• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन वर्ट्स भारत में 9 जून को होगी लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 12, 2022 06:47 pm । स्तुतिफॉक्सवेगन वर्टस

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

  • फोक्सवैगन की इस अपकमिंग कार की बुकिंग फिलहाल जारी है। 
  • यह कार दो वेरिएंट डायनामिक और परफॉर्मेंस (जीटी) लाइन वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
  • वर्ट्स में छह एयरबैग्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।
  • इसमें 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे। 

फोक्सवैगन वर्ट्स सेडान भारत में 9 जून को लॉन्च होगी। इस गाड़ी की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग फिलहाल जारी है। फोक्सवैगन की इस अपकमिंग कार का मास प्रोडक्शन भी शुरू हो गया है।

फोक्सवैगन वर्ट्स स्कोडा स्लाविया वाले प्लेटफार्म पर बनी होगी और इसमें इसी वाले इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। हालांकि, इन दोनों कारों के एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टाइल दूसरे से एकदम अलग है। यह सेडान कार दो वेरिएंट डायनामिक और परफॉर्मेंस (जीटी) में उपलब्ध होगी।

इस सेडान कार में दो इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर इंजन (115 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) दिए जाएंगे। इसके 1.0-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी, जबकि इसके 1.5-लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) स्टैंडर्ड दिया जाएगा। इसके जीटी लाइन वेरिएंट के साथ 1.5-लीटर टीएसआई-डीएसजी कॉम्बिनेशन भी मिलेगा।

फोक्सवैगन की इस अपकमिंग सेडान कार में एलईडी हेडलैंप्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे, इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 8-इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट और रियर पैकिंग कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

अनुमान है कि फोक्सवैगन वर्ट्स की प्राइस भारत में 10.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज़, होंडा सिटी और स्कोडा स्लाविया से होगा।

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on फॉक्सवेगन वर्टस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience