• English
  • Login / Register

भारत में इस साल अब तक लॉन्च हो चुकी हैं ये कारें

संशोधित: मार्च 31, 2023 12:31 pm | सोनू | बीएमडब्ल्यू एक्स1

  • 391 Views
  • Write a कमेंट

Cars launched in first quarter of 2023

भारत में 2023 की शुरुआत कार लवर्स के लिए काफी अच्छी रही है। इस साल के शुरुआती तीन महीनों में यहां कई नई गाड़ियां लॉन्च हुईं हैं जिनमें लग्जरी परफॉर्मेंस कारों से लेकर इलेक्ट्रिक हैचबैक तक शामिल है।

यहां देखिए 2023 की पहली तिमाही में अब तक लॉन्च हुई सभी कारों की पूरी लिस्टः

मारुति

ग्रैंड विटारा सीएनजी

कीमत 12.85 लाख रुपये से

मारुति ग्रैंड विटारा भारत की पहली एसयूवी कार थी जिसमें सीएनजी किट का ऑप्शन शामिल किया गया। कंपनी ने जनवरी में इसे सीएनजी किट के साथ उतारा था और ये ऑप्शन इसके मिड वेरिएंट डेल्टा और जेटा में दिया गया है। ग्रैंड विटारा सीएनजी में 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 88पीएस की पावर और 121.5एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं स्टैंडर्ड में यह इंजन 103पीएस की पावर और 137एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी मॉडल में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Maruti Grand Vitara and Brezza

ब्रेजा सीएनजी

कीमत 9.14 लाख रुपये से

इस साल मारुति ब्रेजा में भी सीएनजी का ऑप्शन शामिल किया गया है। यह तीन वेरिएंट्स - एलएक्सआई, वीएक्सआई और जेडएक्सआई में उपलब्ध है और इसमें जेडएक्सआई वेरिएंट में ड्यूल-टोन पेंट का ऑप्शन भी दिया गया है। ब्रेजा सीएनजी में रेगुलर मॉडल वाला ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (88पीएस/121.5एनएम), 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ) दिया गया है।

टाटा 

अपडेट हैरियर/सफारी

कीमत 23.62 लाख रुपये/24.46 लाख रुपये से

Updated Tata Harrier
Updated Tata Safari

टाटा ने 2023 ऑटो एक्सपो में हैरियर और सफारी के रेड डार्क एडिशन को शोकेस किया था और अब कंपनी इन्हें भारत में लॉन्च कर चुकी है। कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा इनमें कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं जिनमें बड़ी टचस्क्रीन और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) शामिल है। कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर के चलते यह स्पेशल एडिशन रेगुलर वेरिएंट्स से एक लाख रुपये तक महंगे हैं। दोनों एसयूवी के इंजन को अब बीएस6 2.0 नॉर्म्स पर अपग्रेड कर दिया गया है।

Tata Altroz
Tata Nexon

बीएस6 2.0 अपडेट लाइनअपः सभी टाटा कार अब बीएस6 2.0 नॉर्म्स पर अपडेट हो चुकी हैं, जिसके बाद कपनी की छोटी कारें जैसे टियागो, अल्ट्रोज और पंच अब ज्यादा माइलेज देने लगी हैं। 

हुंडई

Updated Hyundai Alcazar

अपडेट अल्कजार

कीमत 16.75 लाख रुपये

हुंडई नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160पीएस/253एनएम) को सबसे पहले नई वरना में देने जा रही थी लेकिन बाद में कंपनी ने अपना प्लान बदलकर इसे अल्कजार में सबसे पहले दे दिया। इस इंजन को कंपनी ने पुराने 159पीएस 2-लीटर पेट्रोल इंजन की जगह दिया है और इसकी कीमत पहले से 65,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। इस नए इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

Hyundai Grand i10 Nios
Hyundai Aura

फेसलिफ्ट ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा

कीमत 5.69 लाख रुपये और 6.30 लाख रुपये से

जनवरी 2023 में हुंडई ने फेसलिफ्ट ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा को भारत में लॉन्च किया था। इन दोनों कारों के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इनमें कुछ नए फीचर भी शामिल किए गए हैं जिससे इनकी कीमत 33,000 रुपये तक बढ़ गई है। इनमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को देना जारी रखा गया है और 1-लीटर टर्बो इंजन को बंद कर दिया है। इनमें दिए गए इंजन को बीएस6 2.0 और ई20 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया गया है।

Hyundai Ioniq 5

आयोनिक 5

कीमत 44.95 लाख रुपये से

हुंडई की भारत में फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 को ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था। यह भारत में हुंडई की सबसे महंगी कार है और केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है। यहां इसे असेंबल करके बेचा जा रहा है। इसमें 72.6केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 631 किलोमीटर है।

New Hyundai Verna

नई वरना

कीमत 10.90 लाख रुपये से

हुंडई ने इस साल सबसे महत्वपूर्ण लॉन्च नई वरना के  तौर पर किया। यह कॉम्पैक्ट सेडान पहले से ज्यादा बड़ी और ज्यादा स्टाइलिश है। इसमें एडीएएस और हीटेड सीट जैसे कुछ नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। इसमें डीजल इंजन नहीं दिया गया है। यह दो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जिसमें 160पीएस 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन भी शामिल है।

होंडा

New Honda City and City Hybrid

फेसलिफ्ट सिटी और सिटी हाइब्रिड

कीमत 11.49 लाख रुपये से

होंडा ने मार्च महीने में अपनी आईकॉनिक सेडान सिटी को नया अपडेट दिया। कंपनी ने स्टैंडर्ड सिटी और सिटी हाइब्रिड के नए एंट्री लेवल वेरिएंट उतारे हैं। नई वरना की तरह होंडा सिटी में भी डीजल इंजन देना बंद कर दिया गया है। इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग और एडीएएस जैसे कुछ नए फीचर भी शामिल किए गए हैं। 

किया

Kia Carens

अपडेट कैरेंस

कीमत 10.45 लाख रुपये से

कुछ समय पहले हमने एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट जारी की थी जिसमें हमने कहा था कि किया मोटर अपनी पॉपुलर कारों के  पावरट्रेन को अपडेट करने का विचार कर रही है। इसके कुछ समय बाद ही कंपनी ने अपडेट कैरेंस को लॉन्च कर दिया। इसमें पुराने 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह वरना वाला नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी ने इसकी फीचर लिस्ट को भी अपडेट किया है और ये पहले से करीब 50,000 महंगी हो गई है।

एमजी

Facelifted MG Hector
MG Hector Plus

फेसलिफ्ट हेक्टर और हेक्टर प्लस

कीमत 15 लाख रुपये से

2023 ऑटो एक्सपो में एमजी ने फेसलिफ्ट हेक्टर और हेक्टर प्लस एसयूवी को लॉन्च किया। अपडेट एसयूवी में एडीएएस समेत कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं। एमजी की यह दोनों एसयूवी 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है और केवल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

महिंद्रा

Mahindra Thar RWD

थार रियर-व्हील-ड्राइव

कीमत 9.99 लाख रुपये से

इस साल जनवरी में महिंद्रा ने थार के ज्यादा अफोर्डेबल वेरिएंट्स उतारे हैं। इसके अफोर्डेबल वेरिएंट्स में 118पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन, मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। इस कार में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी रखा गया है जिसके साथ केवल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

टोयोटा

2023 Toyota Innova Crysta

अपडेट इनोवा क्रिस्टा

कीमत 19.13 लाख रुपये से

तीसरी जनरेशन इनोवा (इनोवा हाइक्रॉस नाम से) लॉन्च होने के बाद यह कहा गया कि इनोवा क्रिस्टा की फिर से वापसी की जाएगी। फिर मार्च में अपडेट इनोवा क्रिस्टा लॉन्च हुई और यह हाइक्रॉस पेट्रोल वेरिएंट्स से 59,000 रुपये तक महंगी है। इनोवा क्रिस्टा में 150पीएस 2.4-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो अब ई20 और बीएस6 2.0 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया गया है।

Toyota Hyryder CNG

हाइराइडर सीएनजी

कीमत 13.23 लाख रुपये से

मारुति ग्रैंड विटारा पर बेस्ड टोयोटा हाइराइडर में भी इस साल सीएनजी किट का ऑप्शन शामिल किया गया है। इसके सीएनजी वेरिएंट्स रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट से 95,000 रुपये महंगे हैं। इसमें ग्रैंड विटारा वाला ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया हैं

नई लैंड क्रूजर (एलसी300)

कीमत 2.10 करोड़ रुपये से

टोयोटा ने लैंड क्रूजर को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान फिर से भारत में लॉन्च कर दिया है और इसकी प्राइस भी जारी कर दी गई है। यह फ्लैगशिप एसयूवी केवल डीजल इंजन (3.3-लीटर ट्विन-टर्बो वी6) और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध है।

इलेक्ट्रिक कार लॉन्च

Citroen eC3

सिट्रोएन ईसी3

कीमत 11.50 लाख रुपये से

सिट्रोएन ने भारत में अपनी पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार ईसी3 को लॉन्च किया है। यह सी3 हैचबैक का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसमें 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 320 किलोमीटर बताई गई है।

Mahindra XUV400

महिंद्रा एक्सयूवी400

कीमत 15.99 लाख रुपये से

एक्सयूवी400 को भी इसी साल लॉन्च किया गया है। यह एक्सयूवी300 का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शनः 34.5केडब्ल्यूएच (375 किलोमीटर) और 39.4केडब्ल्यूएच (456 किलोमीटर) दिए गए हैं। इसमें एक्सयूवी300 वाले ही फीचर दिए गए हैं। 

लग्जरी कार लॉन्च

New BMW X1
New Audi Q3 Sportback

भारत के लग्जरी कार मार्केट में 2023 के पहले तीन महीनों में 7 कारें अब तक लॉन्च हो चुकी है। इनमें मर्सिडीज-एएमजी ई53 कैब्रियोलेट, नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक और कुछ बीएमडब्ल्यू मॉडलः तीसरी जनरेशन बीएमडब्ल्यू एक्स1, आई7, सातवीं जनरेशन 7 सीरीज और फेसलिफ्ट 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन और एक्स7 शामिल है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू एक्स1 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience