बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने खरीदी ब्लैक महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, और भारतीय हॉकी खिलाड़ी पी.आर. श्रीजेश घर लाए टाटा कर्व ईवी
प्रकाशित: सितंबर 07, 2024 11:03 am । सोनू । टाटा कर्व ईवी
- 3.2K Views
- Write a कमेंट
जॉन अब्राहम ने अपने पिता को गिफ्ट देने के लिए महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ खरीदी है, जबकि पी.आर श्रीजेश ने टाटा कर्व ईवी की डिलीवरी ली है
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और भारतीय हॉकी प्लेयर पी.आर. श्रीजेश ने नई कार खरीदी है। जॉन अब्राहम ने महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ खरीदी है, जबकि स्पोर्ट्स प्लेयर टाटा कर्व ईवी को घर लाए हैं। इन फेमस हस्तियों द्वारा खरीदी गई कार में क्या कुछ है खास, जोनेंगे आगे:
जॉप अब्राहम: ब्लैक महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ
जॉन अब्राहम ने महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ अपने पिता को जन्मदिन का उपहार देने के लिए खरीदी है। जॉन अब्राहम की कार स्टैल्थ ब्लैक कलर में है, जिसकी खूबियों के बारे में जानेंगे आगे:
एक्सयूवी 3एक्सओ 5 सीटर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार है, जिसकी कीमत 7.49 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। यह कुल 25 वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
धूम फिल्म अभिनेता द्वारा खरीदी गई महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 130 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस ब्लैक एसयूवी कार में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, 17-इंच अलॉय व्हील, और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइटें दी गई है।
वीडियो में दिखाई दे रही एक्सयूवी 3एक्सओ में 10.25-इंच टचसक्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, रियर वेंट्स के साथ ड्यूल जोन एसी नजर आ रही है, जिससे हमें लगता है कि जॉन अब्राहम ने टॉप मॉडल एएक्स7एल खरीदा है। महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ टॉप मॉडल में 6 एयरबैग, 360 डिग्री और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।
इसके अलावा एक्सयूवी 3एक्सओ में दो अन्य इंजन: 110 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक के साथ), और 117 पीएस 1.5-लीटर डीजल (6-स्पीड एमटी और एएमटी के साथ) का विकल्प भी मिलता है।
पी.आर. श्रीजेश: टाटा कर्व ईवी
हाल ही में टाटा कर्व ईवी की डिलीवरी शुरू हुई है और टाटा मोटर्स ने पहले कुछ मॉडल्स में से एक पूर्व भारतीय हॉकी गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश को डिलीवरी की है। पी.आर. श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को कांस्य पदक जीताने में गोलकीपर के तौर पर अहम भूमिका निभाई थी। इस टाटा इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगे:
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
वीडियो में दिख रही टाटा कर्व ईवी में फुल एलईडी लाइटिंग सेटअप, पैनोरमिक सनरूफ और जेस्चर कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट दिया गया है। इसके केबिन में ड्यूल स्क्रीन सेटअप दिखाई दे रहा है। इससे हमें लगता है कि ये कर्व.ईवी का टॉप मॉडल एम्पावर्ड प्लस ए है।
चूंकि यह टाटा कर्व.ईवी का एम्पावर्ड प्लस ए वेरिएंट है, ऐसे में इसमें 55 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 585 किलोमीटर तक है। इसके अलावा कर्व ईवी का एक छोटा 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन भी उपलब्ध है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 502 किलोमीटर है।
फीचर्स की बात करें तो टॉप मॉडल एम्पावर्ड प्लस ए में 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
कंपेरिजन
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का मुकाबला रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, मारुति सुजुकी ब्रेजा, और टाटा नेक्सन जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से है। जल्द ही इसकी टक्कर में स्कोडा कायलाक की भी एंट्री होने वाली है।
टाटा कर्व ईवी का सीधा मुकाबला एमजी जेडएस ईवी से है। इसके अलावा इसे बीवाईडी एटो 3, हुंडई आयोनिक 5, और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखें: टाटा कर्व ईवी ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful