जल्द महिंद्रा एक्सयूवी700 के एंट्री लेवल पेट्रोल वेरिएंट के साथ मिल सकता है ऑटोमेटिक का ऑप्शन
प्रकाशित: फरवरी 13, 2024 05:27 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
-
महिंद्रा एक्सयूवी 700 पांच वेरिएंट: एमएक्स, एएक्स3, एएक्स5, एएक्स7 और एएक्स7एल में उपलब्ध है।
-
बेस पेट्रोल एमएक्स वेरिएंट में टॉप मॉडल वाला 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स दिया जाएगा।
-
इसके नए ऑटोमेटिक वेरिएंट में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।
-
मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले इसकी कीमत 1.6 लाख रुपये ज्यादा रखी जा सकती है।
-
महिंद्रा एक्सयूवी700 के बेस वेरिएंट एमएक्स में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फोर-स्पीकर साउंड सिस्टम और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
महिंद्रा एक्सयूवी 700 के बेस वेरिएंट एमएक्स में पेट्रोल ऑटोमेटिक का ऑप्शन जल्द शामिल किया जा सकता है। इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार के एनसीटी परिवहन विभाग के सामने आए नए डॉक्युमेंट से पता चली है।
पावरट्रेन डिटेल्स
एक्सयूवी700 में ऑटोमेटिक का ऑप्शन फिलहाल बेस से ऊपर वाले एएक्स3 वेरिएंट से मिलता है। ऐसे में यदि इसके बेस वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन जुड़ता है तो इसका 2-पैडल सेटअप ज्यादा अफोर्डेबल बन जाएगा। इस एसयूवी कार के बेस वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (संभावित 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर) का ऑप्शन 2.2-लीटर डीजल इंजन की बजाए 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (200 पीएस/380 एनएम) के साथ दिया जाएगा।
बेस वेरिएंट फीचर
महिंद्रा एक्सयूवी700 के बेस वेरिएंट एमएक्स में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर सीटों के लिए टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और चार-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
संभावित कीमत
महिंद्रा एक्सयूवी700 के बेस वेरिएंट पेट्रोल मैनुअल एमएक्स की कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 1.6 लाख रुपये ज्यादा रखी जा सकती है। भारत में महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमत 13.99 लाख रुपये से 26.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई अल्कज़ार, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी से है। इसके अलावा इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर के 5-सीटर वेरिएंट से भी है।
यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस