• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल लॉन्च: ये है अब तक की सबसे पावरफुल बीएमडब्ल्यू एम कार, कीमत 3.15 करोड़ रुपये

संशोधित: सितंबर 17, 2024 08:01 pm | सोनू | बीएमडब्ल्यू एक्सएम

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

एक्सएम लेबल अब तक की सबसे पावरफुल बीएमडब्ल्यू एम कार है, जो 748 पीएस की पावर और 1000 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है

BMW XM Label

  • इसे बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल फ्रोजन कार्बन ब्लैक मैटेलिक एक्सटीरियर कलर में पेश किया गया है।

  • इसकी ग्रिल, अलॉय व्हील, और रियर डिफ्यूजर पर रेड हाइलाइट्स दिए गए हैं।

  • केबिन में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड के साथ चारों ओर रेड इनसर्ट दिया गया है।

  • फीचर हाइलाइट में कर्व्ड डिस्प्ले सेटअप, और 20-स्पीकर बॉअर एंड विल्किंस साउंड सिस्टम शामिल है।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और पार्क असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें 4.4-लीटर वी8 टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ प्लग-इन हाइब्रिड सेटअप दिया गया है।

  • इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

  • इसकी कीमत रेगुलर बीएमडब्ल्यू एक्सएम से 55 लाख रुपये ज्यादा है।

बीएमडब्ल्यू ने एक्सएम लेबल को भारत में लॉन्च किया है और ये बीएमडब्ल्यू के एम डिविजन की अब तक की सबसे पावरफुल कार है। इसकी कीमत 3.15 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। बीएमडब्ल्यू दुनियाभर में एक्सएम लेबल की केवल 500 यूनिट बेचेगी, भारत में एक्सएम लेबल और भी खास है क्योंकि यहां पर इसकी केवल एक ही यूनिट बेची जाएगी। एक्सएम लेबल की कीमत भारत में उपलब्ध रेगुलर एक्सएम से 55 लाख रुपये ज्यादा है।

कैसा है इसका लुक?

BMW XM Label Side

बीएमडब्ल्यू ने एक्सएम के इस वर्जन के डिजाइन में कोई बड़े बदलाव नहीं किए हैं, हालांकि रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ रेड हाइलाइट्स दिए गए हैं। आगे की तरफ किडनी ग्रिल दी गई है, जिसके चारों ओर रेड असेंट दिए गए हैं, जबकि शोल्डर और विंडोलाइन पर भी रेड टच दिया गया है।

BMW XM Label Rear

एक्सएम लेबल में 22-इंच एम-स्पेसिफिक अलॉय व्हील के साथ स्पोक पर रेड हाइलाइट्स और रेड ब्रेक क्लिपर दिए गए हैं। पीछे की तरफ डिफ्यूजर को रेड फिनिश दी गई है, जबकि कार के चारों ओर दी गई बैजिंग पर रेड इन मिलती है। एक्सएम लेबल बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल फ्रोजन कार्बन ब्लैक मैटेलिक कलर में है, जिसे अग्रेसिव लुक देने के लिए रेड एलिमेंट्स दिए गए हैं।

केबिन में रेड हाइलाइट्स

BMW XM Label Interior

बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल के केबिन में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड के साथ केबिन में चारों तरफ रेड इनसर्ट दिए गए हैं, जिनमें एसी वेंट्स और डोर शामिल है। इसकी सीटों पर ड्यूल-टोन ब्लैक और रेड लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है जो केबिन को स्पोर्टी फील देती है। इसके अलावा ‘एक्सएम’ बैजिंग के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे सेंट्रल एसी वेंट्स पर ‘1/500’ ब्रांडिंग भी दी गई है। डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर भी कार्बन फाइबर इनसर्ट दिया गया है।

एक्सएम लेबल की फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें कर्व्ड डिस्प्ले सेटअप (14.9-इंच टचस्क्रीन, और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), 1475वॉट 20-स्पीकर बॉअर एंड विल्किंस सराउंड साउंड सिस्टम, और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर शामिल है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, 1.41 करोड़ रुपये रखी गई कीमत

अब तक की सबसे पावरफुल एम कार

बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल में 4.4-लीटर वी8 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ एक प्लग-इन हाइब्रिड सेटअप मिलता है। इसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

4.4-लीटर वी8 टर्बो-पेट्रोल

पावर/टॉर्क (संयुक्त)

748 पीएस/1,000 एनएम

पावर/टॉर्क  (इंजन)

585 पीएस/720 एनएम

इलेक्ट्रिक मोटर आउटपुट

197 पीएस/280 एनएम

प्लग-इन हाइब्रिड बैटरी पैक

25.7 केडब्ल्यूएच

ड्राइव टाइप

ऑल-व्हील-ड्राइव

ट्रांसमिशन

8-स्पीड एटी

एसेलरेशन 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे

3.8 सेकंड

एक्सएम लेबल को प्योर ईवी मोड पर भी ड्राइव किया जा सकता है, और प्योर ईवी मोड में इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 76 से 82 किलोमीटर है। बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल की इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है, जिसे ऑप्शनल बीएमडब्ल्यू एम ड्राइवर पैकेज के साथ 290 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाया जा सकता है।

डायनामिक्स में सुधार

एक्सएम लेबल में बीएमडब्ल्यू का अडेप्टिव एम सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है, जो सड़क की कंडिशन के हिसाब से स्पोर्टीनेस और कंफर्ट दोनों को व्यवस्थित रखने के लिए एक्टिव रोल स्टेबिलाइजेशन के साथ तालमेल बैठाता है। इससे सभी पहियों का इंडिविजुअल डंपिंग फोर्स एडस्ट होता है।

कंपेरिजन

भारत में रेगुलर बीएमडब्ल्यू एक्सएम का मुकाबला लैम्बॉर्गिनी यूरूस, ऑडी आरएस क्यू8 और एस्टन मार्टिन डीबीएक्स से है।

यह भी देखें: बीएमडब्ल्यू एक्सएम ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू एक्सएम पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience