• English
  • Login / Register

स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 19.13 लाख रुपये

प्रकाशित: फरवरी 14, 2024 06:29 pm । सोनूस्कोडा स्लाविया

  • 475 Views
  • Write a कमेंट

यह टॉप मॉडल स्टाइल पर बेस्ड है और इसकी केवल 500 यूनिट्स बेची जाएंगी

Skoda Slavia Style Edition launched

  • रेगुलर स्टाइल वेरिएंट के मुकाबले इसकी कीमत 30,000 रुपये ज्यादा है।

  • इसमें केवल 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।

  • इसमें ड्यूल-कैमरा डैशकैम और पडल लैंप्स जैसे नए फीचर शामिल किए गए हैं।

  • एक्सटीरियर और इंटीरियर में ‘एडिशन’ बैजिंग, ब्लैक रूफ और सिल प्लेट पर ‘स्लाविया’ नाम की बैजिंग दी गई है।

  • यह तीन कलरः कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर और टोरांडो रेड में उपलब्ध है।

स्कोडा ने स्लाविया का एक लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया है जिसे स्टाइल एडिशन नाम से पेश किया गया है। यह नया एडिशन स्कोडा स्लाविया के टॉप मॉडल स्टाइल पर बेस्ड है। इसकी कीमत 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है जो रेगुलर स्टाइल वेरिएंट से 30,000 रुपये ज्यादा है। भारत में इसकी केवल 500 यूनिट्स बेची जाएंगी।

स्लाविया स्टाइल एडिशन में क्या है नया?

स्कोडा ने रेगुलर वेरिएंट्स से अलग दिखाने के लिए इसमें ब्लैक बी-पिलर पर ‘एडिशन’ बैजिंग, ब्लैक ओआरवीएम, और ब्लैक रूफ दी है। स्लाविया स्टाइल एडिशन तीन एक्सटीरियर कलरः कैंडी व्हाइट, टोरांडो रेड और ब्रिलियंट सिल्वर में उपलब्ध है।

Skoda Slavia Style Edition launched

केबिन की बात करें तो यहां सिल प्लेट पर ‘स्लाविया’ और स्टीयरिंग व्हील के नीचे वाले पोर्शन पर ‘एडिशन’ नाम की बैजिंग दी गई है। स्लाविया स्टाइल एडिशन में ड्यूल कैमरा डैशकैम और पडल लैंप्स जैसे कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं। इन सब के अलावा इसमें स्लाविया स्टाइल वेरिएंट वाले ही फीचर दिए गए हैं, जिनमें 10-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, सनरूफ और छह एयरबैग शामिल है।

इंजन और ट्रांसमिशन

स्लाविया स्टाइल एडिशन में केवल 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150 पीएस / 250 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन) मिलता है, वहीं रेगुलर वेरिएंट में इस इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलती है।

इस सेडान कार के रेगुलर वेरिएंट्स में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प भी रखा गया है। इस इंजन का पावर आउटपुट 115 पीएस और 178 एनएम है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

यह भी पढ़ें: नई कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान? जानिए पुरानी कार को स्क्रैप कराने पर मिलेंगे क्या फायदे

प्राइस और कंपेरिजन

Skoda Slavia

स्कोडा स्लाविया की कीमत 11.53 लाख रुपये से 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। स्लाविया स्टाइल एडिशन का कंपेरिजन सीधे तौर पर किसी से नहीं है, वहीं रेगुलर स्लाविया का मुकाबला हुंडई वरना, फोक्सवैगन वर्टस, होंडा सिटी और मारुति सियाज से है।

यह भी देखेंः स्कोडा स्लाविया ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience