Login or Register for best CarDekho experience
Login

जून में लॉन्च हो सकती हैं ये 7 कारें, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: मई 30, 2022 01:17 pm । स्तुतिमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

जून का महीना कार खरीदारों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। इस महीने में कई नई कारों को शोकेस व लॉन्च किया जाएगा। जून महीने में लॉन्च होने वाली सबसे पॉपुलर कार नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन एसयूवी होगी। अगले महीने लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट में एसयूवी कारें, 10 लाख रुपए से सस्ती एसयूवी और प्रीमियम ईवी शामिल होंगी। यहां देखें जून महीने में कौन-कौनसी कारों को लॉन्च व शोकेस किया जा सकता है :-

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

अनुमानित प्राइस : 10 लाख रुपए से शुरू

इनसे होगा मुकाबला : हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, निसान किक्स, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन

महिंद्रा ने कन्फर्म किया है कि वह स्कॉर्पियो-एन कार को 27 जून को लॉन्च करेगी। नई जनरेशन की स्कॉर्पियो की एक्सटीरियर स्टाइल सामने आ गई है। चूंकि इस गाड़ी को नया जनरेशन अपडेट मिलेगा, ऐसे में इसके लुक्स भी एकदम नए होंगे। नई स्कॉर्पियो-एन में एक्सयूवी 700 और थार वाले 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे। इसका 2.2-लीटर डीजल इंजन अलग-अलग पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसमें दोनों इंजन के साथ ऑप्शनल फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा। भारत में मौजूदा स्कॉर्पियो की बिक्री भी जारी रहेगी, इसे अब स्कॉर्पियो क्लासिक नाम से बेचा जाएगा।

फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू

अनुमानित प्राइस : 7.5 लाख रुपए से शुरू

इनसे होगा मुकाबला : रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300

हुंडई फेसलिफ्ट वेन्यू को भारत में 16 जून को लॉन्च कर सकती है। इस गाड़ी की ऑफलाइन बुकिंग डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है। 2022 हुंडई वेन्यू की एक्सटीरियर स्टाइल 3डी मॉडल के जरिये लीक हो गई है। अनुमान है कि इसके केबिन में अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड लेआउट पर कई हल्के-फुल्के बदलाव किए जा सकते हैं। अपडेटेड विटारा ब्रेज़ा को टक्कर देने वाली इस कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, बड़ा टचस्क्रीन और फुल एलईडी लाइटिंग जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी में मौजूदा मॉडल वाले इंजन मिलने जारी रहेंगे। इसके अलावा इसमें सोनेट वाला डीजल-ऑटोमेटिक ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

नई मारुति विटारा ब्रेज़ा

अनुमानित प्राइस : 8 लाख रुपए से शुरू

इनसे होगा मुकाबला : महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, किआ सोनेट

विटारा ब्रेज़ा भारत की सबसे बेस्ट-सेलिंग एसयूवी कार रही है। इस गाड़ी को जून के आखिर में नया जनरेशन अपडेट दिया जाएगा। हाल ही में इस गाड़ी को बिना कवर से ढके हुए देखा गया था जिसके चलते इसकी एक्सटीरियर स्टाइल भी देखने को मिली थी। इस गाड़ी का इंटीरियर भी पहले से एकदम नया होगा, यह नई बलेनो से इंस्पायर्ड लगता है। इस अपकमिंग कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, पैडल शिफ्टर्स, वायरलैस चार्जिंग और कई एयरबैग जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए जाएंगे। मारुति की इस सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का लेटेस्ट वर्जन दिया जाएगा जिसके साथ नए 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

फोक्सवैगन वर्ट्स

अनुमानित प्राइस : 11.5 लाख रुपए से शुरू

इनसे होगा मुकाबला : हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज़, होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया

फोक्सवैगन अपनी वर्ट्स को भारत में 9 जून को लॉन्च करेगी। भारत में यह गाड़ी वेंटो की जगह लेगी, लेकिन यह गाड़ी वेंटो से ज्यादा बड़ी, प्रीमियम और पावरफुल होगी। इसमें स्लाविया वाले 1.0-लीटर इंजन (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) दिए जाएंगे जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड एटी (1-लीटर) और 7-स्पीड डीएसजी (1.5-लीटर) गियरबॉक्स मिलेंगे। होंडा सिटी को टक्कर देने वाली इस कार में फुल एलईडी लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और छह एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। हम वर्ट्स कार को चलाकर भी देख चुके हैं जिसका फर्स्ट ड्राइव रिव्यू आप यहां पढ़ सकते हैं।

सिट्रोएन सी3

अनुमानित प्राइस : 5.5 लाख रुपए से शुरू

इनसे होगा मुकाबला : टाटा पंच, मारुति स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

सिट्रोएन अपने दूसरे मॉडल सी3 से जून में पर्दा उठाएगी। अनुमान है कि इसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। चुनिंदा डीलरशिप्स ने इस गाड़ी की ऑफलाइन बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। यह क्रॉसओवर कार है जिसकी स्टाइल सी5 एयरक्रॉस से इंस्पायर्ड है। इसके केबिन में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। टाटा पंच के मुकाबले में आने वाली इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।

टोयोटा हाईराइडर हाइब्रिड एसयूवी

अनुमानित प्राइस : 15 लाख रुपए से शुरू

इनसे होगा मुकाबला : हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, फोक्सवैगन टाइगन

क्रेटा को टक्कर देने वाली टोयोटा की इस अपकमिंग कार से जून में पर्दा उठेगा। सूत्रों के अनुसार, इस नई कॉम्पेक्ट एसयूवी कार को हाइराइडर नाम दिया जाएगा। इसमें नई होंडा सिटी ई:एचीवी कार की तरह ही सेल्फ चार्जिंग पावरट्रेन दी जाएगी। यह एक प्रीमियम कार होगी जिसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलेंगे। टोयोटा सबसे पहले कॉम्पेक्ट एसयूवी कार को लॉन्च करेगी, इसके बाद कंपनी मारुति सुजुकी-टोयोटा की पार्टनरशिप के तहत आने वाली कार को उतारेगी। हालांकि, इन दोनों ही एसयूवी कारों में यूनीक स्टाइलिंग मिलेगी। इनकी स्टाइल ग्लैंजा-बलेनो और ब्रेज़ा-अर्बन क्रूज़र के जैसी नहीं होगी।

किआ ईवी6

अनुमानित प्राइस : 65 लाख रुपए से 70 लाख रुपए के बीच

इनसे होगा मुकाबला : हुंडई अयोनिक 5, बीएमडब्ल्यू आई4, वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

किआ जल्द ही ईवी6 कार के साथ प्रीमियम ईवी सेगमेंट में एंट्री लेने वाली है। भारत में इस गाड़ी को 2 जून को लॉन्च किया जाएगा। यह एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार है जिसे इम्पोर्ट करके बेचा जाएगा। कंपनी यहां इसकी केवल 100 यूनिट्स ही उतारेगी। ईवी6 में 77.4 किलोवाट आवर का बैटरी पैक दिया जाएगा। इस बैटरी पैक के साथ यह गाड़ी 528 किलोमीटर तक की रेंज तय करेगी। इस अपकमिंग कार के साथ रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन की चॉइस मिलेगी। रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन में सिंगल मोटर सेटअप मिलेगा, जबकि ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल 12.3-इंच कर्व्ड टचस्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले, हेडअप डिस्प्ले, आठ एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। यूरो/ऑस्ट्रेलियन एनकैप क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी को सेफ्टी के लिहाज से 5-स्टार रेटिंग मिली है। यहां देखें इसका फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

यह भी पढ़ें : हुंडई आई20 vs टाटा अल्ट्रोज: क्रैश टेस्ट रेटिंग कंपेरिजन

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1229 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत