अब 4.99 लाख रुपये तक सस्ती हुई एमजी कॉमेट और जेडएस ईवी, दोनों के साथ बैटरी रेंटल प्रोग्राम का मिलेगा फायदा
प्रकाशित: सितंबर 20, 2024 06:34 pm । भानु । एमजी कॉमेट ईवी
- 5.3K Views
- Write a कमेंट
एमजी विंडसर ईवी के साथ इंडस्ट्री में पहली बार 'बैटरी एज ए सर्विस' (बीएएएस) प्रोग्राम को पेश करने के बाद अब एमजी ने ये ऑप्शन अपनी एमजी कॉमेट और एमजी जेडएस ईवी में भी पेश कर दिया है। इससे इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों की शुरूआती कीमत कम हो गई है जो कि इस प्रकार से है:
मॉडल |
पुरानी कीमत (बीएएएस के बिना) |
बीएएएस के साथ नई कीमत |
कीमत में अंतर |
कॉमेट ईवी |
6.99 लाख रुपये |
4.99 लाख रुपये |
2 लाख रुपये |
जेडएस ईवीं |
18.98 लाख रुपये |
13.99 लाख रुपये |
4.99 लाख रुपये |
कॉमेट में 2.5 रुपये प्रति किलोमीटर की कीमत के साथ बीएएएस प्रोग्राम पेश किया गया है। इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एमजी ने इसमें 17.3 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया है जिसकी रेंज 230 किलोमीटर है। कॉमेट ईवी में रियर व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क दिया गया है।
एमजी जेडएस ईवी की बीएएएस प्रोग्राम के तहत 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर रखी गई है। एमजी ने इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन सेटअप में बदलाव नहीं किया गया है। एमजी जेडएस ईवी में 50.3 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ 177 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉक्र देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 461 किलोमीटर है।
तो ये थे कॉमेट और जेडएस ईवी के बीएएएस प्रोग्राम के तहत पेश किए गए मिनिमम बिलिंग अमाउंट। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी ऐलान किया है कि वो बीएएएस प्रोग्राम के साथ दोनों मॉडल्स की खरीद पर तीन की 60 प्रतिशत बायबैक गारंटी भी देगी।
क्या है बीएएएस प्रोग्राम
बीएएएस एक बैटरी रेंटल प्रोग्राम है जिसमें आपके द्वारा बैटरी के इस्तेमाल के हिसाब से ही उसके पैसे लिए जाएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि जब आप कार खरीदेंगे तो आपसे सिर्फ कार के ही पैसे लिए जाएंगे ना कि बैटरी पैक के। बैटरी की कॉस्ट रेंटल फीस के तौर पर वसूली जाएगी जहां हर महीने आपको ईएमआई के तौर पर देनी होगी मगर आपको बैटरी चार्ज करने के अलग से पैसे देने होंगे।