• English
  • Login / Register

टाटा टियागो, टिगोर, हैरियर और सफारी की कीमत में हुई भारी कटौती, देखिए नई प्राइस लिस्ट

प्रकाशित: सितंबर 09, 2024 05:57 pm । सोनूटाटा टियागो

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

यह प्राइस कटौती और डिस्काउंट अक्टूबर 2024 के आखिर तक मान्य रहेगा

Tata Nexon, Altroz, Tiago, Tigor, Harrier and Safari price cut

फेस्टिवल सीजन के मौके पर टाटा मोटर्स ने अपनी कुछ आईसीई पावर्ड कारों की प्राइस में भारी कटौती की है, इसी के साथ 45,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट से टाटा की कारें ज्यादा सस्ती हो गई है, हालांकि यह फैसला नई टाटा कर्व, टाटा पंच, और टाटा अल्ट्रोज रेसर व टाटा ईवी पर लागू नहीं है। यह स्पेशल प्राइस केवल अक्टूबर 2024 तक खरीदे जाने वाली टाटा कार पर मान्य है। यहां देखिए टाटा आईसीई कारों की अपडेट प्राइस:

टाटा टियागो

Tata Tiago gets projector headlights

टाटा टियागो एंट्री-लेवल हैचबक कार है। यह 6 वेरिएंट्स: एक्सई, एक्सएम, एक्सटी(ओ), एक्सटी, एक्सजेड, और एक्सजेड प्लस में उपलब्ध है। यहां देखिए इसकी नई शुरुआती प्राइस:

मॉडल

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

टाटा टियागो एक्सई

5.65 लाख रुपये

5 लाख रुपये

(-65,000 रुपये)

टियागो बेस मॉडल एक्सई की कीमत 5.65 लाख रुपये से कम होकर अब 5 लाख रुपये हो गई है, इस हिसाब से इसकी प्राइस में 65,000 रुपये की कटौती हुई है। इस प्राइस कटौती का दूसरे वेरिएंट्स पर भी असर पड़ सकता है।

Tata Tiago gets grey coloured fabric seats

टाटा टियागो कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटो एसी, और कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके सीएनजी वर्जन का पावर आउटपुट 73.5 पीएस और 95 एनएम है। दोनों पावरट्रेन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए टियागो में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसे ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

टाटा टिगोर

Tata Tigor Front Left Side

टाटा टिगोर एक सबकॉम्पैक्ट सेडान है, जो चार वेरिएंट्स: एक्सई, एक्सएम, एक्सजेड, और एक्सजेड प्लस में उपलब्ध है। यहां देखिए इनकी शुरुआती प्राइस:

मॉडल

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

टाटा टिगोर एक्सई

6.30 लाख रुपये

6 लाख रुपये

(-30,000 रुपये)

जैसा कि ऊपर टेबल में दिखाई दे रहा है टाटा टिगोर की कीमत में 30,000 रुपये की कटौती हुई है, जिसका असर दूसरे वेरिएंट्स पर भी पड़ सकता है।

Tata Tigor Dashboard

टिगोर कार में ज्यादातर फीचर टियागो वाले दिए गए हैं, हालांकि इसमें 419 लीटर बूट स्पेस मिलता है जबकि टियागो की बूट कैपेसिटी 242 लीटर है। इसके अलावा टियागो में ग्रे फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है जबकि टिगोर में व्हाइट लेदरेट सीटें दी गई है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने खरीदी ब्लैक महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, और भारतीय हॉकी खिलाड़ी पी.आर. श्रीजेश घर लाए टाटा कर्व ईवी

टाटा अल्ट्रोज

Tata Altroz gets halogen-based projector headlights

टाटा अल्ट्रोज एक प्रीमियम हैचबैक कार है। यह 6 वेरिएंट्स: एक्सई, एक्सएम, एक्सएम प्लस, एक्सटी, एक्सजेड, और एक्सजेड प्लस में उपलब्ध है। यहां देखिए अल्ट्रोज बेस मॉडल की नई प्राइस:

मॉडल

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

टाटा अल्ट्रोज एक्सई

6.65 लाख रुपये

6.50 लाख रुपये

(-15,000 रुपये)

टाटा अल्ट्रोज बेस मॉडल पर 15,000 रुपये की बचत की जा सकती है, जबकि अन्य चुनिंदा वेरिएंट्स पर 45,000 रुपये तक क बचत की जा सकती है।

Tata Altroz gets halogen-based projector headlights

इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। अल्ट्रोज में 88 पीएस 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 110 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, और 90 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट का विकल्प भी दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 73.5 पीएस और 103 एनएम है। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (केवल डीसीटी), और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

टाटा हैरियर

2023 Tata Harrier Facelift Front

टाटा हैरियर चार वेरिएंट्स: स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर, और फीयरलेस में उपलब्ध है। यहां देखिए इसकी नई शुरूआती प्राइस:

मॉडल

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

टाटा हैरियर स्मार्ट

14.99 लाख रुपये

14.99 लाख रुपये

अंतर नहीं

टाटा हैरियर बेस मॉडल की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है, जबकि अन्य वेरिएंट्स पर 1.60 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।

2023 Tata Harrier Facelift Cabin

टाटा हैरियर में 12.3-इंच टचस्क्रीन और 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। इसमें 170 पीएस/350 एनएम 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग (6 स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर और सफारी जैसी सुरक्षित एसयूवी कार के लिए टाटा मोटर्स को मिला ग्लोबल एनकैप सेफर चॉइस अवॉर्ड

टाटा सफारी

Tata Safari Front Left Side

टाटा सफारी एक थ्री-रो एसयूवी कार है जो टाटा हैरियर पर बेस्ड है। यह चार वेरिएंट्स: स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर, और अकंप्लिश्ड में उपलब्ध है। यहां देखिए टाटा सफारी की नई शुरुआती प्राइस:

मॉडल

नई प्राइस

पुरानी प्राइस

अंतर

टाटा सफारी स्मार्ट

15.49 लाख रुपये

15.49 लाख रुपये

अंतर नहीं

टाटा सफारी बेस मॉडल की कीमत पहले जितनी है, जबकि अन्य वेरिएंट्स पर 1.80 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।

Tata Safari Dashboard

सफारी में टाटा हैरियर वाले फीचर और इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, लेकिन इसमें कुछ यूनीक फीचर भी मिलते हैं जिनमें जेस्चर इनेबल पावर्ड टेलगेट, वेंटिलेटेड फ्रंट और सेकंड रो सीटें (6 सीटर वर्जन में) और बोस मोड फीचर के साथ 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट जैसे फीचर शामिल है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

कंपेरिजन

टाटा टियागो का मुकाबला मारुति सेलेरियो, मारुति वैगनआर, और सिट्रोएन सी3 से है। टाटा टिगोर की टक्कर मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा, और होंडा अमेज से है। वहीं प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज की टक्कर हुंडई आई20, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से है।

मिड-साइज एसयूवी कैटेगरी में टाटा हैरियर का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी हेक्टर, जीप कंपास, और हुंडई क्रेटाकिआ सेल्टोस टॉप मॉडल्स से है। इसी प्रकार टाटा सफारी का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्काजार, और महिंद्रा एक्सयूवी700 से है।

यह भी देखें: टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा टियागो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience