• English
  • Login / Register

बीवाईडी ईमैक्स 7 की बुकिंग हुई शुरू, 8 अक्टूबर को होगी लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 23, 2024 12:52 pm । सोनूबीवाईडी ईमैक्स 7

  • 457 Views
  • Write a कमेंट

भारत में फेसलिफ्ट बीवाईडी ई6 को बीवाईडी ईमैक्स 7 नाम से उतारा जाएगा

BYD eMAX 7 bookings open

  • इच्छुक ग्राहक नजदीकी बीवाईडी डीलरशिप से 51,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर ईमैक्स 7 को बुक करवा सकते हैं।

  • 51,000 रुपये बेनेफिट के अलावा पहले 1000 ग्राहकों को 7 किलोवॉट तक का कॉम्प्लिमेंट्री चार्जर भी दिया जाएगा।

  • इसमें 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

  • इसे 8 अक्टूबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा।

फेसलिफ्ट बीवाईडी ई6 एमपीवी को भारत बीवाईडी ईमैक्स 7 नाम से उतारा जाएगा और यह इलेक्ट्रिक कार 8 अक्टूबर 2024 को लॉन्च होगी। अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एमपीवी कार की बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 51,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर नजदीकी बीवायडी डीलरशिप या बीवाईडी वेबसाइट से बुक करवा सकते हैं।

बीवाईडी ईमैक्स 7 बुकिंग ऑफर

बीवाईडी 8 अक्टूबर 2024 तक नई ईमैक्स 7 को बुक कराने वाले पहले 1000 ग्राहकों को स्पेशल बेनेफिट दे रही है और उन्हें 25 मार्च 2025 तक कार की डिलीवरी मिलेगी। चाइनीज कार कंपनी के अनुसार ये बेनेफिट 51,000 रुपये तक के होंगे, और इसके अलावा बीवाईडी कार की डिलीवरी के दौरान 7 किलावॉट कॉम्प्लिमेंट्री चार्जर भी दिया जाएगा।

बीवाईडी ईमैक्स 7 डिजाइन

BYD eMAX 7 side

बीवाईडी ने भारत आने वाली ईमैक्स 7 से पर्दा नहीं उठाया है, हालांकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह बीवायडी एम6 नाम से बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका डिजाइन भारत में उपलब्ध मौजूदा ई6 जैसा है, लेकिन इसमें अपडेट एलईडी हेडलाइटें, और नई ग्रिल दी गई है जो एटो 3 से इंस्पायर्ड है। इसके अलावा इसमें नए अलॉय व्हील, नए बंपर, और अपडेट एलईडी टेल लाइट सेटअप भी दिया गया है।

बीवाईडी ईमैक्स 7: केबिन और फीचर

बीवाईडी ईमैक्स 7 के इंटीरियर की जानकारी सामने आ चुकी है। बीवाईडी इंडिया ने कुछ समय पहले कंफर्म किया था कि ईमैक्स 7 में 6 सीटिंग लेआउट कॉन्फिगरेशन मिलेगा। हमारा मानना है कि इसमें कुछ अन्य इंटीरियर डिजाइन एलिमेंट्स एम6 से लिए जा सकते हैं, जिनमें ड्यूल-टोन केबिन थीम और अपडेट लेआउट के साथ नया सेंटर कंसोल और नया ड्राइव मोड सिलेक्टर शामिल हो सकता है।

BYD eMAX 7 interior

बीवाईडी ईमैक्स 7 में 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट शामिल हो सकती है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फंक्शन शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: 5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स की पहली यूनिट 1.31 करोड़ रुपये में हुई नीलाम

बीवाईडी ईमैक्स 7: बैटरी पैक, मोटर, और रेंज

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बीवायडी ईमैक्स7 में दो बैटरी पैक: 55.4 केडब्ल्यूएच और 71.8 केडब्ल्यूएच का ऑप्शन दिया गया है, जिनके साथ क्रमश: 163 पीएस और 204 पीएस सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है। भारत आने वाली ईमैक्स के स्पेसिफिकेशन का अभी खुलासा नहीं हुआ है, हालांकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध ईमैक्स 7 की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 530 किलोमीटर तक बताई गई है।

बीवाईडी ईमैक्स 7: प्राइस और कंपेरिजन

BYD eMAX 7 rear

बीवाईडी ईमैक्स 7 की कीमत ई6 से ज्यादा हो सकती है जिसकी कीमत 29.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के इलेक्ट्रिक विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीवाईडी ईमैक्स 7 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on बीवाईडी ईमैक्स 7

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience