नई टाटा नेक्सन को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
प्रकाशित: फरवरी 14, 2024 05:52 pm । सोनू । टाटा नेक्सन
- 366 Views
- Write a कमेंट
नेक्सन को फिर से क्रैश टेस्ट में यह सेफ्टी रेटिंग मिली है और ये आज भारत की सबसे सुरक्षित सब-4 मीटर एसयूवी कार है
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को भारत में सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था और ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। नई नेक्सन भारत एनकैप की शुरुआत से पहले ग्लोबल एनकैप द्वारा क्रैश टेस्ट की गई मेड-इन-इंडिया कारों के आखिरी बैच में थी। नेक्सन को क्रैश टेस्ट में फिर से यह सेफ्टी रेटिंग मिली है और इस बार इसका ग्लोबल एनकैप के अपडेट प्रोटोकॉल के अनुरूप टेस्ट हुआ है। यहां देखिए किस मोर्चे पर कितना रहा रहा इसका स्कोरः
वयस्क पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग - 5 स्टार (34 में से 32.22 पॉइंट)
नई नेक्सन में आगे वाले पैसेंजर को ओवरऑल अच्छा प्रोटेक्शन मिला, जबकि फ्रंट ऑफसेट और बेरियर टेस्ट में छाती का प्रोटेक्शन प्राप्त पाया गया। क्रैश टेस्ट में इसके फुटवेल एरिया और बॉडीशेल को स्टेबल बताया गया है और ये वजन ले जाने में सक्षम है।
चुंकि नई नेक्सन में छह एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं, ऐसे में साइड पोल इंपेक्ट टेस्ट में सिर और पेल्विस को अच्छा प्रोटेक्शन मिला, जबकि छाती का प्रोटेक्शन औसत और पेट का प्रोटेक्शन पर्याप्त रहा।
चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग - 5 स्टार (49 में से 44.52 पॉइंट)
कार में 3 साल और 18 महीने के बच्चे की डमी के लिए चाइल्ड सीट को पीछे की तरफ फेस करके इंस्टॉल किया गया था। फ्रंटल इंपेक्ट टेस्ट में दोनों बच्चों के सिर को अच्छा प्रोटेक्शन। साइड इंपेक्ट क्रैश टेस्ट में सीआरएस ने दोनों बच्चों को पूरा प्रोटेक्शन दिया।
इसके अलावा ईएससी की फिटमेंट और इसकी परफॉर्मेंस को भी टेस्ट में सही पाया गया। इसमें फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर भी दिया गया है। इन सभी खूबियों के चलते नई टाटा नेक्सन को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट के नियम काफी कड़े होने के बाद भी अच्छी सेफ्टी रेटिंग मिली है। ग्लोबल एनकैप ने नई नेक्सन में सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और फ्रंट पैसेंजर के लिए डिएक्टिवेशन स्विच देने के लिए सराहना की है।
नेक्सन के साथ आगे क्या?
ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली दो सब-4 मीटर एसयूवी में एक टाटा नेक्सन है। कंपनी इसमें कुछ नए एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर शामिल करके इसकी सेफ्टी को और बेहतर कर सकती है। अब हम यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि नेक्सन ईवी का प्रदर्शन कैसा होगा जब इसका भारत एनकैप द्वारा क्रैश टेस्ट किया जाएगा।
प्राइस और कंपेरिजन
टाटा नेक्सन की कीमत 8.15 लाख रुपये से 15.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से है। इनमें से किसी भी कार को ग्लोबल एनकैप के लेटेस्ट क्रैश टेस्ट नॉर्म्स के अनुसार इतनी सेफ्टी रेटिंग नहीं मिली है।
यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस