Calculate your Loan EMI for एक्सएम
- कुल लोन अमाउंटRs.0
- भुगतान योग्य राशिRs.0
एक्सएम के अन्य विकल्पों की ईएमआई चेक करें

बीएमडब्ल्यू एक्सएम यूज़र रिव्यू
- All (100)
- Comfort (42)
- Engine (35)
- Performance (35)
- Power (32)
- Interior (30)
- Mileage (29)
- Experience (25)
- More ...
- नई
- उपयोगी
- Best Car And Best FeelingAmaizing the best car and safety butiful I really like it when I say it feels good to drive. Nighal can also drive it. This is good. I love this car.और देखें
- The Experience Of This Car Is Full Of Features.The experience of this car is extremely very very good.the car is good of features airbags the speed of 0-100kmph they touch 4.3 second. The engine is very strong and built quality is good.the car wheels are heighted and noise less and the car is full of features and the bad thing is only in service the car cost is high because the sensor if not working the sensor is not repair you directly replace with new sensor if the sensor of features is damaged.the good is the sensor life approximately 3 years . The regular monthly servicing charges of company is moderate compared to budget cars . The car milage is good in high ways . The car come with hybrid features electric+ patrol. The experience is VERY VERY GOOD THE CAR PROVIDE MID COMFORT BUT THE FEEL IN TBE CAR IS VERY AWESOME. THE BODY SHAPE IS FEELS HOT .और देखें1
- BMW XM : A Thrilling Automotive ExperienceWith its fast cars, cutting edge technology and heart pounding drives , BMW XM was an exciting experience making it a unique automotive experience featuring BMW?s innovative, precision and luxury .और देखें
- Soon I'm Goin Going ToSoon I'm Goin Going to bought it. This is very stylish and very nice performance car. My mind get diverted to buy it coz on that time I'm going to buy defender but now I'm Goin to buy this one n only .और देखें1
- A Beast Of A Luxury SUVThe BMW XM is a powerhouse of a car, boasting a 4.4L twin-turbo V8 engine, 750 horsepower, and a sleek, aggressive design that demands attention on the road. It's a beast on wheels, and I'm obsessed!"और देखें
- सभी एक्सएम रिव्यूज देखें
कार एक्सएम ईएमआई के बारे में अक्सर पूछे जानें वाले प्रश्न
Q ) कार लोन ईएमआई की मासिक गणना कैसे की जाती है?
ईएमआई एक निश्चित मासिक राशि होती है जो हर महीने एक विशिष्ट तारीख पर फाइनेंस कंपनी को लोन चुकाने के लिए भरनी होती है। इस राशि में मूल राशि (प्रिंसिपल अमाउंट) व ब्याज शामिल होता है यानि ईएमआई = मूल राशि (प्रिंसिपल अमाउंट) + मूल राशि (प्रिंसिपल अमाउंट) पर लगने वाला ब्याज। गणित के अनुसार, ईएमआई को इस फॉर्मूले के जरिये कैलकुलेट किया जाता है - {P x R x (1+R)^N / [(1+R)^N-1]} जहां, P = प्रिंसिपल अमाउंट, R = ब्याज की दर, और N = मासिक किश्तों की संख्या
Q ) कार लोन आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावे ज आवश्यक हैं?
चुनी गई फाइनेंस कंपनी के साथ अपनी लोन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको के.वाय.सी. दस्तावेज़ जैसे पहचान पत्र, वर्तमान पता प्रमाण, पैन कार्ड की कॉपी, बैंक स्टेटमेंट और आय प्रमाण प्रूफ्स (फॉर्म 16/ सैलरी स्लिप्स/ आईटीआर) जमा करवाने होते हैं। आप हमारे यहां आवेदन करके लोन कंसल्टेंट से जरूरी दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Q ) कार लोन के लिए न्यूनतम डाउन पेमेंट कितना दिया जा सकता है?
आमतौर पर फाइनेंस कंपनियां किसी कार की एक्स-शोरूम प्राइस का 90% अमाउंट ही फाइनेंस करती है यानि बाकी 10% राशि ग्राहकों को खुद डाउन पेमेंट के तौर पर देनी होती है। लेकिन कई बार कुछ ग्राहकों को फाइनेंस कंपनी की ओर से 100% तक फंडिंग भी प्राप्त हो जाती है। ऐसे में ग्राहकों को न्यूनतम डाउन पेमेंट के तौर पर केवल आरटीओ और इंश्योरेंस चार्ज ही देना होता है। डाउन पेमेंट कार की ऑन रोड प्राइस और फाइनेंस कंपनी द्वारा ली गई राशि के बीच का अंतर होता है। उदहारण के तौर पर - नई दिल्ली के निवासी रोहित होंडा अमेज़ कार को खरीदने का विचार करते हैं। गाड़ी का एक्स-शोरूम प्राइस दिल्ली में 7,05,000 रुपए है। एक जानी-मानी फाइनेंस कंपनी रोहित द्वारा लिए गए नए कार लोन को 90% एक्स-शोरूम प्राइस पर फाइनेंस करती है। नई दिल्ली में इस कार के आरटीओ चार्ज ₹68,018 और इंश्योरेंस चार्ज ₹29,880 होंगे। ऐसे में रोहित को गाड़ी खरीदने के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर आरटीओ चार्ज, इंशोरेंस चार्ज और 10% एक्स शोरूम प्राइस ( तीनों का जोड़) (₹68018+₹29880+₹70500=₹168398) का भुगतान करना होगा।
Q ) मैं कितनी अवधि के लिए कार लोन प्राप्त कर सकता हूं ?
अधिकांश फाइनेंस कंपनी 1 वर्ष से 5 वर्ष तक की अवधि के लिए कार लोन प्रदान करती हैं।आप कार लोन की अवधि अपने अनुसार चुन सकते हैं। एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसी बैंक जैसे कुछ बैंक्स कार लोन को 7 साल तक की अवधि के साथ भी प्रदान करते हैं। आमतौर पर नए कार लोन के लिए ग्राहक 5-साल की अवधि चुनते है। लंबी अवधि के लिए ईएमआई भी काफी कम होती हैं, हालांकि, ऐसी स्थिति में लोन अमाउंट पर ग्राहक को ज्यादा ब्याज राशि का भुगतान करना पड़ता है। वहीं, छोटी अवधि के लिए ईएमआई की राशि ज्यादा होती है, ऐसे में ग्राहक को लोन अमाउंट पर कम ब्याज देना होता है। अतः यदि ग्राहक को 7 साल के लिए लोन मिल रहा है और वह ज्यादा ईएमआई के लिए प्रतिबद्ध भी नहीं होना चाहता, तो ऐसी स्थिति में उसे कार लोन की अवधि 7 साल चुननी चाहिए।
Q ) कार लोन पर ब्याज दरें कितनी लगती हैं?
मुख्य रूप से ब्याज दरें कार लोन की मूल राशि (प्रिंसिल अमाउंट) व लोन की अवधि पर निर्भर करती हैं। आमतौर पर फाइनेंस कंपनियों की ब्याज दरें 8.75 % प्रति वर्ष से 11.50% प्रति वर्ष तक हो सकती है।
Q ) मैं ज्यादा से ज्यादा कितने सालों के लिए कार लोन ले सकता हूं?
अधिकांश फाइनेंस कंपनियां कार लोन 1 वर्ष से 5 वर्ष तक की अवधि के लिए प्रदान करती हैं। आप कार लोन की अवधि अपने अनुसार भी चुन सकते हैं। एचडीएफसी, एक्सिस और आईसीआईसी जैसे कुछ बैंक 7 साल के लिए भी कार लोन प्रदान करते हैं।
Q ) अगर मैं कार लोन के लिए अपनी तय ईएमआई से ज्यादा राशि का भु गतान करता हूँ, तो ऐसी स्थिति में क्या होगा ?
यदि आप कार लोन की समयसीमा खत्म होने से पहले तय ईएमआई से ज्यादा राशि का भुगतान करते हैं तो ऐसे में यह प्रक्रिया पार्ट प्रीपेमेंट (पूर्व भुगतान) कहलाती है। इस प्रक्रिया में आपकी मूल बकाया राशि घट जाती है साथ ही भविष्य में दी जाने वाली ईएमआई भी कम हो जाती है। आमतौर पर बैंक एक साल में मूल बकाया राशि का 25% तक पार्ट प्रीपेमेंट स्वीकार करते हैं। पार्ट प्रीपेमेंट राशि पर लगने वाले चार्ज ईएमआई के शेष महीनों पर निर्भर करते हैं। उदहारण : यदि आपका पार्ट प्रीपेमेंट पहली ईएमआई से 13-24 महीनों के अंदर-अंदर है तो ऐसी स्थिति में एचडीएफसी बैंक आपसे पार्ट पेमेंट अमाउंट पर 5% तक चार्ज करता है। वहीं, अगर आपका पार्ट प्रीपेमेंट पहली ईएमआई से 24 से महीनों के बाद है तो बैंक पार्ट पेमेंट अमाउंट पर 3% तक चार्ज करता है।
Q ) कार लोन पर लगने वाले फिक्सड-रेट और फ्लोटिंग-रेट इंटरेस्ट में क्या है अंतर?
फिक्सड इंटरेस्ट रेट:
फिक्सड इंटरेस्ट रेट में लोन की पूरी अवधि तक हर महीने निश्चित किश्त अमाउंट का भुगतान करना होता है। इसमें ब्याज दरें फ़िक्स होती हैं और बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद भी बदलती नहीं है। इस प्रकार ऋणी को भविष्य में दी जाने वाली तय राशि के बारे में पहले से ही पता होता है।फ्लोटिंग/वेरिएबल इंट्रेस्ट रेट :
फिक्स्ड इंट्रेस्ट रेट के विपरीत फ्लोटिंग इंट्रेस्ट रेट मार्केट के हिसाब से बदलता रहता है। कभी यह फिक्स्ड इंट्रेस्ट रेट से 1-3% तक कम रहता है, तो कभी इससे ज्यादा भी हो सकती है। हालांकि यह फिक्स्ड इंट्रेस्ट रेट से काफी सस्ता ही पड़ता है। फ्लोटिंग इंट्रेस्ट रेट के लिए कार लोन की अवधि एक निश्चित परसेंट को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसमें ग्राहक खुद समय सीमा तय करता है और फाइनेंस कंपनी ब्याज दरें समय अवधि के अनुसार चार्ज करती हैं। इसकी अवधि 1 महीने से 7 साल तक के बीच हो सकती है।Q ) मैं अपनी लोन ईएमआई का कैसे पेमेंट कर सकता हूँ?
कार लोन स्वीकार होने के बाद ग्राहक को एनएसीएच (नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस) फॉर्म पर हस्ताक्षर करने होते है। एनएसीएच, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा लागू किया गया इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सर्विस (ईसीएस) सिस्टम है। इसके जरिए देश भर में चल रहे ये सिस्टम बैंको में पेपरलैस डेबिट ट्रांसक्शन्स की अनुमति देते हैं। इस तरह के समझौते में शामिल होकर ग्राहक अपने बैंक खाते से ईएमआई राशि की ऑटो-डिबेटिंग शुरू करवा सकते हैं।
Q ) आखिरी ईएमआई देने के बाद क्या किया जाना चाहिए?
कई ग्राहकों का मानना होता है कि कार की सभी ईएमआई भर देने के बाद उनका कार्य पूरा हो गया है। हालांकि, लोन चुकाने के बाद भी कई अधूरे काम बाकी रह जाते हैं। ऐसे में पांच महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना हर ग्राहक के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है -
1 यदि आप कार लोन की आखिरी ईएमआई दे चुके हैं तो बैंक से फाइनल पेमेंट रसीद लेना बिल्कुल नहीं भूलें।
2लोन चुकाने के 2-3 सप्ताह बाद आपको आपके सारे दस्तावेज बैंक से अपने पते पर पोस्ट के जरिये मिल जाने चाहिए। इन दस्तावेजों में नो ड्यूज़ सर्टिफिकेट (एनडीसी), नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) और कार लोन आवेदन के दौरान दिए गए डॉक्युमेंट्स आदि शामिल होने चाहिए।
3बैंक में एक एप्लिकेशन देकर आपको अपने सभी रीपेमेंट स्टेटमेंट को वापस लेना भी जरूरी है। क्रेडिट स्कोर और रिपोर्ट में किसी भी तरह की असहमति के दौरान यह क्रेडिट हिस्ट्री को अपडेट करने में बेहद उपयोगी होंगे।
4 लोन के द्वारा कार लेने से गाड़ी पर भौतिक अधिकार तो ग्राहक का होता है लेकिन उसका मालिकाना हक़ बैंक के पास होता है जब तक कि ग्राहक पूरी लोन राशि का भुगतान नहीं करता है। एक बार जब लोन की राशि पूरी तरह से चुका दी जाती है, तो कार के स्वामित्व को ग्राहक को हस्तांतरित करने के लिए हाइपोथीकेशन हटाने की आवश्यकता होती है
Q ) लोन सैंक्शन करवाने के लिए मेरा सिबिल स्कोर क्यों महत्वपूर्ण है?
यदि आप नया कार लोन लेना चाह रहे हैं तो ऐसे में आप क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सिबिल) स्कोर को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। सिबिल स्कोर 3 अंकों की एक संख्या है और इसी पर आधारित एक रिपोर्ट बनती है। यह फाइनेंस कंपनी को आपकी क्रेडिट हैल्थ, क्रेडिट हिस्ट्री के बारे में जानकारी देता है। साथ ही इसमें आपके लोन चुकाने के स्टेटस के बारे में भी जानकारी होती है। फाइनेंस कंपनी के लिए लोन लेने वाले आवेदक के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है। यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो ऐसी स्थिति में आपको लोन मिलने की संभावनाएं कम हो सकती हैं।
Q ) कार लोन के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
कार लोन के लिए आवेदन करने के लिए कोई तय न्यूनतम सिबिल स्कोर नहीं होता। हालांकि, यह सुझाव दिया जाता है कि आपका सिबिल स्कोर 750 होना ही चाहिए, जिससे आवेदन करने से पहले संभावित अस्वीकृति से बचा जा सके।
Q ) कार लोन क्लोज़र के बाद आरसी से हाइपोथीकेशन हटाने के जरूरी स्टेप्स क्या हैं?
हाइपोथीकेशन हटवाने के कुल चार स्टेप्स हैं :-
स्टेप 1: बैंक/ ऋणदाता से दस्तावेज़ों को वापस लेना
नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी):
यह बैंक द्वारा दिया गया एक एग्रीमेंट होता है। इसमें यह उल्लेखित होता है कि फाइनेंस कंपनी को हाइपोथीकेशन हटाने में किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है।फॉर्म 35:
अधिकांश तौर पर फॉर्म 35 की दो कॉपियां दी जाती हैं। इसमें आपके और बैंक के बीच के हाइपोथिकेशन की समाप्ति का उल्लेख किया गया होता है।स्टेप 2: आरटीओ ले जाने वाले दस्तावेज़
दस्तावेज़ों को इक्कट्ठा करने के बाद आरटीओ को विज़िट करना:- ओरिजिनल फॉर्म 35, बैंक व रेजिस्टर्ड ओनर द्वारा हस्ताक्षर की हुई फॉर्म 35 की कॉपी, वास्तविक बैंक एनओसी, पैन कार्ड की कॉपी, वैध कार इंश्योरेंस, ओरिजिनल आरसी (रेजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट), एड्रेस प्रूफ्स की कॉपी, वैध पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टीफिकेट की कॉपी को आरटीओ में जमा करवाना जरूरी है।
स्टेप 3: हाइपोथीकेशन रिमूवल एप्लिकेशन को जमा करना
भरी हुई हाइपोथीकेशन रिमूवल एप्लिकेशन के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को भी जमा करवाना आवश्यक है।स्टेप 4: आरसी स्मार्ट कार्ड को प्राप्त करने की प्रक्रिया
अब 'एक्सेप्टेंस फॉर्म' कलेक्ट करें, जिसमें आरसी वाला उल्लिखित विवरण दिया गया होगा। यदि विवरण में किसी तरह का कोई सुधार आपको लगता है, तो उसे जल्द सही करवाएं।- स्मार्ट कार्ड आरसी कलेक्ट करने के लिए आपको शुल्क का भुगतान करना होगा।
- स्मार्ट कार्ड आरसी की रसीद कलेक्ट करें और आप (निर्धारित तारीख पर) कुछ दिनों के अंदर-अंदर स्मार्ट कार्ड आरसी प्राप्त कर सकते हैं।
- नया आरसी स्मार्ट कार्ड कलेक्ट करने के लिए दी गई तारीख पर आरटीओ जाएं।
Q ) कारदेखो के माध्यम से कार लोन के लिए आवेदन करने के क्या लाभ हैं?
कारदेखो आपकी लोन से जुड़ी उलझनों के लिए 'वन-टॉप सोल्यूशन' है।आपको आपके सपनों की कार खरीदने में मदद करने के लिए हमने भारत के प्रमुख बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी) के साथ साझेदारी की है।आपके लोन लेने की प्रक्रिया को आसान और परेशानी मुक्त बनाने के लिए हम डोर-स्टेप सहायता भी प्रदान करते हैं। बस फॉर्म भरें और हमारी पार्ट्नरड कंपनियों के साथ अपने योग्य कोटशन की जांच करें और हमें आवेदन जमा करें।शेष भाग हम देख लेंगे।
Q ) यदि मैं कारदेखो के माध्यम से लोन लेता हूँ तो ब्याज दर क्या होगी? क्या मुझे अपने लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी?
हम प्रति वर्ष 10% की ब्याज दर से शुरू होने वाले ऑफर्स आपको बताते हैं। आपके ब्याज की सटीक दर आपके लोन आवेदन के आधार पर फाइनेंस कंपनी द्वारा निर्धारित की जाएगी। फाइनेंस कंपनियां/बैंक आम तौर पर आपसे प्रोसेसिंग फीस लेते हैं जो सीधे आपके लोन अमाउंट से काट लिया जाता है। आवेदन की प्रक्रिया के समय आप फाइनेंस कंपनी या बैंक से प्रोसेसिंग फीस पर मोल भाव कर सकते हैं।
Q ) क्या कारदेखो यूज़्ड कारों की खरीदारी के लिए भी लोन दिलवाता हैं?
हाँ, कारदेखो पर आप किसी यूज़्ड/पुरानी कार की खरीद के लिए भी लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में हम 65 जगहों पर अपनी ये सर्विस मुहैया करवा रहे हैं। अब तक 45,000 ग्राहकों को हम अपनी सर्विस का लाभ प्रादान कर चुके हैं और लगभग 26,000 कस्टमर्स को परेशानी मुक्त आरस ी ट्रांसफर का अनुभव दे चुके हैं। हम भारत के सभी प्रमुख फाइनेंस कंपनियों/बैंको जैसे एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आदि के ट्रस्टेड पार्टनर्स हैं। आप यहां यूज़्ड कार के लिए लोन आवेदन कर सकते हैं और हम आपको कम से कम परेशानी के साथ आपके लोन को प्रोसेस करने में मदद करेंगे।
Q ) अगर मैं निर्धारित अवधि पर ईएमआई देना भूल जाता/जाती हूं, तो ऐसे में मुझे कितना चार्ज देना होगा?
यदि आप ईएमआई राशि का समय पर भुगतान नहीं करते तो ऐसे में आपसे बैंक द्वारा लेट फीस चार्ज की जाएगी। यह राशि सभी बैंक के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
बैंक | लेट फीस |
---|---|
एचडीएफसी बैंक कार लोन | शेष राशि पर 2% प्रति माह |
आईसीआईसीआई बैंक कार लोन | शेष राशि पर 2% प्रत ि माह |
एक्सिस बैंक | शेष राशि पर 2% प्रति माह |
कोटक बैंक | शेष राशि पर 3% प्रति माह |
आपकी कार की रनिंग कॉस्ट
पॉपुलर कारें
- महिंद्रा स्कॉर्पियो एनRs.13.99 - 24.89 लाख*
- महिंद्रा थार रॉक्सRs.12.99 - 23.09 लाख*
- महिंद्रा एक्सयूवी700Rs.13.99 - 25.74 लाख*
- हुंडई क्रेटाRs.11.11 - 20.50 लाख*
- लैंड रोवर डिफेंडरRs.1.04 - 2.79 करोड़*
ट्रेंडिंग बीएमडब्ल्यू कारें
- पॉपुलर
- अपकमिंग
- बीएमडब्ल्यू एम5Rs.1.99 करोड़*
- बीएमडब्ल्यू एम8 कूपे कम्पटीशनRs.2.44 करोड़*
- बीएमडब्ल्यू 7 सीरीजRs.1.81 - 1.84 करोड़*
- बीएमडब्ल्यू एम4 csRs.1.89 करोड़*
- बीएमडब्ल्यू एक्स5Rs.97 लाख - 1.11 करोड़*