• English
  • Login / Register

5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स की पहली यूनिट 1.31 करोड़ रुपये में हुई निलाम

संशोधित: सितंबर 20, 2024 05:19 pm | सोनू | महिंद्रा थार रॉक्स

  • 4.3K Views
  • Write a कमेंट

थार रॉक्स टॉप मॉडल एएक्स7एल 4-व्हील-ड्राइव डीजल ऑटोमैटिक की निलामी की गई थी, जिस पर आनंद महिंद्रा के सिग्नचेर की बैजिंग दी गई है

Mahindra Thar Roxx VIN 0001 Sold At Rs 1.31 Crore

  • थार रॉक्स की निलामी से मिली राशि विजेता की पसंद के अनुसार चार नॉन-प्रोफिट ऑर्गनाइजेशन में से किसी एक को डोनेट की जाएगी।

  • टॉप मॉडल एएक्स7एल डीजल ऑटोमैटिक 4-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की निलामी हुई।

  • इसमें 175पीएस 2.2-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।

  • थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, केवल रियर-व्हील-ड्राइव) है।

महिंद्रा थार रॉक्स की पहली कस्टमर यूनिट की निलामी के लिए 15 सितंबर से 16 सितंबर तक बोली लगी थी, और थार रॉक्स VIN 0001 के लिए सबसे ज्यादा 1.31 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है। इस निलामी से मिली राशि को विजेता की पसंद के अनुसार चार नॉन-प्रोफिट ऑर्गनाइजेशन में से किसी एक को डोनेट किया जाएगा।

बड़ी थार के लिए 3-डोर थार से भी ज्यादा बोली लगी है, 2020 में महिंद्रा थार 3 डोर मॉडल की पहली यूनिट के लिए 1.11 करोड़ रुपये की बोली लगी थी। उस दौरान निलामी से मिली राशि कोविड-19 रिलीफ ऑर्गनाइजेशन को दान की गई थी। 3 डोर थार की निलामी में नई दिल्ली के आकाश मिंडा ने सबसे ज्यादा बोली लगाई थी।

थार रॉक्स VIN 0001 के बारे में खास

महिंद्रा ने थार रॉक्स टॉप मॉडल एएक्स7एल डीजल ऑटोमैटिक को निलामी के लिए रखा था। थार रॉक्स की पहली कस्टमर यूनिट पर VIN 0001 बैजिंग के अलावा आनंद महिंद्रा के सिग्नेचर की बैजिंग भी दी गई है। महिंद्रा ने अभी तक यह जानकारी साझा नहीं की है कि सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले व्यक्ति ने थार रॉक्स के लिए कौनसा कलर पसंद किया है। हालांकि कंपनी ने विनर को सभी कलर: डीप फॉरेस्ट, एवरेस्ट व्हाइट, टैंगो रेड, बेटलशिप ग्रे, नेबुला ब्लू, ब्रंट सिएना, और स्टैल्थ ब्लैक के ऑप्शन दिए थे।

5 Door Mahindra Thar Roxx Interior

महिंद्रा थार रॉक्स टॉप मॉडल में ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, और पैनोरमिक सनरूफ शामिल है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

थार रॉक्स VIN 0001 यूनिट में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा थार रॉक्स

इंजन

2.2-लीटर डीजल

पावर

175 पीएस

टॉर्क

370 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एटी

ड्राइव टाइप

4-व्हील-ड्राइव

महिन्द्रा थार रॉक्स में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। थार रॉक्स के स्पेसिफिकेशन की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:

इंजन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

पावर

162 पीएस (एमटी)/177 पीएस (एटी)

152 पीएस (एमटी)/175 पीएस तक (एटी)

टॉर्क

330 एनएम (एमटी)/380 एनएम (एटी)

330 एनएम (एमटी)/ 370 एनएम तक (एटी)

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/6स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

ड्राइव टाइप

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव/ 4-व्हील-ड्राइव

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका में लॉन्च हुई मेड इन इंडिया महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ: अलग तरह की केबिन थीम दी गई है इसमें, फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं

फंड किया जाएगा डोनेट

Mahindra Thar Roxx VIN0001

महिंद्रा थार रॉक्स की पहली यूनिट की निलामी से मिली राशि को ऑन-प्रोफिट ऑर्गनाइजेशन को डोनेट किया जाएगा। विजेता की पसंद के नॉन-प्रोफिट ऑर्गनाइजेशन को यह राशि डोनेट की जाएगी। विनर और डोनेशन की घोषणा जल्द होगी। इन नॉन-प्रोफिट ऑर्गनाइजेशन के विकल्प दिए गए हैं:

  • नांदी फाउंडेशन (लड़कियों और महिलाओं को सशक्त बनाना)

  • बीएआईएफ डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन (वाटरशेड और ग्रामीण आजीविका विकास)

  • वाटरशेड ऑर्गनाइजेशन ट्रस्ट (इंटीग्रेटेड वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट और एग्रीकल्चर)

  • यूनाइटेड वे मुंबई (सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना)

प्राइस और कंपेरिजन

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। महिंद्रा ने थार रॉक्स 4x4 वेरिएंट्स की प्राइस की अभी घोषणा नहीं हुई है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5 डोर और मारुति जिम्नी से है।

यह भी देखें: महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience