• English
  • Login / Register

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, 1.41 करोड़ रुपये रखी गई कीमत

प्रकाशित: सितंबर 16, 2024 05:57 pm । भानुमर्सिडीज ईक्यूएस एसयूवी

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Mercedes-Benz EQS SUV launched

  • स्टैंडर्ड जीएलएस की तरह ही है ईक्यूएस एसयूवी
  • सिंगल वेरिएंट 580 4मैटिक में ही उपलब्ध है ये कार
  • क्लोज्ड ऑफ ग्रिल,एलईडी लाइटिंग और 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं इसमें 
  • लैदर अपहोल्स्ट्री और डोर पैड्स और सेंटर कंसोल पर वुडन ट्रिम्स दी गई है इसमें 
  • 17.7 इंच की टचस्क्रीन,12त्र3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मल्टीपल ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिए गए हैं इसमें 
  • 544 पीएस की पावर और 858 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला ड्युअल मोटर सेटअप दिया गया है इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जो कि जीएलएस एसयूवी जैसी ही है। इसे कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार ईक्यूएस मेबैक के तुरंत बाद ही लॉन्च कर दिया गया है। मर्सिडीज ने इसे सिंगल वेरिएंट 580 4मैटिक में पेश किया है जिसकी कीमत 1.41 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। 

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस एक्सटीरियर

Mercedes-Benz EQS SUV

एक इलेक्ट्रिक कार के तौर पर इसमें क्लोज्ड ऑफ ग्रिल दी गई है जिसके सेंटर में मर्सिडीज-बेंज का लोगो दिया गया है और दोनों तरह स्लीक एलईडी हेडलाइट्स दी गई है। इसके अलावा इसमें बोनट की पूरी चौड़ाई को कवर करती कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप और दमदार सा बंपर दिया गया है। 

Mercedes-Benz EQS SUV side

इसके साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां एयरोडायनैमिकली डिजाइन किए गए 19 इंच के अलॉय व्हील्स और फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स दिए गए हैं। ईक्यूएस एसयूवी के फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट लगा है। चूंकि ईक्यूएस का सेडान वर्जन भी मार्केट में उपलब्ध है इसलिए इसके एसयूवी वर्जन में स्क्वायर शेप की रूफलाइन दी गई है। बैक पोर्शन की बात करें तो यहां कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग और सिल्वर फिनिशिेेंग वाली स्किड प्लेट दी गई है। 

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस एसयूवी इंटीरियर

Mercedes-Benz EQS SUV cabin

ईक्यूएस एसयूवी के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर ट्रिपल स्क्रीन दी गई है जिसे मर्सिडीज ने एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन नाम दिया है। मर्सिडीज ने इसके डोर पैड्स और सेंटर कंसोल पर वुडन इंसर्ट्स भी दी है और इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में लैदर इंसर्ट्स दिए गए हैं। मर्सिडीज-बेंज ने ईक्यूएस एसयूवी को 3 रो लेआउट में पेश किया है जिसमें 7 लोग बैठ सकते हैं। 

Mercedes-Benz EQS SUV 17.7-inch touchscreen

फीचर्स की बात करें तो इसमें इसमें 17.7 इंच का टचस्क्रीन, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और को-पैसेंजर के लिए 12.3 इंच का टचस्क्रीन दी गई है जो कुल मिलाकर एक 55.5 इंच का सेटअप बन जाता है। इसके अलावा इसमें हेड-अप डिस्प्ले, ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन, और मल्टी-एंबिएंट लाइटिंग सेटअप जैसे फीचर्स के साथ मिडिल पैसेंजर के लिए पर्सनल एंटरटेनमेंट स्क्रीन और इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल सीट भी दी गई हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें 360-डिग्री कैमरा, कई एयरबैग, अलग अलग ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम, और आईएसओ​फिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस एसयूवी इलेक्ट्रिक पावरट्रेन

इसके ग्लोबल मॉडल में अलग तरह का बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जबकि इसके इंडियन मॉडल के बैटरी और मोटर का कॉम्बिनेशन इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन 

ईक्यूएस 580 4मैटिक

बैटरी पैक

122 केडब्ल्यूएच

मोटर्स की संख्या

2

पावर 

544 पीएस 

टॉर्क 

858 एनएम 

एआरएआई सर्टिफाइड रेंज

809 किलोमीटर

200 केडब्ल्यू के डीसी फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है ये। 

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस के मुकाबले में मौजूद कारें 

Mercedes-Benz EQS SUV rear

भारत में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस का मुकाबला ऑडी क्यू8 ई ट्रॉन और बीएमडब्ल्यू आईएक्स जैसी इलेक्ट्रिक कारों से है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज ईक्यूएस एसयूवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मर्सिडीज ईक्यूएस एसयूवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience