अब 'स्कॉर्पियो क्लासिक' नाम से बिकेगा महिंद्रा स्कॉर्पियो का मौजूदा मॉडल
प्रकाशित: मई 23, 2022 10:44 am । भानु । महि ंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022
- 494 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन नाम से इस कार के न्यू जनरेशन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। इस दौरान महिंद्रा ने ऐलान किया कि इस कार के मौजूदा जनरेशन मॉडल को 'स्कॉर्पियो क्लासिक' नाम से बेचा जाएगा।
2021 के आखिर में महिंद्रा स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल को कवर के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। माना जा रहा है कि इसके मौजूदा मॉडल को कंपनी फेसलिफ्ट अपडेट देगी। स्पाय शॉट्स के जरिए जानकारी सामने आई कि इसमें अपडेटेड ग्रिल और बंपर दिए जाएंगे। स्कॉर्पियो का मौजूदा मॉडल केवल बेस वेरिएंट एस3+ में ही उपलब्ध हो सकता है क्योंकि पिछले साल स्पॉट किए गए मॉडल में स्टील व्हील्स और बिना पेंट के बॉडी क्लैडिंग नजर आई थी।
इस कार में फ्रेश अपहोल्स्ट्री और कुछ नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें मैनुअल एसी, पावर विंडो, हैलोजन हेडलाइट्स, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे बेसिक फीचर्स मिलना जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ें: केवल आप ही नहीं, आनंद महिंद्रा भी एक्सयूवी700 को घर लाने का कर रहे हैं इंतज़ार
महिंद्रा इसमें मौजूदा मॉडल वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन देना जारी रख सकती है। ये इंजन इसके एस3+ वेरिएंट में 120 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ये इंजन इस कार के टॉप लाइन वेरिएंट्स में 140 पीएस की पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है जो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस पावरफुल वर्जन को नई महिंद्रा क्लासिक में शायद ही पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा की कौनसी एसयूवी पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां
स्कॉर्पियो क्लासिक को लिमिटेड वेरिएंट्स में ही पेश किया जा सकता है। इसे स्कॉर्पियो एन के नीचे पोजिशन किया जाएगा। बता दें कि 27 जून को स्कॉर्पियो एन को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।