• English
  • Login / Register

2024 किआ कार्निवल से उठा पर्दा: बुकिंग हुई शुरू, 3 अक्टूबर को होगी लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 16, 2024 12:24 pm । भानुकिया कार्निवल

  • 920 Views
  • Write a कमेंट

2024 Kia Carnival unveiled

2024 किआ कार्निवल के ऑफियल लॉन्च से पहले पर्दा उठा दिया गया है। इसे 3 अक्टूबर के दिन लॉन्च किया जाएगा और अब 2 लाख रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन इसकी प्री लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी गई है। इससे पहले इसका जनरेशन 2 मॉडल यहां बिक्री के लिए उपलब्ध था और अब यहां इसका जनरेशन 4 मॉडल लॉन्च किया जाएगा:

पहले से ज्यादा बोल्ड होगा इसका डिजाइन

2024 Kia Carnival gets 18-inch alloy wheels

किआ कार्निवल के इंटरनेशनल मॉडल को साल 2023 में अपडेट किया गया था। इसे किआ की लेटेस्ट डिजाइन लेंग्वेज दी गई है जिसमें क्रोम एम्बिल्शमेंट के साथ प्रॉमिनेंट ग्रिल,वर्टिकल पोजिशन वाली 4 पीस हेडलाइट्स और कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं।

Kia Carnival rear three-fourth

इसके साइड में रियर पावर स्लाइडिंग डोर दिए गए हैं जो​ कि इसके सेकंड जनरेशन मॉडल में भी दिए गए थे। इसके नए मॉडल में 18 इंच के अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है। नई किआ कार्निवल का डायमेंशन इस प्रकार से है:

डायमेंशन 

2024 किआ कार्निवल

लंबाई 

5,155  मिलीमीटर

चौड़ाई 

1,995  मिलीमीटर

उंचाई

1,775  मिलीमीटर

व्हीलबेस

3,090  मिलीमीटर

आलीशान इंटीरियर

Kia Carnival gets 3-row seating option

किआ कार्निवल का इंटीरियर इसके ग्लोबल मॉडल जैसा ही है। इसमें सेकंड रो में कैप्टन सीट के साथ 3 रो लेआउट दिया गया है और थर्ड रो पर बेंच टाइप सीट्स दी गई है। इसमें दो इंटीरियर कलर नेवी ब्लू और टैन एंड ब्राउन की चॉइस दी गई है। 

प्रीमियम फीचर्स और अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इसमें 

Kia Carnival gets dual displays

2024 किआ कार्निवल में एक टचस्क्रीन और दूसरी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 12.3 इंच की डिस्प्ले और 11 इंच का हेड्स् अप डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ लंबार सपोर्ट और 8 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली पैसेंजर सीट दी गई है। इसके अलावा इसमें स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सेकंड रो कैप्टन सीट्स् के साथ वेंटिलेशन,हीटिंग और लैग एक्सटेंशन सपोर्ट दिया गया है। किआ ने नई कार्निवल में 2 सिंगल पेन सनरूफ,3 जोन ऑटोमैटिक एसी,पावर्ड टेलगेट और 12 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम भी दिया है। 

Kia Carnival gets dual sunroof

सेफ्टी के लिए नई कार्निवल में 8 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, ऑल 4 डिस्क ब्रेक और एक टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसे लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम वाले फीचर्स भी दिए गए हैं। 

पावरट्रेन ऑप्शंस

नई किआ कार्निवल में केवल सिंगल पावरट्रेन ऑप्शन ही दिया गया है जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन 

2024 किआ कार्निवल

इंजन

2.2-लीटर डीजल

पावर r

192 पीएस

टॉर्क

441 एनएम

टट्रांसमिशन

8-स्पीड ऑटोमैटिक

ये इंजन इसके जनरेशन 2 मॉडल में भी दिया गया था। इसके इंटरनेशनल वर्जन में 3.5 लीटर वी6 पेट्रोल (287 पीएस/353 एनएम) और 1.6-लीटर पेट्रोल हा​इब्रिड (242 पीएस/367 एनएम) की चॉइस दी गई है। 
 

प्राइस और कंपेरिजन

Kia Carnival connected tail lights

2024 किआ कार्निवल की शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है। इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से ज्यादा प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा, इसके अलावा इसे टोयोटा वेलफायर और लेक्सस एलएम से ज्यादा अफोर्डेबल लग्जरी एमपीवी के तौर पर भी चुन सकेंगे।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया कार्निवल पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
S
suhas
Sep 18, 2024, 12:43:03 PM

Compared to vellfire anything is cheap. But 50 lakhs is too high for Kia.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    D
    dr chiranjeevi manohar
    Sep 17, 2024, 4:23:01 PM

    Overall good.What about it's safety features

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience