किआ ईवी6 की बुकिंग हुई शुरू, 2 जून को होगी लॉन्च
- 3.5K Views
- Write a कमेंट
- किआ ईवी6 भारत में 2 जून को लॉन्च होगी।
- यहां इस गाड़ी की कुछ यूनिट्स ही उतारी जाएंगी। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
- ईवी6 पांच कलर ऑप्शंस: व्हाइट, सिल्वर, रेड, ब्लू और ब्लैक में आएगी।
- इसकी फीचर लिस्ट में दो 12.3-इंच डिस्प्ले और ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल होंगे।
- इसमें 77.4 किलोवाट आवर का बैटरी पैक दिया जाएगा। डब्ल्यूएलटीपी के अनुसार यह गाड़ी 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज देगी।
- भारत में इसकी प्राइस 65 लाख रुपए से 70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
किआ मोटर ने ईवी6 की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। भारत में इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को 2 जून को लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार को 3 लाख रुपए का टोकन अमाउंट देकर कंपनी के चुनिंदा डीलरशिप्स या फिर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। कंपनी यहां ईवी6 कार की कुछ यूनिट्स ही उतारेगी और भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
किआ की इस ईवी में स्पोर्टी एक्सटीरियर स्टाइल दी गई है। यह गाड़ी शार्प रूफलाइन और दमदार व्हील आर्क के साथ आएगी। इस गाड़ी की लंबाई ज्यादा है और इसकी चौड़ाई टाटा सफारी के लगभग बराबर है। इसके व्हीलबेस का साइज़ 2900 मिलीमीटर है जो टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी ज्यादा है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार को पांच कलर ऑप्शंस व्हाइट, सिल्वर, रेड, ब्लू और ब्लैक में पेश किया जाएगा।
ईवी6 का केबिन लेआउट एकदम सिंपल है। इसमें हाइलाइट फीचर के तौर पर ड्यूल 12.3-इंच इंटीग्रेटेड डिस्प्ले दिए गए हैं। इसकी फीचर लिस्ट में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक सनरूफ (पैनोरमिक यूनिट नहीं), वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, और वायरलैस फोन चार्जर शामिल है।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें आठ एयरबैग्स, आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट एनकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार के भारतीय वर्जन में 77.4 किलोवाट आवर का बैटरी पैक दिया जाएगा। डब्ल्यूएलटीपी के अनुसार यह गाड़ी 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज देगी। यह ईवी कार रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शंस में उपलब्ध होगी। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव के साथ सिंगल मोटर सेटअप मिलेगा, जबकि ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी।
यह गाड़ी 350 किलोवाट चार्जर के साथ 18 मिनट में 10 से 80 परसेंट तक चार्ज हो जाएगी। वहीं, 50 किलोवाट चार्जर से 10 से 80 परसेंट तक चार्ज होने में इसे 1 घंटे 13 मिनट का समय लगेगा। जबकि, 25 किलोवाट और 15 किलोवाट चार्जर से इस गाड़ी को चार्ज होने में थोड़ा ज्यादा समय लगेगा। वहीं, घरेलू सॉकेट से यह गाड़ी 0 से 100 परसेंट तक 36 घंटों में चार्ज हो सकेगी।
भारत में ईवी6 की प्राइस 65 लाख रुपए से 70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक5 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से होगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful