2025 स्कोडा कोडिएक: अब डीलरशिप पर डिस्प्ले के लिए रखी गई ये एसयूवी कार, डिलीवरी भी हुई शुरू
प्रकाशित: मई 15, 2025 12:58 pm । सोनू
- Write a कमेंट
2025 कोडिएक दो वेरिएंट: बेस मॉडल स्पोर्टलाइन और टॉप मॉडल सिलेक्शन एलएंडके में उपलब्ध है
2025 स्कोडा कोडिएक भारत में कंपनी की सबसे नई एसयूवी कार है जो अब डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। यह दो वेरिएंट: स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन लॉरिन एंड क्लेमेंट (एलएंडके) में उपलब्ध है, और इसकी कीमत 46.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
इस प्रीमियम एसयूवी कार की डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है। हमें हमारे डिलरशिप सोर्स से स्कोडा कोडिएक की कुछ फोटो मिली है। अगर आप कोडिएक के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो यहां आपको इसके बारे में सबकुछ जानकारी मिल जाएगी।
डिजाइन
डिस्प्ले के लिए रखी 2025 स्कोडा कोडिएक का टॉप मॉडल सिलेक्शन एलएंडके ब्लैक मैजिक कलर में है। इसके अलावा इसमें अन्य पांच कलर ऑप्शन: ब्रोन गोल्ड, वेलवेट रेड, रेस ब्लू, मून व्हाइट और ग्रेफाइट ग्रे भी दिए गए हैं।
स्कोडा एसयूवी कार में होरिजोंटल स्टैक्ड हेडलाइट दी गई है जिसे एलईडी फॉग लैंप्स के ऊपर पोजिशन किया गया है। इसमें वर्टिकल क्रोम एलिमेंट्स के साथ इल्लुमिनेटेड बटरफ्लाई ग्रिल भी दी गई है, ये दोनों सिलेक्शन एलएंडके में एक्सलूसिव तौर पर दी गई है। आगे वाले बंपर पर ब्लैक एयर इनटेक चैनल के साथ एक हनीकॉम्ब मैश डिजाइन और सी-शेप्ड इनसर्ट दिए गए हैं।
राइडिंग के लिए इसमें एयरो कवर के साथ 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसे शानदार लुक देते हैं। साइड प्रोफाइल में ब्लैक व्हील आर्क क्लेडिंग, सिल्वर रूफ रेल्स और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर के साथ बॉडी-कलर आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) भी दिए गए हैं। स्पोर्टलाइन वेरिएंट में सी-पिलर पर एक मोटी सिल्वर ट्रिम दी गई है जो इसे स्पोर्टलाइन वेरिएंट से अलग दिखाती है, जबकि स्पोर्टलाइन में ब्लैक फिनिश दी गई है। इनके अलावा आगे वाले फेंडर पर वेरिएंट स्पेसिफिक बैजिंग भी दी गई है।


पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड सी-शेप एलईडी टेल लाइट के साथ बीच में बोल्ड ‘स्कोडा’ ब्रांडिंग, टेलगेट के नीचे बाएं हिस्से पर कोडिएक बैजिंग और दाएं हिस्से पर 4x4 बैजिंग दी गई है। इसमें ब्लैक बंपर के साथ सिल्वर असेंट भी दिया गया है जो इसे रग्ड लुक देता है।
केबिन
स्कोडा कायलाक के दोनों वेरिएंट का केबिन लेआउट एक समान है। हालांकि फर्क सिर्फ इतना है कि स्पोर्टलाइन वेरिएंट में ऑल-ब्लैक केबिन थीम दी गई है, जबकि सिलेक्शन एलएंडके वेरिएंट में ड्यूल-टोन ब्लैक और टेन फिनिश दी गई है, जबकि सीटों पर टेन लेदरेट अपहोल्स्ट्री चढ़ी है। गौर से देखने पर आपको इसमें फिजिकल मल्टी-फंक्शन नोब भी नजर आएगी, जिनसे इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइव मोड और क्लाइमेट सेटिंग कंट्रोल की जा सकती है।
फीचर और सेफ्टी
स्कोडा कोडिएक 2025 मॉडल के दोनों वेरिएंट में 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25-इच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।
अन्य फीचर में एक वायरलेस फोन चार्जर, एक पैनोरमिक सनरूफ, थ्री-जोन ऑटो एसी, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट रो सीटें, हीटिंग और मसाज फंक्शन, और 13-स्पीकर केंटन साउंड सिस्टम शामिल है।
सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, पार्क असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। हालांकि इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 2025 स्कोडा कोडिएक स्पोर्टलाइन फोटो गैलरी: जानिए एसयूवी कार के बेस मॉडल में क्या कुछ मिलेगा खास
इंजन
स्कोडा कोडिएक में एक 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
इंजन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
204 पीएस |
टॉर्क |
320 एनएम |
गियरबॉक्स |
7-स्पीड डीसीटी* |
माइलेज |
14.86 किलोमीटर प्रति लीटर |
ड्राइवट्रेन |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
*डीसीटी - ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन
प्राइस और कंपेरिजन
स्पोर्टलाइन |
46.89 लाख रुपये |
सिलेक्शन एलएंडके |
48.69 लाख रुपये |
कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।
2025 स्कोडा कोडिएक की कीमत 46.89 लाख रुपये से 48.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला एमजी ग्लोस्टर, जीप मेरिडियन, टोयोटा फॉर्च्यूनर और अपकमिंग एमजी मैजेस्टर से है।
यह भी देखें: स्कोडा कोडिएक ऑन रोड प्राइस