• English
  • Login / Register

किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी के स्पेसिफिकेशन से उठा पर्दा, 3 अक्टूबर को होगी लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 18, 2024 06:29 pm । सोनूकिया ईवी9

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

भारत आने वाली किआ ईवी9 में 99.8 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलेगा और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी

Kia EV9

  • एक्सटीरियर हाइलाइट्स में ग्रिल पर डिजिटल लाइटिंग पेटर्न और स्टार मैप एलईडी डीआरएल शामिल है।

  • केबिन में सिंपल डैशबोर्ड डिजाइन के साथ ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है।

  • फीचर हाइलाइट्स में ड्यूल सनरूफ, रिलेक्सेशन फ्रंट और सेकंड रो सीटें, और लेवल 2 एडीएएस शामिल है।

  • सेकंड रो सीटों के लिए 8 पावर एडजस्टमेंट और मसाज फंक्शन दिया गया है।

  • इसमें ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है जो 384 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

  • यह 350 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी 24 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।

  • इसकी कीमत 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

अपकमिंग किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में 3 अक्टूबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा। ईवी9 ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी, जिस पर किआ ईवी6 और हुंडई आयोनिक 5 भी बेस्ड है। अब भारत आने वाली ईवी9 के साइज, फीचर, बैटरी पैक और रेंज जैसे स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कुछ एक्सक्लूसिव जानकारी हमारे हाथ लगी है, जिनके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

साइज

लंबाई

5,010 मिलीमीटर

चौड़ाई

1,980 मिलीमीटर

ऊंचाई

1,755 मिलीमीटर

व्हीलबेस

3,100 मिलीमीटर

किआ ईवी9 की लंबाई 5 मीटर से ज्यादा है जिससे इसकी ओवरऑल रोड प्रजेंस काफी दमदार नजर आती है। ईवी9 में बॉक्सी और एसयूवी जैसे शेप के साथ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिससे हर कोई एक बार मुड़कर इसे जरूर देखना चाहेगा। इसमें ग्रिल में इंटीग्रेटेड डिजिटल पेटर्न लाइटिंग, और वर्टिकल एलाइन एलईडी डीआरएल हेडलाइट सेटअप दिया गया है जिसे स्टार मैप लाइटिंग नाम दिया गया है।

फीचर लोडेड केबिन

Kia EV9 Interior

किया ईवी9 के केबिन में सिंपल ब्लैक फिनिश डैशबोर्ड डिजाइन दी गई है, जबकि सीटों पर ड्यूल-टोन व्हाइट और ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्र दी गई है। इसमें ट्रिपल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें दो 12.3-इंच यूनिट और एक 5.3 इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले शामिल है। स्क्रीन के नीचे डैशबोर्ड पेनल पर स्टार्ट-स्टॉप, क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेशन सिस्टम और मिडिया व अन्य सेटिंग्स के लिए वर्टिकल हिडन टच-इनपुट कंट्रोल्स दिए गए हैं। ईवी9 की सेकंड रो में मसाज फंक्शन के साथ 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली कैप्टन सीटें दी गई है।

Exclusive: India-spec Kia EV9 Electric SUV Specifications Revealed Ahead Of Launch

इसके अलावा किआ ईवी9 में फर्स्ट और सेकंड रो के लिए इंडिविजुअल सनरूफ, डिजिटल आईआरवीएम (इनसाइड रियर व्यू मिरर), और लेग सपोर्ट के साथ फर्स्ट व सेकंड रो सीट के लिए रिलेक्शन जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए ईवी9 में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत ऑटोमैटिक इमरेंजसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और लेन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 किआ कार्निवल को पहले दिन मिली 1800 से ज्यादा बुकिंग, 3 अक्टूबर को होगी लॉन्च

बैटरी पैक और रेंज

किआ ईवी9 के भारतीय मॉडल में 99.8 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलेगा, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

बैटरी पैक

99.8 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज

500 किलोमीटर से ज्यादा

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

2

ड्राइव टाइप

ऑल-व्हील-ड्राइव

पावर

384 पीएस

टॉर्क

700 एनएम

ईवी 9 इलेक्ट्रिक कार 350 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी महज 24 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है। ईवी9 में वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) फंक्शन भी मिलेगा, जिससे आप कार की बैटरी से अपने एक्सट्रनल डिवाइस को पावर सप्लाई दे सकेंगे।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

किआ ईवी9 की कीमत 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसे बीएमडब्ल्यू आईएक्स और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई एसयूवी से सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर चुना जा सकेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया ईवी9 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया ईवी9

space Image

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience