एक्सक्लूसिव: हाइराइडर नाम से लॉन्च की जाएगी टोयोटा की नई हाइब्रिड एसयूवी, हुंडई क्रेटा से होगा मुकाबला
प्रकाशित: मई 24, 2022 01:26 pm । भानु
- Write a कमेंट
- डी22 कोडनेम वाली टोयोटा की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूपी को हाइराइडर नाम से किया जाएगा लॉन्च
- ज्यादा फ्यूल इकोनॉमी के लिए मेड इन इंडिया हाइब्रिड पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा इसमें
- समान पावरट्रेन के साथ हाइराइडर पर ही बेस्ड मारुति भी लॉन्च करेगी अपना वर्जन जिसका एक्सटीरियर डिजाइन होगा एकदम अलग
- हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन जैसी एसयूवी कारों से होगा मुकाबला
डी22 कोडनेम के साथ तैयार की जा रही टोयोटा की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी को आखिरकार नाम दे दिया गया है। कुछ सूत्रों के मुताबिक इस एसयूवी को मार्केट में हाइराइडर के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस कार का जून 2022 में डेब्यू हो सकता है।
हाइराइडर की लॉन्च के साथ ही टोयोटा एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रख लेगी। इस एसयूवी को पूरे कवर के साथ काफी बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इस नई एसयूवी में टोयोटा का हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा जिसके जरिए ये एसयूवी फ्यूल एफिशिएंट होने के साथ साथ अच्छा परफॉर्मेंस भी डिलीवर करेगी। ये अपने मुकाबले में मौजूद डीजल और टर्बो पावरट्रेन वाली कारों को कड़ी टक्कर भी देगी।
यह भी पढ़ें: मारुति-टोयोटा की अपकमिंग एसयूवी में मिलेगी यूनीक स्टाइल, जून में उठेगा पर्दा
हाइराइडर को खासतौर पर इंडियन मार्केट के हिसाब से ही तैयार किया जा रहा है और इसी की तरह मारुति भी अपना एक वर्जन भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि दोनों एसयूवी कारों की एक्सटीरियर स्टाइलिंग एकदूसरे से अलग होगी। दोनों काफी प्रीमियम कारें होंगी जिनमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी,360 डिग्री कैमरा,सनरूफ और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स नजर आ सकते हैं।
टोयोटा हाइराइडर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन जैसी एसयूवी कारों से होगा। टोयोटा हाइराइडर की लॉन्चिंग के बाद मारुति भी अपनी एसयूवी को लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़ें : टोयोटा ही तैयार करेगी क्रेटा के मुकाबले में लाई जाने वाली मिड साइज एसयूवी, मारुति को भी करेगी सप्लाय