भारत में इस साल लॉन्च हुई 20 लाख से कम बजट वाली ये दस नई पॉप ुलर कारें
प्रकाशित: दिसंबर 26, 2019 04:56 pm । सोनू । टाटा हैरियर 2019-2023
- 479 Views
- Write a कमेंट
भारत के कार बाजार में इस साल अधिकांश समय मंदी का दौर छाया रहा, हालांकि इसके बाद भी कंपनियों ने नई कारें उतारने का सिलसिला जारी रखा। इनमें से कुछ कारें तो काफी सफल प्रोडक्ट साबित हुई, वहीं एक कार की तो ज्यादा डिमांड के चलते कुछ समय के लिए बुकिंग भी बंद करनी पड़ी। यहां हम इस साल लॉन्च हुई उन दस नई कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 20 लाख रुपये से कम है और जिन्हें ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया:-
10. होंडा सिविक
- कीमत: 17.94 लाख से 22.35 लाख रुपये
- फ्यूल ऑप्शन: बीएस6 पेट्रोल और बीएस4 डीजल
- गियरबॉक्स: 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी (केवल पेट्रोल)
- औसत मासिक सेल्स: करीब 300 यूनिट
होंडा सिविक (Honda Civic) की मासिक सेल्स को अच्छा तो नहीं कहा जा सकता, हालांकि बिक्री के मामले में यह सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। यह एक प्रीमियम सेडान कार है, जिसमें पैसेंजर कंफर्ट का पूरा ध्यान रखा गया है। इसके केबिन में अच्छा-खासा स्पेस मिलता है।
यह भी पढे़ं : 2019 होंडा सिविक और स्कोडा ऑक्टाविया में से कौन सी कार रहेगी बेहतर, जानिए यहां
9. टाटा हैरियर
- कीमत: 13 लाख से 16.86 लाख रुपये
- फ्यूल ऑप्शन: बीएस4 डीजल
- गियरबॉक्स: 6-स्पीड मैनुअल
- औसत मासिक सेल्स: 1,000 यूनिट
यह टाटा की पहली एसयूवी है जिसे ओमेगा-आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। टाटा हैरियर (Tata Harrier) को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। सड़क पर यह सबसे अलग और यूनिक नजर आती है। टाटा हैरियर केवल एक इंजन में उपलब्ध है, हालांकि इसके बावजूद इसे बिक्री के अच्छे आंकड़े मिल रहे हैं। जल्द ही कंपनी इस में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस नया 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल करेगी। अनुमान है कि नया इंजन जुड़ने के बाद इसकी बिक्री में और इजाफा हो सकता है। इसके अलावा कंपनी की योजना इसका 7-सीटर वर्जन भी पेश करने की है।
यह भी पढे़ं : टाटा हैरियर VS जीप कंपास : जानिए कौन है बेहतर
8. एमजी हेक्टर
- कीमत: 12.48 लाख से 17.28 लाख रुपये
- फ्यूल ऑप्शन: बीएस4 पेट्रोल और डीजल
- गियरबॉक्स: 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड डीसीटी (केवल पेट्रोल)
- औसत मासिक सेल्स: 1500 यूनिट से ज्यादा
एमजी मोटर्स ने इसी साल हेक्टर एसयूवी के साथ भारत के कार बाजार में दस्तक दी है। इसे ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कार की ज्यादा डिमांड के चलते कंपनी को कुछ समय के लिए इसकी बुकिंग करनी पड़नी थी। हालांकि बाद में कंपनी ने फिर से इसकी बुकिंग शुरू कर दी। एमजी हेक्टर (MG Hector) में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और बड़ी पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। यह कार भी सड़क पर अपनी अलग उपस्थिति दर्ज कराती है। इस में कई इंजन और गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है, जिसके चलते ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से किसी एक का चयन कर सकते हैं। जल्द ही कंपनी इसका 7-सीटर वर्जन भी लाएगी, हालांकि 7-सीटर मॉडल को नए नाम से पेश किया जा सकता है। इसका मुकाबला टाटा ग्रेविटास और महिन्द्रा एक्सयूवी500 से होगा।
यह भी पढे़ं : एमजी हेक्टर का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानें यहां
7. रेनो ट्राइबर
- कीमत: 4.95 लाख से 6.63 लाख रुपये
- फ्यूल ऑप्शन: बीएस4 पेट्रोल
- गियरबॉक्स: 5-स्पीड मैनुअल
- औसत मासिक सेल्स: 2,000 यूनिट से ज्यादा
रेनो ट्राइबर (Renault Triber) एक कॉम्पैक्ट हैचबैक है, वहीं ज्यादा पैसेंजर कैपेसिटी के चलते इसे क्रॉसओवर एमपीवी भी कहा जा सकता है। इस छोटी सी कार में 7 पैसेंजर बैठ सकते हैं। रेनो ट्राइबर की सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई मॉड्यूलर सीटें हैं। इसकी आखिरी रो की सीट को आप जरूरत ना होने पर हटा सकते हैं या फिर चाहें तो फोल्ड भी कर सकते हैं। आखिरी रो की सीट को हटाने के बाद इसका बूट स्पेस 625 लीटर का हो जाता है। रेनो ट्राइबर केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें 1.0 लीटर बीएस4 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। जल्द ही कंपनी इसे बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपडेट करेगी और इसमें एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी शामिल करेगी। रेनो इंडिया (Renault India) इन दिनों एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पर भी काम कर रही है, अनुमान है कि यह इंजन भी ट्राइबर में दिया जा सकता हैं इसका पावर और टॉर्क का आउटपुट पहले से ज्यादा होगा।
यह भी पढे़ं : रेनो ट्राइबर का कौनसा वेरिएंट लेना होगा आपके लिए सही, जानिए यहां
6. मारुति सुजुकी एक्सएल6
- कीमत: 9.80 लाख से 11.46 लाख रुपये
- फ्यूल ऑप्शन: बीएस6 पेट्रोल
- औसत मासिक सेल्स: करीब 2500 यूनिट
यह मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) का प्रीमियम वर्जन है, हर महीने इसकी औसत 2500 यूनिट बिक रही है। यह अर्टिगा से ज्यादा प्रीमियम कार की चाहत रखने वालों के साथ-साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी के ग्राहकों को भी अपनी ओर खींच रही है।
यह भी पढे़ं : मारुति सुजुकी एक्सएल6 Vs अर्टिगा, जानिये कौनसी कार है बेहतर
5. महिन्द्रा एक्सयूवी300
- कीमत: 8.10 लाख से 12.69 लाख रुपये
- फ्यूल ऑप्शन: बीएस6 पेट्रोल और बीएस4 डीजल
- गियरबॉक्स: 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी (केवल डीजल)
- औसत मासिक सेल्स: करीब 4,000 यूनिट
महिन्द्रा ने एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) के साथ प्रीमियम सब-4 मीटर एसयूवी कैटेगरी में एंट्री की है और यह कार ग्राहकों को काफी पसंद आई है। इसकी हर महीने औसत 4,000 यूनिट बिक रही है। इस में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 7 एयरबैग और फ्रंट पार्किंग सेंसर समेत कई काम के फीचर दिए गए हैं। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 2020 में कंपनी इसे पावरफुल 1.2 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन से लैस करेगी, इस में एएमटी का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाएगी, जिसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा।
यह भी पढे़ं : पांच बातें जो महिन्द्रा एक्सयूवी300 को बनाती हैं कुछ खास
4. हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
- कीमत: 5 लाख से 8 लाख रुपये
- फ्यूल ऑप्शन: बीएस6 पेट्रोल और बीएस4 डीजल
- गियरबॉक्स: 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी
- औसत मासिक सेल्स: 8,000 यूनिट से ज्यादा (पुरानी ग्रैंड आई10 की सेल्स भी शामिल)
हुंडई ने कुछ महीनों पहले ही ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) को लॉन्च किया था। यह नई जनरेशन की ग्रैंड आई10 है, जिसे ग्रैंड आई10 निओस नाम दिया गया है। यह पहले से ज्यादा प्रीमियम और फीचर लोडेड कार है। इस में कई इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसका पेट्रोल इंजन बीएस6 नॉर्म्स पर तैयार किया गया है। कंपनी जल्द ही इस में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी शामिल करेगी। यही इंजन अपकमिंग कार हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) में मिलेगा।
यह भी पढे़ं : हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के कौनसे वेरिएंट में मिलेंगे कैसे फीचर, जानिए यहां
3. हुंडई वेन्यू
- कीमत: 6.50 लाख से 11.10 लाख रुपये
- फ्यूल ऑप्शन: एक डीजल और दो पेट्रोल (सभी बीएस4)
- गियरबॉक्स: 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीडी एमटी, 7-स्पीड डीसीटी (1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ)
- औसत मासिक सेल्स: 8,000 यनिट से ज्यादा
हुंडई वेन्यू देश की पहली कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी वाली कार (First connected car in India) है, इसे अच्छे और प्रीमियम फीचर से लैस किया गया है। इस में सनरूफ, 8.0 इंच टचस्क्रीन, एयर प्यूरिफायर और वायरलैस चार्जर समेत कई काम के फीचर दिए गए हैं। हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) सेगमेंट की इकलौती कार है जिस में 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी इस में किया सेल्टोस वाला पावरफुल 1.5 लीटर इंजन भी शामिल करेगी।
यह भी पढे़ं : हुंडई वेन्यू Vs महिन्द्रा एक्सयूवी300ः जानिए कौन सी कार रहेगी बेहतर
2. मारुति एस-प्रेसो
- कीमत: 3.69 लाख से 4.91 लाख रुपये
- फ्यूल ऑप्शन: बीएस6 पेट्रोल
- गियरबॉक्स: 5-स्पीड एएमटी
- औसत मासिक सेल्स: करीब 10,000 यूनिट
इस साल आई पॉपुलर कारों की लिस्ट में मारुति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) दूसरे पायदान पर है। महज कुछ ही समय में यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों (Best selling car in india) की लिस्ट में शुमार हो गई है। सेल्स चार्ट में इसने रेनो क्विड (Renault Kwid) को भी पीछे छोड़ दिया है। इसे फ्यूचर-एस कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है। इस में बीएस6 (BS6) नॉर्म्स वाला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह कार मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी रखा है।
यह भी पढे़ं : मारुति एस-प्रेसो Vs रेनो क्विड : जानिए कौनसी कार रहेगी बेहतर
1. किया सेल्टोस
- कीमत: 9.69 लाख से 16.99 लाख रुपये
- फ्यूल ऑप्शन: एक डीजल और दो पेट्रोल (सभी बीएस6)
- गियरबॉक्स: 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, सीवीटी और 7-स्पीड डीसीटी
- औसत मासिक सेल्स: 10,000 यूनिट से ज्यादा
किया मोटर्स (Kia Motors) ने इसी साल सेल्टोस एसयूवी (Seltos SUV) के साथ भारत के कार बाजार (Indian Automobile Industry) में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। किया सेल्टोस सभी को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) बन गई है। इसे कई इंजन ऑप्शन और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसका डिजाइन भी काफी पसंद आने वाला है।
यह भी पढे़ं : किया सेल्टोस Vs हुंडई क्रेटा : जानिए कौनसी एसयूवी रहेगी बेहतर