रेनो ने क्विड,काइगर और ट्राइबर के स्पेशल नाइट एंड डे एडिशन किए लॉन्च, जानिए कीमत
प्रकाशित: सितंबर 16, 2024 09:16 pm । भानु । रेनॉल्ट क्विड
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
भारत में फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है और इस मौके पर रेनो ने अपनी क्विड,काइगर और ट्राइबर के लिमिटेड रन 'नाइट एंड डे' लॉन्च किए हैं। इन एडिशन को ब्लैक रूफ के साथ पर्ल व्हाइट एक्सटीरियर में पेश किया गया है और इनके एक्सटीरियर में ब्लैक हाइलाइट्स भी दी गई है। तीनों मॉडल के इन एडिशन की केवल 1600 यूनिट्स मार्केट में उपलब्ध होगी 17 सितंबर से रेनो इन लिमिटेड एडिशन की बुकिंग शुरू करेगी। इनकी ज्यादा डीटेल्स से पहले डालिए इनकी कीमत पर एक नजर:
कीमत
मॉडल |
रेगुलर प्राइस |
डे एंड नाइट एडिशन प्राइस |
कीमत में अंतर |
रेनो क्विड आरएक्सएल (ओ) मैनुअल |
5 लाख रुपये |
5 लाख रुपये |
कोई अंतर नहीं |
रेनो ट्राइबर आरएक्सएल मैनुअल |
6.80 लाख रुपये |
7 लाख रुपये |
+ 20,000 |
रेनो काइगर आरएक्सएल मैनुअल |
6.60 लाख रुपये |
6.75 लाख रुपये |
+ 15,000 |
रेनो काइगर आरएक्सएल मैनुअल |
7.10 लाख रुपये |
7.25 लाख रुपये |
+ 15,000 |
रेनो क्विड का नाइट एंड डे एडिशन इसके मिड वेरिएंट आरएक्सएल (ओ) वेरिएंट पर बेस्ड है जबकि काइगर और ट्राइबर के ये एडिशन सेकंड बेस आरएक्सएल वेरिएंट पर बेस्ड है।
क्या अलग सा है इस डे एंड नाइट एडिशन में
पर्ल व्हाइट और ब्लैक ड्युअल टोन एक्सटीरियर शेड के अलावा रेनो की इन कारों के इस एडिशन में पियानो ब्लैक ग्रिल,व्हील कवर और नेमप्लेट दी गई है। काइगर और ट्राइबर में पियानो ब्लैक ओआरवीएम्स भी दिए गए हैं जबकि काइगर में ब्लैक टेलगेट गार्निश का फीचर भी दिया गया है।
रेनो काइगर और ट्राइबर के इस लिमिटेड रन एडिशन में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 9 इंच टचस्क्रीन और रियर व्यू कैमरा का फीचर दिया गया है। इसके अलावा क्विड के नाइट एंड डे एडिशन में रेगुलर वेरिएंट वाले ही फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 8 इंच टचस्क्रीन,फ्रंट पावर विंडोज और मैनुअल एसी शामिल है।
पावरट्रेन ऑप्शंस
काइगर और क्विड एवं ट्राइबर के इस एडिशन में केवल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ही दिया गया है। इन तीनों मॉडल्स का स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
मॉडल |
रेनो क्विड |
रेनो काइगर |
रेनो ट्राइबर |
इंजन |
1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
पावर |
68 पीएस |
72 पीएस |
72 पीएस |
टॉर्क |
91 एनएम |
96 एनएम |
96 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड मैनुअल |
5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड मैनुअल |
केवल रेनो काइगर में ही 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
मुकाबला
रेनो क्विड का मुकाबला मारुति सुजुकी ऑल्टो, मारुति ऑल्टो के10 और मारुति सुजुकी एस-प्रेसो से है।रेनो काइगर का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, निसान मैग्नाइट और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कारों से है। जबकि रेनॉल्ट ट्राइबर के कंपेरिजन में फिलहाल सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है।