• English
    • Login / Register

    2025 जीप कंपास और कंपास ईवी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में उठा पर्दा, जानिए इससे जुड़ी पांच खास बातें

    प्रकाशित: मई 07, 2025 03:54 pm । स्तुति

    45 Views
    • Write a कमेंट

    जीप कंपास एसयूवी के भारत में कई सारे स्पेशल एडिशन मॉडल्स लॉन्च किए जा चुके हैं, लेकिन 2021 में आखिरी बार फेसलिफ्ट अपडेट मिलने के बाद इसे नया जनरेशन अपडेट मिलना फिलहाल बाकी है

    तीसरी जनरेशन जीप कंपास के पेट्रोल-हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वर्जन से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठ गया है। 2025 जीप कंपास को यूरोपियन मार्केट के लिए तैयार किया गया है। इसमें अपडेटेड एक्सटीरियर डिजाइन, अपमार्केट इंटीरियर और कई अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। हालांकि, नई जीप कंपास और कंपास ईवी के भारत आने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, अनुमान है कि कंपनी इसे 2026 तक भारत में लॉन्च कर सकती है। 

    2025 जीप कंपास से जुड़ी पांच खास बातों पर डालेंगे एक नजर :- 

    डिजाइन 

    भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सेकंड जनरेशन मॉडल के मुकाबले नई जीप कंपास की डिजाइन को अपडेट किया गया है। यह गाड़ी अब ज्यादा बॉक्सी और दमदार नजर आती है। 

    2025 Jeep Compass Front

    आगे की तरफ इसमें जीप की सिग्नेचर सेवन-स्लेट ग्रिल दी गई है जिसे मॉडिफाई किया गया है और स्लीक लुक के लिए इसे क्लोज किया गया है। इसमें इल्युमिनेशन भी मिलता है। फ्रंट पर इसमें वर्टिकल एलईडी डीआरएल्स के साथ रेक्टेंगुलर एलईडी हेडलाइट दी गई है। वहीं, इसमें बंपर पर चौड़ी ब्लैक क्लैडिंग दी गई है जो इसे दमदार लुक दे रही है। 

    2025 Jeep Compass Wheel

    2025 Jeep Compass Side

    साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो 2025 जीप कंपास में नए 20-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें बॉडी क्लैडिंग भी दी गई है जो व्हील आर्क तक फैली हुई है। इस एसयूवी कार में पुल-टाइप डोर हैंडल्स, ब्लैक-आउट आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम्स) और रूफ रेल्स भी दी गई है। इसमें फ्रंट डोर पर 'कंपास' लेटरिंग भी दी गई है। 

    2025 Jeep Compass Rear

    पीछे की तरफ इसमें टेललाइट को ब्लैकआउट हाउसिंग में पोजिशन किया गया है जिस पर नंबर प्लेट भी मिलती है। इसमें कनेक्टेड टेललाइट के सेंटर पर इल्युमिनेटेड 'जीप' लोगो भी दिया गया है। इसका बंपर ग्रे स्किड प्लेट के साथ अब ज्यादा दमदार लगता है। नई जीप कंपास एसयूवी में 550 लीटर की बूट स्पेस मिलती है जो कि सेकंड जनरेशन मॉडल के मुकाबले 45 लीटर ज्यादा है। 

    इंटीरियर 

    2025 Jeep Compass Interior

    2025 जीप कंपास एसयूवी का इंटीरियर ऑल-ब्लैक कलर केबिन थीम के साथ अब ज्यादा अपमार्केट लगता है। इसमें लेयर्ड डैशबोर्ड दिया गया है जिस पर चौड़े सिल्वर एक्सेंट मिलते हैं। 

    केबिन के अंदर इसमें डैशबोर्ड के सेंटर पर बड़ा 16-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और स्लीक हॉरिजोंटल एसी वेंट्स दिए गए हैं। इसमें सेंटर कंसोल पर रेड रोटरी डायल भी दिए गए हैं। इसमें बड़ा पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है जो इसके डार्क केबिन को हवादार अहसास दिलाएगा। 

    फीचर व सेफ्टी

    2025 Jeep Compass Features

    2025 जीप कंपास कार में इंफोटेनमेंट और सनरूफ के अलावा 10.1-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें डुअल-जोन ऑटो एसी, वेंटिलेटेड सीटें, मेमोरी फंक्शन के साथ 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर भी मिलने जारी रह सकते हैं।  

    नई जीप कंपास में सेफ्टी के लिए लेवल-2 एडीएएस और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। इसमें छह एयरबैग, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर भी मिलने जारी रह सकते हैं। 

    इंजन ऑप्शन  

    2025 जीप कंपास यूरोपियन वर्जन में दो हाइब्रिड और एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन दिया गया है। यहां देखें इसके हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन के स्पेसिफिकेशन :-

    इंजन 

    1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड  

    1.6-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल प्लग इन हाइब्रिड  

    बैटरी 

    0.9 केडब्ल्यूएच 

    21 केडब्ल्यूएच 

    पावर 

    147 पीएस 

    198 पीएस 

    जीप कंपास ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-

    बैटरी पैक 

    73 केडब्ल्यूएच 

    97 केडब्ल्यूएच 

    ड्राइवट्रेन 

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव 

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव 

    ऑल-व्हील-ड्राइव 

    इलेक्ट्रिक मोटर 

    1

    1

    1

    पावर 

    216 पीएस 

    236 पीएस 

    380 पीएस 

    सर्टिफाइड रेंज 

    500 किलोमीटर

    650 किलोमीटर

    कंपास ईवी 160 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है जिसके जरिए इसकी बैटरी 20 से 80 प्रतिशत 30 मिनट में चार्ज हो जाती है। इस गाड़ी के साथ 22 किलोवाट एसी होम चार्जर भी दिया गया है। 

    भारत में कब होगी लॉन्च और किससे होगा इसका मुकाबला

    2025 Jeep Compass Front 3-quarter

    2025 जीप कंपास यूरोपियन मार्केट में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है, इसकी डिलीवरी 2025 की चौथी तिमाही तक शुरू होगी। हालांकि, इस गाड़ी के भारत आने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि कंपनी अपनी नई कंपास एसयूवी को 2026 के आखिर में लॉन्च कर सकती है।  

    यदि ऐसा होता है तो तीसरी जनरेशन कंपास का मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से रहेगा। वर्तमान में भारत में जीप कंपास की कीमत 18.99 लाख रुपये से 32.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। 

    was this article helpful ?

    जीप कंपास पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience