों के ​हर वेरिएंट में दिए गए हैं 6 एयरबैग्स,आप भी डालिए एक नजर

प्रकाशित: नवंबर 01, 2023 07:22 pm । भानुहुंडई ग्रैंड आई10 निओस

  • 553 Views
  • Write a कमेंट

Cars with six airbags as standard under Rs 10 lakh

नई कार खरीदते वक्त अब सेफ्टी को लोग काफी प्राथमिकता देने लगे हैं और सरकार भी प्रयास कर रही है कि कार मैन्यूफैक्चरर्स अपनी कारों को सेफ बनाने के लिए कम से कम बेसिक स्टैंडर्ड तो फॉलो करें। साल 2022 में 8 लोगों की कैपेसिटी वाली सभी कारों में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिया जाना अनिवार्य होना चाहिए। हालांकि ये नियम प्रभावी रूप से अभी लागू नहीं हुआ है मगर काफी कारमेकर्स ने इस नियम के आने से पहले ही अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है और कई अफोर्डेबल मॉडल्स में ये सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड ​दे दिया गया है। 

नोट: 6 एयरबैग्स में दो फ्रंट (एक डैशबोर्ड के अंदर और स्टीयरिंग व्हील में), दो को ड्राइवर के साइड में और बाकी के दो कर्टेन एयरबैग्स शामिल होते हैं जो रियर पैसेंजर्स के सिर को सेफ्टी देते हैं। 

यदि आप एक ऐस अफोर्डेबल कार ढूंढ रहे हैं जिसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए जा रहे होंं तो हमने यहां 10 लाख रुपये तक के बजट वाली ऐसी ही 8 कारों की एक लिस्ट बनाई है। 

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

Hyundai Grand i10 Nios 6 airbags

बेस वेरिएंट

कीमत

एरा

5.84 लाख रुपये से शुरू


जब से हुंडई ने ये ऐलान किया है कि वो अपनी सभी कारों में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड देगी तब से कंपनी की एंट्री लेवल कार इस फीचर से लैस सबसे अफोर्डेबल कारों की गिनती में नंबर 1 आ गई है। हाल ही में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के बेस वेरिएंट की कीमत 11,000 रुपये का इजाफा किया गया था जो कि इन एक्सट्रा एयरबैग्स की वजह से ही हुआ था। ये अपने सेगमेंट का एकमात्र मॉडल है जिसमें ये फीचर दिया गया है। 

सेफ्टी अपडेट मिलने से पहले इसके टॉप वेरिएंट एस्टा में ही 6 एयरबैग्स दिए जा रहे थे ​और बाकी के वेरिएंट्स में 4 एयरबैग्स दिए गए थे। इस कार में रिवर्सिंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

हुंडई एक्सटर

Hyundai Exter 6 airbags
 

बेस वेरिएंट

कीमत

   

ईएक्स

6 लाख रुपये से शुरू


हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में डुअल डैशकैम यूनिट, ईएससी, हिल-होल्ड असिस्ट और एक रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

हुंडई ऑरा

Hyundai Aura 6 airbags
 

बेस वेरिएंट

कीमत

   

6.44 लाख रुपये से शुरू

ग्रैंड आई10 निओस पर बेस्ड इसके सेडान वर्जन हुंडई ऑरा में भी अब 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दे दिए गए हैं और इसकी शुरूआती कीमत 11,000 तक बढ़ गई है। 2023 में जब ऑरा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया गया था तब इसमें 4 एयरबैग्स दिए जा रहे थे और केवल इसके टॉप वेरिएंट ही 6 एयरबैग्स दिए गए थे। 6 एयरबैग्स के अलावा इसमें रियर पार्किंग कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, हिल-स्टार्ट असिस्ट और ईएससी जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: भारत एनकैप क्रैश टेस्ट 15 दिसंबर से होगा शुरू

हुंडई आई20/आई20 एन लाइन

Hyundai i20 6 airbags

बेस वेरिएंट

कीमत

   

एरा

6.99 लाख रुपये से शुरू

   

एन6 (आई20 एन लाइन)

9.99 लाख रुपये से शुरू


सितंबर 2023 में हुंडई आई20 फेसलिफ्ट को लॉन्च किया गया था जिसमें 3 पॉइन्ट सीटबेल्ट स्टैंडर्ड दी गई थी। इस प्रीमियम हैचबैक में आईएस​ओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, ईएससी, एक रिवर्सिंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इससे पहले हुंडई आई20 एन लाइन के प्री फेसलिफ्ट मॉडल के टॉप वेरिएंट एन 8 में 6 एयरबैग्स दिए जा रहे थे और अब हाल ही में वेन्यू एन लाइन में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: भारत एनकैप क्रैश टेस्ट 15 दिसंबर से होगा शुरू

हुंडई वेन्यू/वेन्यू एन लाइन

Hyundai Venue 6 airbags
 

बेस वेरिएंट

कीमत

   

7.89 लाख रुपये से शुरू

एन6 (वेन्यू एन लाइन)

12.08 लाख रुपये से शुरू

2023 की शुरूआत में हुंडई वेन्यू को 4 एयरबैग्स स्टैंडर्ड देकर अपडेट किया गया था और इसके टॉप वेरिएंट एसएक्स (ऑप्शनल) में 6 एयरबैग्स दिए जा रहे थे। सेफ्टी अपडेट मिलने के बाद से इसकी शुरूआती कीमत 12,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, एक रिवर्सिंग कैमरा और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। 

हुंडई वेन्यू एन लाइन में 6 एयरबैग्स इसे लॉन्च करने के समय से ही स्टैंडर्ड दिए जा रहे हैं। इसका बेस वेरिएंट एन6 काफी फीचर लोडेड है जिसमें पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है मगर इस कार की कीमत ज्यादा है। वेन्यू एन लाइन पहला ऐसा मॉडल है जिसमें फैक्ट्री फिटेड ड्युअल डैशकैम का फीचर दिया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: दिवाली पर खरीदना चाहते हैं नई कार तो इन पांच एसयूवी की मिल सकती है आपको जल्दी डिलीवरी, देखिए पूरी लिस्ट

टाटा नेक्सन

Tata Nexon 6 airbags

बेस वेरिएंट

कीमत

स्मार्ट

8.10 लाख रुपये से शुरू

हाल ही में मिड लाइफ अपडेट के साथ फिर से लॉन्च हुई टाटा नेक्सन में भी 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इस एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। 

इस लिस्ट में और कौनसे अफोर्डेबल मॉडल्स को देखना चाहेंगे आप? कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं। 

सभी कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience