सिट्रोएन सी3 हैचबैक की प्राइस से जून में उठेगा पर्दा,टाटा पंच से होगा मुकाबला
प्रकाशित: मई 04, 2022 07:20 pm । भानु । सिट्रोएन सी3
- 2.5K Views
- Write a कमेंट
सिट्रोएन अपनी सी3 कार से जून 2022 में पर्दा उठाएगी। सी5 एयरक्रॉस के बाद ये फ्रैंच कारमेकर का देश में दूसरा प्रोडक्ट होगा। ये एक तरह से क्रॉस हैचबैक कार है जिसकी स्टाइलिंग सी5 एयरक्रॉस एसयूवी से इंस्पायर्ड है।
इससे पहले सामने आए स्पाय शॉट्स को देखकर कहा जा सकता है कि ये कार अपनी प्रोडक्शन फॉर्म में आ चुकी है। इससे सितंबर 2021 में पर्दा उठाया गया था। नई सी3 हैचबैक में 10 अलग अलग बॉडी कलर के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं जिनमें मल्टीपल ड्युअल टोन भी शामिल होंगे। इसके एक्सटीरियर में हैवी बॉडी क्लैडिंग,स्पिल्ट हेडलैंप सेटअप और सिट्रोएन की आइकॉनिक ग्रिल भी दी जाएगी।
इसकी स्टाइलिंग काफी रग्ड होगी और केबिन में 10 इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन,एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले और डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी नजर आएंगे।
नई सिट्रोएन सी3 के स्पेसिफिकेशन से अभी पर्दा उठाया जाना बाकी है और इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इस कार में डीजल इंजन नहीं दिया जाएगा और इन इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस मिलेगी।
यह भी पढ़ें:तस्वीरों के जरिए डालिए सिट्रोएन सी3 के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर एक नज़र
नई सिट्रोएन सी3 की प्राइस 5.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा पंच,मारुति इग्निस,स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस जैसी कारों से होगा।