मारुति सुज़ुकी वैगन आर वाल्ट्ज एडिशन लॉन्च, कीमत 5.65 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: सितंबर 20, 2024 03:32 pm । सोनू । मारुति वैगन आर
- 3.1K Views
- Write a कमेंट
मारुति वैगन आर वाल्ट्ज एडिशन में कुछ अतिरिक्त फीचर और कुछ एसेसरीज दी गई है
-
मारुति वैगन आर वाल्ट्ज एडिशन की कीमत 5.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
-
यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।
-
नई एसेसरीज के तौर पर फॉग लैंप्स और ग्रिल पर क्रोम इनसर्ट दिया गया है।
-
केबिन अपडेट में सीट कवर, टचस्क्रीन, और नया 4-स्पीकर साउंड सिस्टम शामिल है।
-
इसमें 1-लीटर (67 पीएस) और 1.2-लीटर इंजन (90 पीएस) के साथ सीएनजी पावरट्रेन (57 पीएस) का ऑप्शन दिया गया है।
मारुति सुज़ुकी वैगन आर का नया वाल्ट्ज एडिशन भारत में लॉन्च हुआ है और इस स्पेशल एडिशन कार की कीमत 5.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है। इस लिमिटेड एडिशन की वेरिएंट वाइज प्राइस की घोषणा होनी अभी बाकी है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल एलएक्सआई, वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट पर बेस्ड है, जिसमें दो पेट्रोल और एक सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। यहा देखिए न्यू वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन में क्या कुछ खास मिलता है:
एक्सटीरियर एसेसरीज
वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन का एक्सटीरियर डिजाइन करीब-करीब रेगुलर मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ नई एसेसरीज शामिल की गई है:
-
फ्रंट फॉग लैंप्स
-
व्हील आर्क क्लेडिंग
-
बंपर प्रोटेक्टर
-
साइड स्कर्ट
-
बॉडी साइड मोल्डिंग
-
क्रोम ग्रिल इनसर्ट
-
डोर वाइजर
वैगन आर में टॉलबॉय डिजाइन के साथ हेलोजन हेडलाइटें, फॉग लैंप्स और हेलोजन टेल लाइटें दी गई है। जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट में अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि अन्य वेरिएंट्स में स्टील व्हील दिए गए हैं।
केबिन
वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन का इंटीरियर रेगुलर मॉडल जैसा है लेकिन इसमें नए सीट कवर दिए गए हैं। वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट्स में ब्लू फ्लोर मैट और स्टीयरिंग व्हील कवर दिया गया है। अतिरिक्त फीचर के तौर पर डोर सिल गार्ड, टिश्यू बॉक्स, और दो पोर्ट फास्ट स्मार्टफोन चार्जर दिए गए हैं। वहीं रेगुलर वैगन आर कार में व्हाइट और ब्लैक ड्यूल-टोन सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा वाल्ट्ज एडिशन में स्टैंडर्ड वैगनआर वाले सभी फीचर दिए गए हैं।
कुछ नए फीचर हुए शामिल
मारुति वैगनआर वाल्ट्ज एडिशन में रेगुलर वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनकी लिस्ट इस प्रकार है:
-
एक टचस्क्रीन
-
एक रिवर्स पार्किंग कैमरा
-
मल्टी-स्पीकर साउंड सिस्टम
-
ये सभी फीचर टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस में पहले से उपलब्ध है, जबकि स्पेशल एडिशन के अन्य फीचर्स रेगुलर वेरिएंट्स वाले हैं।
इंजन और गियरबॉक्स
वैगन आर गाड़ी में 1-लीटर पेट्रोल इंजन (67 पीएस और 89 एनएम) और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस और 113 एनएम) का ऑप्शन मिलता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
मारुति सुज़ुकी वैगन आर सीएनजी में 1-लीटर इंजन (57 पीएस और 82 एनएम) और मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
प्राइस और कंपेरिजन
मारुति वैगनआर की कीमत 5.54 लाख रुपये से 7.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो, और सिट्रोएन सी3 से है।
यह भी देखें: मारुति सेलेरियो ऑन रोड प्राइस