2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के पावर आउटपुट की जानकारी आई सामने, 27 जून को होगी लॉन्च
प्रकाशित: मई 25, 2022 06:21 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
- महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन कार में थार और एक्सयूवी 700 वाले 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे। हालांकि, यह इंजन अलग-अलग पावर ट्यूनिंग के साथ आएंगे।
- 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में लगा डीजल इंजन लोअर वेरिएंट में 130 पीएस और टॉप वेरिएंट में 160 पीएस की पावर जनरेट करेगा।
- इस एसयूवी कार का टर्बो पेट्रोल इंजन सभी वेरिएंट में 170 पीएस की पावर देगा।
- इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 4x4 के साथ लो रेंज गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
- भारत में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो 27 जून को लॉन्च होगी। इस गाड़ी की प्राइस 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
हमें 2022 महिंद्रा स्कार्पियो-एन के पावर आउटपुट की एक्सक्लूसिव डिटेल्स मिल गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस एसयूवी कार में थार और एक्सयूवी 700 वाले टर्बो डीजल और टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे। हालांकि, यह इंजन अलग-अलग पावर ट्यूनिंग के साथ आएंगे।
स्पेसिफिकेशन |
स्कॉर्पियो |
थार |
एक्सयूवी700 |
2.2-लीटर डीजल |
130 पीएस /160 पीएस |
130 पीएस |
155 पीएस /185 पीएस |
2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल |
170 पीएस |
150 पीएस |
200 पीएस |
2022 स्कॉर्पियो-एन में दो इंजन ऑप्शन: 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल दिए जाएंगे। इस गाड़ी में लगा डीजल इंजन लोअर वेरिएंट में 130 पीएस और टॉप वेरिएंट में 160 पीएस की पावर जनरेट करेगा। वहीं, मौजूदा स्कॉर्पियो (जो अब स्कॉर्पियो क्लासिक कहलाएगी) दो पावर ट्यूनिंग 120 पीएस (बेस वेरिएंट) और 140 पीएस (बाकी वेरिएंट में) के साथ उपलब्ध है।
नई जनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (170 पीएस) सभी वेरिएंट्स के साथ स्टैंडर्ड मिलेगा। यह इंजन ऑफ-रोडर थार से 20 पीएस और एक्सयूवी 700 से 30 पीएस ज्यादा पावर जनरेट करेगा। इसमें डीजल इंजन (160 पीएस) और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जाएंगे। महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 4x4 ड्राइवट्रेन का भी ऑप्शन मिलेगा।
2022 स्कॉर्पियो-एन के एक्सटीरियर की तस्वीरें भी जारी हो चुकी हैं। मौजूदा स्कॉर्पियो के मुकाबले इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की डिज़ाइन ज्यादा आकर्षित करने वाली है, लेकिन यह गाड़ी अब भी बॉक्सी लेआउट और रग्ड स्टांस के साथ आएगी। इस अपकमिंग एसयूवी कार में 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट का ऑप्शन मिलेगा। इसकी तीसरी रो पर साइड फेसिंग जंप सीट (मौजूदा मॉडल में) की बजाए फ्रंट फेसिंग सीटें मिलेंगी।
फीचर्स की बात करें तो स्कॉर्पियो-एन में फुल एलईडी लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, कई सारे एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा इसमें कई सारे एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे।
भारत में नई स्कॉर्पियो-एन की प्राइस 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला इसी प्राइस में आने वाली हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, निसान किक्स, किआ सेल्टोस और फोक्सवैगन टाइगन जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी कार से होगा।