• English
  • Login / Register

2024 टाटा पंच लॉन्च: वेरिएंट और फीचर लिस्ट हुई अपडेट, कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: सितंबर 17, 2024 05:35 pm । सोनूटाटा पंच

  • 7.2K Views
  • Write a कमेंट

पंच कार में नई 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर दिए गए हैं

2024 Tata Punch variants and features rejigged

  • 2024 टाटा पंच की कीमत 6.13 लाख रुपये से 9.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।

  • इसके नए वेरिएंट प्योर (ओ), एडवेंचर एस, और एडवेंचर प्लस एस पेश किए गए हैं।

  • प्योर रिद्म, अकंप्लिश्ड, अकंप्लिश्ड एस, और क्रिएटिव वेरिएंट्स को बंद कर दिया गया है।

  • एक्सटीरियर डिजाइन में पहले जैसी प्रोजेक्टर हेडलाइटें और 17-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।

  • इसमें पहले वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है।

2024 टाटा पंच भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 6.13 लाख रुपये से 9.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। टाटा ने इसकी वेरिएंट लाइनअप में कुछ नए वेरिएंट्स शामिल किए हैं वहीं कुछ वेरिएंट्स को बंद किया गया है। नई टाटा पंच कार की फीचर लिस्ट को भी अपडेट किया गया है, और इसमें बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन, और वायरलेस फोन जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। हालांकि इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन पहले जैसा है। 2024 टाटा पंच गाड़ी में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगेः

2024 टाटा पंच: क्या नया मिलेगा?

2024 Tata Punch dashboard
2024 Tata Punch gets a front centre armrest

2024 पंच कार में कई अपडेट किए गए हैं। न्यू मॉडल में बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन दी गई है जिसे पहले वाली 7-इंच स्क्रीन से रिप्लेस किया गया है। इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जर, टाइप-सी फास्ट चार्जर, और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नया सेंटर आर्मरेस्ट भी शामिल किया गया है।

2024 Tata Punch gets a rear AC vents

पुरानी पंच में एसी वेंट्स के चारों ओर बॉडी कलर फिनिश दी गई थी जबकि नए मॉडल में सिल्वर टच दिया गया है। इसकी सीटों पर अभी भी फेब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है, हालांकि फेब्रिक के डिजाइन को अपडेट किया गया है।

टाटा पंच की कलर लिस्ट में से ऑरेंज एक्सटीरियर कलर ऑप्शन को हटा दिया गया है।

टाटा पंच कार के वेरिएंट लाइनअप को भी अपडेट किया गया है। इसके वेरिएंट लाइनअप में नए मिड वेरिएंट प्योर (ओ), एडवेंचर एस, और एडवेंचर प्लस एस शामिल किए गए हैं। हालांकि पहले वाले प्योर रिद्म, अकंप्लिश्ड, अकंप्लिश्ड एस, और क्रिएटिव वेरिएंट्स अब नहीं मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: टाटा टियागो, टिगोर, हैरियर और सफारी की कीमत में हुई भारी कटौती, देखिए नई प्राइस लिस्ट

2024 टाटा पंच: अन्य फीचर और सेफ्टी

2024 Tata Punch gets wireless phone charger

नई टाटा पंच गाड़ी में कई काम के फीचर दिए गए हैं। इसके केबिन में 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एयर कंडिशनिंग, और क्रूज कंट्रोल दिया गया है। इसके अलावा ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

2024 Tata Punch interior

पंच की सेफ्टी फीचर लिस्ट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स शामिल है।

2024 टाटा पंच: एक्सटीरियर

2024 Tata Punch

टाटा पंच.ईवी न्यू मॉडल का एक्सटीरियर डिजाइन पहले जैसा ही है। इसमें पहले की तरह हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट, और फॉग लैंप्स दिए गए हैं। इसके लोअर बंपर पर ब्लैक डिजाइन के साथ ट्रिस्टार एलिमेंट्स दिए गए हैं। साइड में चंकी डोर हैंडल्स और पहले वाले 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ हेलोजन टेल लाइट और रियर वाइपर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: अगस्त में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा और महिंद्रा समेत इन टॉप 10 कंपनी ने बेची सबसे ज्यादा कार

2024 टाटा पंच: इंजन और ट्रांसमिशन

टाटा पंच में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। पंच का सीएनजी वर्जन भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, हालांकि इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

2024 टाटा पंच: कंपेरिजन

2024 टाटा पंच का मुकाबला हुंडई एक्सटर, सिट्रोएन सी3 और मारुति इग्निस से है। इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से भी है।

यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience