होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन हुआ लॉन्च, 12.86 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत
प्रकाशित: सितंबर 16, 2024 03:32 pm । भानु । honda elevate
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
- पियानो ब्लैक इंसर्ट्स और लिमिटेड एडिशन स्पेसिफिक बैजिंग दी गई है इसके एक्सटीरियर में
- डोर पर लैदरेट मैटेरियल के साथ व्हाइट लैदरेट और व्हाइट एंड ग्रे थीम दी गई है इसके इंटीरियर में
- वी और वीएक्स वेरिएंट्स वाले फीचर्स दिए गए हैं इसमें जिनमें एलईडी लाइट्स और 8 इंच टचस्क्रीन दी गई है इसमें
- मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शंस के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है इसमें
- 12.71 लाख रुपये और 15.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच रखी गई है इसकी कीमत
भारत में होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन लॉन्च किया गया है जो कि एक लिमिटेड एडिशन है। ये इस कार के मिड वेरिएंट वी और वीएक्स पर बेस्ड है जिसके साथ मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। एपेक्स एडिशन की कीमत इस प्रकार से है:
कीमत |
स्टैंडर्ड वेरिएंट |
एपेक्स एडिशन |
कीमत में अंतर |
वी मैनुअल |
12.71 लाख रुपये |
12.86 लाख रुपये |
+ 15,000 |
वी सीवीटी |
13.71 लाख रुपये |
13.86 लाख रुपये |
+ 15,000 |
वीएक्स मैनुअल |
14.10 लाख रुपये |
14.25 लाख रुपये |
+ 15,000 |
वीएक्स सीवीटी |
15.10 लाख रुपये |
15.25 लाख रुपये |
+ 15,000 |
कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार
होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन में क्या दिया गया है खास,इसपर डालिए एक नजर
होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन: क्या नया दिया गया है इसमें
एपेक्स एडिशन के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें पियानो ब्लैक एसेसरीज और स्पेशल एडिशन की बैजिंग दी गई है। इसमें दिए गए एलिमेंट्स इस प्रकार से है:
फ्रंट केे बॉटम पार्ट पर सिल्वर एसेंट्स के साथ पियानो ब्लैक इंसर्ट और क्रोम एसेंट्स के साथ रियर बंपर
- डोर के अंदर पियानो ब्लैक गार्निश
- फ्रंट फेंडर्स पर एपेक्स एडिशन की बैजिंग
- टेलगेट पर एपेक्स एडिशन का एंबल्म
इसके इंटीरियर में अलग तरह की व्हाइट और ग्रे केबिन थीम दी गई है। इसके डोर पर व्हाइट लैदरेट ट्रीटमेंट की गई है। इसके अलावा इस होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी में और कोई बदलाव नहीं हुआ है।
फीचर और सेफ्टी
इस स्पेशल एडिशन में मिड वेरिएंट वी और वीएक्स वाले ही फीचर्स दिए गए हैं। होंडा एलिवेट के वी वेरिएंट में एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स और कवर्स के साथ 16 इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 8 इंच टचस्क्रीन के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले,ऑटोमैटिक एसी और 4 स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 2 एयरबैग्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके वीएक्स वेरिएंट में 17 इंच ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें लैदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील,सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट में रियर वायपर और वॉशर एवं लेन वॉच कैमरा भी दिया गया है।
हालांकि इस कार के टॉप वेरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 6 एयरबैग और एक एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है।
पावरट्रेन
एपेक्स एडिशन में वहीं इंजन गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं जिन वेरिएंट्स पर ये बेस्ड है। होंडा एलिवेट में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
मुकाबला
इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और स्कोडा कुशाक से है।
यह भी देखेंः होंडा एलिवेट ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful