होंडा एलिवेट एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: सितंबर 04, 2023 12:52 pm | सोनू
- Write a कमेंट
एलिवेट की कीमत सिटी सेडान से कम है लेकिन इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन नहीं दिया गया है
- एलिवेट की प्राइस रेंज 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- यह चार वेरिएंट्सः एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है।
- इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, छह एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
- इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
होंडा एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी थी जबकि इसकी डिलीवरी जल्द ही मिलने लगेगी।
वेरिएंट वाइज प्राइस
एलिवेट |
एमटी |
सीवीटी |
एसवी |
10.99 लाख रुपये |
- |
वी |
12.11 लाख रुपये |
13.21 लाख रुपये |
वीएक्स |
13.50 लाख रुपये |
14.60 लाख रुपये |
जेडएक्स |
14.90 लाख रुपये |
16 लाख रुपये |
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
एलिवेट के ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत मैनुअल वेरिएंट से 1.1 लाख रुपये ज्यादा रखी गई है।
फीचर
होंडा ने एलिवेट में कई प्रीमियम फीचर दिए हैं जिनमें कुछ हाइलाइट फीचर निम्न हैंः
- फुल एलईडी लाइटिंग
- इलेक्ट्रिक सनरूफ
- 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
- 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
- वायरलेस चार्जिंग
- 8-स्पीकर साउंड सिस्टम
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे कुछ फीचर का अभाव है जो इसके मुकाबले में मौजूद कारों में दिए गए हैं।
सेफ्टी
पैसेंजर सुरक्षा के लिए होंडा एलिवेट में कई सेफ्टी फीचर दिए गए हैं जो कुछ इस प्रकार हैंः
- छह एयरबैग (स्टैंडर्ड)
- लैन-वॉच कैमरा
- आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
- हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी
- एडीएएस (लैन-कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल)
एमजी एस्टर और किआ सेल्टोस के बाद यह तीसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जिसमें रडार और कैमरा-बेस्ड एडीएएस फीचर दिए गए हैं। होंडा ने एलिवेट का इंटरनल क्रैश टेस्ट भी किया है जिससे उम्मीद है कि इसे अच्छी सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है।
इंजन
स्पेसिफिकेशन |
होंडा एलिवेट |
इंजन |
1.5-लीटर पेट्रोल |
पावर |
121पीएस |
टॉर्क |
145एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी / सीवीटी |
माइलेज |
15.31किलोमीटर प्रति लीटर / 16.92किलोमीटर प्रति लीटर |
एलिवेट में होंडा सिटी वाला 1.5-लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121पीएस की पावर और 145एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन नहीं दिया गया है, लेकिन कंपनी 2026 तक एलिवेट का इलेक्ट्रिक वर्जन उतारेगी।
कंपेरिजन
होंडा एलिवेट एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सोनेट, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से है।
यह भी देखेंः होंडा एलिवेट ऑन रोड प्राइस