किआ ईवी6 को यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

प्रकाशित: मई 25, 2022 08:16 pm । सोनूकिया ईवी6

  • 4K Views
  • Write a कमेंट

किआ ईवी6 को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।

kia ev6

  • क्रैश टेस्ट में इसका स्कोर व्यस्क पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 90 प्रतिशत और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 86 प्रतिशत रहा।
  • सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजी का स्कोर 87 प्रतिशत रहा।
  • टेस्टेड मॉडल में छह एयरबैग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, स्पीड असिस्टेंस सिस्टम और लैन-कीप असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। 
  • इसमें 77.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा जिसकी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी।
  • यह रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में आएगी।
  • भारत में यह इलेक्ट्रिक कार 2 जून को लॉन्च होगी और इसकी बुकिंग 26 मई से शुरू होगी।

किआ मोटर की जल्द लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कार ईवी6 को यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। भारत में इस कार को 2 जून को लॉन्च किया जाएगा और यहां इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसके इंडियन मॉडल में अंतराष्ट्रीय वर्जन वाले स्पेसिफिकेशन दिए जाएंगे लेकिन इनमें कुछ बदलाव हो सकते हैं।

किआ ईवी6 का व्यस्क पैसेंजर की सुरक्षा के मामले में स्कोर 90 प्रतिशत और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के मामले में 86 प्रतिशत रहा है। पैदल चलने वाले लोगों की सुरक्षा के मामले में इसे 64 प्रतिशत रेटिंग दी गई है जबकि सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजी के लिए इसे 87 प्रतिशत रेटिंग मिली है।

kia ev6

क्रैश टेस्ट हुई ईवी6 में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, स्पीड असिस्टेंस और लैन-कीप असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। फ्रंट से क्रैश टेस्ट में इसके फ्रंट पैसेंजर एरिया को स्टेबल रेटिंग दी गई है। कुल मिलाकर सेफ्टी रेटिंग के सभी जरूरी पैरामिटर पर इसका स्कोर अच्छा रहा है।

किआ ईवी6 को भारत में 2 जून को लॉन्च किया जाएगा। यहां इसकी ऑफिशियल बुकिंग 26 मई से ली जाएगी। यह केवल एक टॉप मॉडल जीटी लाइन में मिलेगी जिसमें दो ड्राइवट्रेन ऑप्शन मिलेंगे।

इस इलेक्ट्रिक किआ क्रोसऑवर कार में 77.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक लगा होगा जिसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा है। यह रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में आएगी। इसके रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन में सिंगल मोटर लगी होगी जबकि ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन में ड्यूल-मोटर सेटअप दिया जाएगा। इसका सिंगल मोटर वेरिएंट 229पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा जबकि ड्यूल-मोटर का पावर आउटपुट 325पीएस/605एनएम होगा।

ईवी6 में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड, हीटेड और पावर्ड फ्रंट सीट, 12.3 इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड्स-अप डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए जाएंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें आठ एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टें सिस्टम) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। एडीएएस फीचर के तहत इसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते है।

भारत में किआ ईवी6 की प्राइस करीब 65 लाख से 70 लाख रुपये हो सकती है। इसका कंपेरिजन हुंडई आयनिक 5 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया ईवी6 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया ईवी6

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience