तस्वीरों के जरिए डालिए सिट्रोएन सी3 के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर एक नज़र

प्रकाशित: सितंबर 20, 2021 09:57 am । स्तुतिसिट्रोएन सी3

  • 228 Views
  • Write a कमेंट

सिट्रोएन ने अपनी सब-4 मीटर कार सी3 से हाल ही में पर्दा उठाया है। यह कंपनी की प्रीमियम कार है जिसका मुकाबला सब कॉम्पेक्ट एसयूवीज़, क्रॉसओवर और हैचबैक्स से होगा। भारत आने वाली सिट्रोएन सी3 कार दूसरे मार्केट में उपलब्ध मॉडल से मिलती जुलती नहीं है, लेकिन इसकी डिज़ाइन और स्टाइलिंग इसके जैसी ही है। इस कार को भारत में ही तैयार करके बेचा जाएगा। यह गाड़ी 2022 की पहली तिमाही तक लॉन्च होगी। अब चलिए तस्वीरों के जरिये नज़र डालते हैं इस अपकमिंग कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर पर:-

एक्सटीरियर

फ्रंट

सी3 एसयूवी सी5 एयरक्रॉस कार का छोटा वर्जन लगती है। इसमें फ्रंट पर दी गई टॉप ग्रिल थोड़ी अलग है और इसे शेवरॉन लोगो में ही इंटीग्रेट किया हुआ है। इसकी टॉप लाइन बोनट लाइन पर पतले डेटाइम रनिंग लाइटों को कनेक्ट करती है, वहीं इसकी बॉटम लाइन हैलोजन हेडलैंप की तरफ फैली हुई है। इसमें मेन ग्रिल नीचे की तरफ दी गई है जो आधे से ज्यादा फ्रंट बंपर को कवर करती नज़र आती है। इसमें हेक्सागनल पैटर्न वाली ग्रिल दी गई है जिसके मिडल में क्लेडिंग भी मिलती है जो इसे एकदम दमदार लुक देती नज़र आती है। इस गाड़ी में ग्रिल पर फ्रंट नंबर प्लेट को पोज़िशन किया गया है।

इसके बंपर का निचला हिस्सा फ्रंट स्किड प्लेट पर जाकर मिलता है, इस में बंपर के नीचे की तरफ दोनों साइड पर फॉग लैंप्स को भी पोज़िशन किया गया है। इस ऑरेंज रूफ और व्हाइट ड्यूल-टोन फिनिश वाले मॉडल में फॉग लैंप्स पर भी ऑरेंज फिनिशिंग की गई है जो इस कार को बेहद प्रीमियम लुक देती है।

रियर

सिट्रोएन सी3 कार की रियर साइड पर एसयूवी जैसे ही कर्व मिलते हैं। इसका रियर बंपर काफी ऊंचा है और इसके निचले हिस्से को पूरी तरह से क्लैडिंग से तैयार किया गया है। इस गाड़ी में टेललैंप्स पर सी-शेप्ड एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसके सिंपल रियर को बेहद आकर्षक लुक देते नज़र आते हैं। इसमें टेलगेट पर सी3 और सिट्रॉन बैजिंग के अलावा कंपनी का लोगो भी दिया गया है।

साइड

सिट्रोएन सी3 कार की साइड प्रोफाइल सी5 एयरक्रॉस से मिलती जुलती लगती है। इसमें नीचे की तरफ क्लैडिंग दी गई है और इसके दरवाजों के निचले हिस्से पर भी अतिरिक्त क्लैडिंग मिलती है। इसके फ्रंट डोर क्लैडिंग पर रूफ की कलर के मैचिंग वाले कलर्ड इंसर्ट मिलते हैं। इस कार में दिया गया ब्लैक पिलर और इसका ड्यूल टोन पेंट इसे बेहद प्रीमियम लुक देता नज़र आता है। इसकी साइड प्रोफाइल सी3 एसयूवी के 180 मिलीमीटर ग्राउंड क्लियरेंस को भी हाइलाइट करती है।

व्हील्स

सिट्रोएन सी3 कार में दिए गए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स की स्टाइलिंग सी5 एयरक्रॉस कार में फिट किए गए व्हील्स के जैसी ही लगती है।

इंटीरियर

सिट्रोएन ने इसके डैशबोर्ड पर ऑरेंज कलर्ड पैनल्स और जियोमेट्रिकल डिटेलिंग भी दी है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके केबिन के अंदर थोड़ी बहुत डिटेलिंग ही दी गई है, लेकिन यह जरूर ध्यान रखें कि यह इसका प्री-प्रोडक्शन वर्जन है। इसके फाइनल वर्जन में और भी ज्यादा डिटेलिंग मिल सकती है।

इसके केबिन में ड्राइवर साइड पर रग्ड दिखने वाला स्टीयरिंग व्हील चौड़े स्पोक के साथ दिया गया है जिसके दाएं तरफ कई सारे कंट्रोल्स भी मिलते हैं। इसमें स्टीयरिंग व्हील के सेंटर पर सिट्रोएन बैजिंग दी गई है। इस गाड़ी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।

डैशबोर्ड के सेंटर पर इस गाड़ी में 10-इंच के चौड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को पोज़िशन किया गया है। इस पर ग्लॉसी ब्लैक सराउंड मिलता है। इसका इंफोटेनमेंट एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को भी सपोर्ट करता है। इस गाड़ी में डिस्प्ले हाउसिंग के नीचे की तरफ फोन होल्डर सॉकेट भी दिया गया है।

सिट्रोएन सी3 के डैशबोर्ड के मिडल पर चेन लिंक डिज़ाइन के साथ हॉरिजोंटल लेआउट में दो एसी वेंट्स दिए गए हैं, जिनके दोनों तरफ वर्टिकली पोज़िशन की गई यूनिट मिलती है।

इसके सेंटर कंसोल पर क्लाइमेट कंट्रोल्स को थ्री-डायल लेआउट (सभी क्रोम रिंग के साथ) में पोज़िशन किया गया है। यह फीचर इसके बाकी केबिन के मुकाबले इतना ज्यादा प्रीमियम नहीं लगता है और इसमें ऑटो एसी का फीचर भी नहीं दिया गया है। तस्वीरों में प्रदर्शित मॉडल सी3 का टॉप वेरिएंट नहीं लगता है। इसमें एसी कंट्रोल्स के नीचे की तरफ यूएसबी पोर्ट, 12 वोल्ट पावर सॉकेट और दो स्टोरेज स्पेस भी मिलती है।

कम्फर्ट के लिहाज से सिट्रोएन सी3 की फ्रंट सीटों पर इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट और इसकी साइड पर काफी बोलस्टरिंग दी गई है। वहीं, इसके रियर हेडरेस्ट फिक्स्ड हैं, इसमें मिडल पैसेंजर के लिए कोई भी हेडरेस्ट और थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट नहीं मिलती है।

इसमें रियर पावर विंडो के कंट्रोल्स सेंट्रल कंसोल टनल पर दिए गए हैं। रियर पावर विंडो के कंट्रोल्स को बॉटल/फ़ोन होल्डर के आगे की तरफ पोज़िशन किया गया है।

निष्कर्ष :

मेड-इन-इंडिया सिट्रोएन सी3 कार मौजूदा सब-4 मीटर हैचबैक और एसयूवी कारों के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश और अफोर्डेबल लगती है। चूंकि इसे 2022 की पहली तिमाही तक लॉन्च किया जाएगा, ऐसे में इसके प्रोडक्शन मॉडल में दी जानी फाइनल फीचर लिस्ट का खुलासा होना अभी बाकी है। अनुमान है कि इसके फाइनल वर्जन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, लेकिन इसकी डिज़ाइन में कोई भी चेंजेज देखने को शायद ही मिलेंगे।

इस सब-4 मीटर कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है, लेकिन फिलहाल इसकी बाकी पावरट्रेन डिटेल्स का खुलासा होना बाकी है। इसकी कीमत 5.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, मारुति इग्निस और अपकमिंग टाटा पंच से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience