पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (16 से 20 सितंबर): होंडा एलिवेट, रेनो क्विड, और मारुति वैगनआर समेत कई कार के स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च, 2024 किआ कार्निवल की बुकिंग शुरू और बहुत कुछ
प्रकाशित: सितंबर 23, 2024 04:51 pm । सोनू । किया कार्निवल
- 929 Views
- Write a कमेंट
भारत में फेस्टिवल सीजन के मौके पर पिछले सप्ताह कई कारों के स्पेशल एडिशन लॉन्च हुए। इसके अलावा एमजी ने अपने अपकमिंग प्रीमियम मॉडल्स के लिए नए शोरूम खोलने की घोषणा की। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते पिछले सप्ताह की कार बाजार की खबरों से रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज:
2024 किआ कार्निवल बुकिंग शुरू
2024 किआ कार्निवल की बुकिंग शुरू हो गई है। पहले दिन इसे 1800 से ज्यादा ऑर्डर मिले। भारत में इसे 3 अक्टूबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा।
होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन लॉन्च
भारत में फेस्टिवल सीजन के मौके पर होंडा ने एलिवेट एसयूवी का स्पेशल ‘एपेक्स एडिशन’ लॉन्च किया। यह स्पेशल एडिशन मिड वेरिएंट्स पर बेस्ड है और इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं।
रेनो स्पेशल एडिशन
फेस्टिवल सीजन पर रेनो ने क्विड, काइगर, और ट्राइबर का स्पेशल नाइट एंड ग्रे एडिशन लॉन्च किया।
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस एसयूवी लॉन्च
मर्सिडीज-बेंज ने मेबैक ईक्यूएस 680 के बाद ईक्यूएस एसयूवी को लॉन्च किया। भारत में इसे असेंबल करके बेचा जा रहा है और यह केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है।
हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन लॉन्च
हुंडई ने वेन्यू का एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया, जो इसके टॉप मॉडल्स पर बेस्ड है। वेन्यू स्पेशल एडिशन को चार एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड साथ पेश किया गया है।
न्यू ‘एमजी सिलेक्ट’ डीलरशिप
एमजी मोटर ने ‘एमजी सिलेक्ट’ नाम से अपनी नई शोरूम चेन लॉन्च करने की घोषणा की। इस शोरूम के जरिए एमजी प्रीमियम कार की बिक्री करेगी। पहले फेज में एमजी सिलेक्ट डीलरशिप 12 प्रमुख शहरों में खोली जाएगी, और यहां पर प्लग-इन व हाइब्रिड व्हीकल्स की नई रेंज उपलब्ध होगी।
टाटा पंच फीचर अपडेट
हाल ही में टाटा पंच की फीचर और वेरिएंट लिस्ट को अपडेट किया गया। इसके कुछ वेरिएंट्स में नए फीचर शामिल किए गए हैं।
बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल लॉन्च
पिछले सप्ताह बीएमडब्ल्यू ने एक्सएम लेबल को भारत में लॉन्च किया। बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल की दुनियाभर में 500 यूनिट्स बेची जाएंगी, जबकि भारत में एक्सएम लेवल की केवल एक यूनिट बेची जाएगी।
किआ ईवी9 के स्पेसिफिकेशन से उठा पर्दा
जल्द किआ ईवी9 को भारत में कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर लॉन्च किया जाएगा, लेकिन उससे पहले इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है, जिसमें कार के बैटरी पैक और रेंज की डीटेल्स शामिल है।
बीवाईडी ईमैक्स 7 की लॉन्च डेट कंफर्म
कई टीजर जारी होने के बाद अब आखिरकार बीवाईडी ईमैक्स 7 की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है।
बीएमडब्ल्यू एक्स7 सिग्नेचर एडिशन लॉन्च
2024 फेस्टिव सीजन के मौके पर बीएमडब्ल्यू ने एक्स7 का सिग्नेचर एडिशन लॉन्च किया, जो केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है।
मारुति वैगन आर लिमिटेड एडिशन लॉन्च
मारुति ने वैगन आर का वाल्ट्ज एडिशन लॉन्च किया, जिसे कुछ नए फीचर और कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया गया है। यह लिमिटेड एडिशन वैगनआर कार के सभी वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है।
महिंद्रा थार रॉक्स की पहली कस्टमर यूनिट हुई नीलाम
महिंद्रा थार रॉक्स 5 डोर की पहली कस्टमर यूनिट 1.31 करोड़ रुपये में नीलाम हुई। इस पर VIN 0001 बैजिंग और आनंद महिंद्रा के सिग्नेचर की बैजिंग दी गई है। नीलामी से मिली राशि को नॉन-प्रोफिट ऑर्गनाइजेशन को डोनेट किया जाएगा।
एमजी कॉमेट और जेडएस ईवी
एमजी ने विंडसर ईवी के साथ बैटरी-एज-ए-सर्विस (बीएएएस) प्रोग्राम शुरू किया था। अब एमजी कॉमेट और जेडएस ईवी भी इस प्रोग्राम का हिस्सा बन गई है, जिससे इनकी शुरुआती प्राइस काफी कम हो गई है।