• English
  • Login / Register

हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन हुआ लॉन्च,कीमत 10.15 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: सितंबर 16, 2024 07:35 pm । भानुहुंडई वेन्यू

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

हुुंडई वेन्यू का ए​डवेंचर एडिशन भारत में लॉन्च किया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है। इस नए एडिशन को टॉप वेरिएंट एस(ओ) प्लस और एसएक्स वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिसमें 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस एडिशन की कीमत इस प्रकार से है:

इंजन ऑप्शंस 

वेरिएंट्स

स्टैंडर्ड वेरिएंट कीमत 

एडवेंचर एडिशन कीमत 

कीमत में अंतर

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

एस (ओ) प्लस

10 लाख रुपये

10.15 लाख रुपये

+ 15,000

एसएक्स

11.05 लाख रुपये

11.21 लाख रुपये

+ 16,000

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

एसएक्स (ओ)

13.23 लाख रुपये

13.38 लाख रुपये

+ 15,000


कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार

इसके ओवरऑल प्रोफाइल तो रेगुलर मॉडल के समान है मगर वेन्यू एडवेंचर एडिशन के एक्सटीरियर में रग्ड एलिमेंटस ​और नई इंटीरियर थीम दी गई है। क्या कुछ दिया गया है खास इस नए एडवेंचर एडिशन में?ये आप विस्तार से जानेंगे आगे:

हुुुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन: क्या नया दिया गया है इसमें

Hyundai Venue Adventure Edition blacked out grille
Hyundai Venue Adventure Edition blacked out alloy wheels

हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन में ब्लैक कलर के डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें ब्लैक कलर की ग्रिल और ब्लैक पेंटेड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें दमदार सी ब्लैक डोर क्लैडिंग,ब्लैक फ्रंट और रियर स्किड प्लेट,ब्लैक ओआरवीएम्स और ब्लैक रूफ रेल्स दी गई है। साथ ही इसमें रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स भी दिए गए हैं। 

Hyundai Venue Adventure Edition blacked out interior
Hyundai Venue Adventure Edition black and green semi-leatherette seat upholstery

इंटीरियर की बात करें तो इसमें ग्रीन कलर के इंसर्ट्स के साथ ऑल ब्लैक थीम दी गई है। इसके अलावा इसमें कॉन्ट्रास्टिंग ग्रीन स्टिचिंग के साथ ड्युअल टोन ब्लै एंड ग्रीन थीम दी गई है। इए एसयूवी में ब्लैक 3डी मैटस और मैटल पैडल्स दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो वेन्यू के इस स्पेशल एडिशन में ड्युअल कैमरा के साथ डैशकैम भी दिया गया है। 

Hyundai Venue Adventure Edition badge

हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन 4 मोनोटोन एक्सटीरियर कलर: रेंजर खाकी,एबिस ब्लैक,एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे में उपलब्ध है। एबिस ब्लैक कलर को छोड़कर इस एडिशन के एसएक्स और एसएक्स(ओ) में एडिशनल 15,000 रुपये की ब्लैक​ रूफ का भी ऑप्शन दिया गया है।

हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन: फीचर्स

इसके एस(ओ) वेरिएंट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स और कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं जबकि इंटीरियर में  वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, एक सनरूफ और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Hyundai Venue Glovebox

इसके एसएक्स वेरिएंट में इन फीचर्स के अलावा वायरलेस फोन चार्जी,कूल्ड ग्लवबॉक्स और पडल लैंप्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें रिक्लाइनिंग और 60:40 स्प्ल्टि फंक्शन वाली रियर सीट्स के साथ पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप का फीचर भी दिया गया है। 

इसके एसएक्स (ओ) वेरिएंट में सेमी लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री,एंबिएंट लाइटिंग और पावर्ड ड्राइवर सीट दी गई है। साथ ही इसमें एयर प्योरिफायर भी दिया गया है। 

हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन: पावरट्रेन ऑप्शंस

Hyundai Venue 1-litre turbo-petrol engine

मैकेनिकल पार्ट पर हुंडई वेन्यू एडवेंचर एडिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें दो तरह के इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें बेस ऑप्शन के तौर पर 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन का ही ऑप्शन दिया गया है।  ज्यादा परफॉर्मेंस के लिए इस कार में डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रंासमिशन के साथ 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है। इस इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है। 

इसके दूसरे वेरिएंट्स में 1.5 लीटर डीजल इंजन की भी चॉइस दी गई है जिसके साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स का ही ऑप्शन दिया गया है। 

मुकाबला

Hyundai Venue Adventure Edition rear

 इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, निसान मैग्नाइट, और रेनो काइगर से है। इसके अलावा इसकी टक्कर अपकमिंग स्कोडा कायलाक से भी रहेगी।

यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience