बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान 5 मार्च को होगी लॉन्च: फुल चार्ज में 570 किलोमीटर की मिलेगी रेंज, 60 लाख रुपये के करीब होगी कीमत

प्रकाशित: फरवरी 15, 2024 11:40 am । स्तुतिबीवाईडी सील

  • 409 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई आयोनिक5 और किया ईवी6 को देगी टक्कर

BYD Seal

  • बीवाईडी सील ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर बेस्ड है जिस पर मौजूदा बीवाईडी एटो3 को भी तैयार किया गया है।

  • सील अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 82.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह 570 किलोमीटर (डब्ल्यूएलटीपी रेटेड) तक की रेंज तय करती है।

  • इसमें रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) ड्राइवट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं।

  • इस इलेक्ट्रिक कार में 15.6-इंच रोटेशनल टचस्क्रीन, 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • बीवाईडी सील को यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

बीवाईडी सील से भारत में ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान पर्दा उठा था। अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक सेडान कार की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है, भारत में इस गाड़ी को 5 मार्च 2024 को लॉन्च किया जाएगा। सील ई6 एमपीवी और एटो3 एसयूवी के बाद बीवाईडी की भारत में तीसरी कार होगी। बीवाईडी सील में क्या कुछ मिलेगा ख़ास, जानेंगे आगे:

डिजाइन

BYD Seal Profile

बीवाईडी सील में क्लीन एरोडायनामिक डिजाइन दी गई है, साथ ही इसके एक्सटीरियर पर कुछ यूनीक डिजाइन एलिमेंट्स भी मिलते हैं। आगे की तरफ इसमें यू-शेप्ड हेडलाइट क्लस्टर के साथ नीचे की तरफ एलईडी डीआरएल दी गई है, जबकि रियर साइड पर इसमें कनेक्टेड ऑल एलईडी टेललाइटें (डॉट मैट्रिक्स एलईडी पैटर्न के साथ) दी गई है। इसमें फ्रंट और रियर बंपर पर एरोडायनेमिक डिटेलिंग मिलती है जो इसे स्पोर्टी लुक देती है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है जो पीछे की तरफ जाकर मिलती है और इसे फ़ास्टबैक कार जैसा लुक देती है। राइडिंग के लिए इसमें 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स लगे हैं।

यह भी पढ़ें: फेसलिफ्ट स्कोडा ऑक्टाविया से अंतरराष्ट्रीय बाजार में उठा पर्दा, क्या भारत आएगी यह कार?

सेल टू बॉडी (सीटीबी) टेक्नोलॉजी से लैस

बीवाईडी सील में सीटीबी (सेल टू बॉडी) टेक्नोलॉजी दी गई है जिसमें बैटरी पैक को व्हीकल फ्रेम में ही इंटीग्रेटेड किया गया है जिससे इस सेडान कार की हैंडलिंग और ड्राइविंग डायनामिक्स में सुधार होगा। सील इलेक्ट्रिक कार ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर बेस्ड है जिस पर एटो3 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी तैयार किया गया है।

इंटीरियर व फीचर

BYD Seal Interior

बीवाईडी सील के इंटीरियर में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड थीम और स्पोर्टी सीटें दी गई हैं। इसके केबिन की सबसे बड़ा हाइलाइट 15.6-इंच रोटेशनल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो एटो3 और ई6 एमपीवी से भी बड़ा है। इसके अलावा इसमें 12-स्पीकर ऑडियो साउंड सिस्टम भी दिया गया है।

सील अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 8 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीटें और ड्यूल ज़ोन एसी जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं।

इसके अलावा इस गाड़ी में व्हीकल टू लोड (वी2एल) फीचर भी दिया गया है जो एक्सटरनल डिवाइस को चार्ज करने के लिए व्हीकल की स्टोर की गई एनर्जी का इस्तेमाल करता है।

बैटरी पैक, रेंज व चार्जिंग

बीवाईडी सील अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 82.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ दो पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं, जिसकी डिटेल आप यहां देख सकते हैं:

बैटरी पैक 

82.5 केडब्ल्यूएच 

82.5 केडब्ल्यूएच 

ड्राइवट्रेन 

रियर व्हील ड्राइव 

ऑल व्हील ड्राइव 

पावर 

313 पीएस 

530 पीएस 

टॉर्क 

360 एनएम 

670 एनएम 

सर्टिफाइड रेंज

570 किलोमीटर 

520 किलोमीटर 

एसेलेरेशन 0-100 किमी/घंटे 

5.9 सेकंड 

3.8 सेकंड 

इन दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे है। बीवाईडी सील कई चार्जिंग ऑप्शन को सपोर्ट करती है जो इस प्रकार हैं:

चार्जर 

चार्जिंग टाइम 

ड्राइव टाइप 

रियर व्हील ड्राइव 

ऑल व्हील ड्राइव 

11 किलोवाट एसी (0-100 प्रतिशत)

8.6 घंटे 

8.6 घंटे 

150 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग (10-80 प्रतिशत)

37 मिनट 

37 मिनट 

चूंकि इन दोनों वेरिएंट में एक जैसा 82.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, ऐसे में इनका चार्जिंग टाइम भी एक जैसा है।

नोट: यह स्पेसिफिकेशन बीवाईडी सील अंतरराष्ट्रीय मॉडल के है जो भारतीय वर्जन के लिए थोड़े अलग हो सकते हैं।

यूरो एनकैप में मिली 5-स्टार रेटिंग

BYD Seal at Euro NCAP

बीवाईडी सील को 2023 में यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में वयस्क और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिल थी। सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलता है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन चेंज और डिपार्चर असिस्ट और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैंI

संभावित कीमत व मुकाबला

भारत में बीवाईडी सील की कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक5 और किया ईवी6 से रहेगा, जबकि यह बीएमडब्ल्यू आई4 के मुकाबले अफोर्डेबल ऑप्शन होगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीवाईडी सील पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on बीवाईडी सील

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience