हुंडई वेन्यू Vs महिन्द्रा एक्सयूवी300ः जानिए कौन सी कार रहेगी बेहतर
संशोधित: मई 30, 2019 03:43 pm | सोनू | हुंडई वेन्यू 2019-2022
- 475 Views
- Write a कमेंट
हुंडई की वेन्यू एसयूवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह सेगमेंट में सबसे सस्ती कार है, इसकी कीमत 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसका मुकाबला महिन्द्रा एक्सयूवी300 से है। यहां हमने कई मोर्चों पर हुंडई वेन्यू के वेरिएंट की तुलना महिन्द्रा एक्सयूवी300 के वेरिएंट से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...
साइज
हुंडई वेन्यू |
महिन्द्रा एक्सयूवी300 |
|
लंबाई |
3995 मिलीमीटर |
3995 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1770 मिलीमीटर |
1821 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1605 मिलीमीटर (रूफ रेल्स के साथ) |
1627 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2500 मिलीमीटर |
2600 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
350 लीटर |
259 लीटर |
इंजन और परफॉर्मेंस
पेट्रोल
हुंडई वेन्यू |
महिन्द्रा एक्सयूवी300 |
|
इंजन |
1.2-लीटर / 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड |
1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड |
पावर |
83पीएस / 120पीएस |
110पीएस |
टॉर्क |
115एनएम / 172एनएम |
200एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी |
डीज़ल
हुंडई वेन्यू |
महिन्द्रा एक्सयूवी300 |
|
इंजन |
1.4-लीटर |
1.5-लीटर |
पावर |
90पीएस |
115पीएस |
टॉर्क |
220एनएम |
300एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी |
वेरिएंट कंपेरिज़न
पेट्रोल
हुंडई वेन्यू |
महिन्द्रा एक्सयूवी300 |
ई 6.50 लाख रुपये |
- |
एस (1.2लीटर) 7.2 लाख रुपये |
- |
एस (1.0लीटर) 8.21 लाख रुपये |
डब्ल्यू4 7.90 लाख रुपये |
- |
डब्ल्यू6 8.75 लाख रुपये |
एसएक्स 9.54 लाख रुपये |
- |
एसएक्स (ओ) 10.60 लाख रुपये |
डब्ल्यू8 10.25 लाख रुपये |
- |
डब्ल्यू8(ओ) 11.49 लाख रुपये |
हुंडई वेन्यू एस (1.0 लीटर) Vs महिन्द्रा एक्सयूवी300 डब्ल्यू4
कॉमन फीचर
- सेफ्टी: ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर
- एक्सटीरियर: बॉडी कलर बंपर, बॉडी कलर डोर हैंडल, बॉडी कलर बाहरी शीशे और स्टील व्हील
- इंटीरियर: फैब्रिक अपहोल्स्ट्री
- कंफर्ट: मैनुअल एसी, ऑल पावर विंडो, एडजस्टेबल फ्रंट हैडरेस्ट, मैनुअल डे-नाइट आईआरवीएम, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे और सेंट्रल लॉकिंग
हुंडई वेन्यू के अतिरिक्त फीचर: व्हील कवर, रियर एसी वेंट, 2-डिन म्यूजिक सिस्टम (ब्लूटूथ के साथ) और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
महिन्द्रा एक्सयूवी300 के अतिरिक्त फीचर: पीछे की तरफ एडजस्टेबल हैडरेस्ट, 60ः40 अनुपात में बंटी रियर सीटें, फ्रंट टायर डायरेक्शन मॉनिटर, एलईडी टेललैंप, स्टीयरिंग मोड और रियर डिस्क ब्रेक
निष्कर्ष: महिन्द्रा एक्सयूवी300 यहां वैल्यू फोर मनी कार है, ऐसे में हम इस कार को लेने की सलाह देंगे।
हुंडई वेन्यू एसएक्स (ओ) Vs महिन्द्रा एक्सयूवी300 डब्ल्यू8
कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट को छोड़कर)
- सेफ्टी: इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और हिल होल्ड असिस्ट
- एक्सटीरियर: डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी टेललैंप, फॉग लैंप, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर और अलॉय व्हील
- इंफोटेनमेंट: दोनों एसयूवी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। हुंडई वेन्यू में 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि सेगमेंट में सबसे बड़ा है। महिन्द्रा एक्सयूवी300 में 7.0 इंच यूनिट दी गई है।
- कंफर्ट: ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, एडजस्टेबल फ्रंट और रियर हैडरेस्ट, 60ः40 अनुपात में बंटी पीछे वाली सीटें, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटो हैडलैंप, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे और रिवर्स पार्किंग कैमरा
हुंडई वेन्यू के अतिरिक्त फीचर: इस में साइड और कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, रियर एसी वेंट, एयर प्यूरिफायर और वायरलैस चार्जिंग जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। वेन्यू एसयूवी में हुंडई ब्लूलिंक और ई-सिम टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इससे आप कार को इंटरनेट से कनेक्ट करने के साथ-साथ स्टार्ट-स्टॉप और एसी समेत कार के कई फंक्शन कंट्रोल कर सकते हैं।
महिन्द्रा एक्सयूवी300 के अतिरिक्त फीचर: सेंटर एडजस्टेबल हैडरेस्ट, रेन-सेंसिंग वाइपर, ड्यूल-जोन एसी, फ्रंट टायर डायरेक्शन मॉनिटर, स्टीयरिंग मोड और रियर डिस्क ब्रेक
निष्कर्ष: हुंडई वेन्यू यहां थोड़ी महंगी जरूर है, लेकिन इस में दिए गए प्रीमियम फीचर कार की बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं। यहां हम हुंडई वेन्यू लेने की सलाह देंगे। यह महिन्द्रा एक्सयूवी300 से ज्यादा प्रीमियम है।
डीजल
हुंडई वेन्यू |
महिन्द्रा एक्सयूवी300 |
ई 7.75 लाख रुपये |
- |
एस 8.45 लाख रुपये |
डब्ल्यू4 8.49 लाख रुपये |
एसएक्स 9.78 लाख रुपये |
डब्ल्यू6 9.30 लाख रुपये |
एसएक्स (ओ) 10.84 लाख रुपये |
डब्ल्यू8 10.80 लाख रुपये |
- |
डब्ल्यू8(ओ) 11.99 लाख रुपये |
हुंडई वेन्यू एस Vs महिन्द्रा एक्सयूवी300 डब्ल्यू4
कॉमन फीचर
- सेफ्टी: ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर
- एक्सटीरियर: बॉडी कलर बंपर, बॉडी कलर डोर हैंडल, बॉडी कलर बाहरी शीशे और स्टील व्हील
- इंटीरियर: फैब्रिक अपहोल्स्ट्री
- इंफोटेनमेंट: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-डिन म्यूजिक सिस्टम
- कंफर्ट: मैनुअल एसी, ऑल पावर विंडो, एडजस्टेबल फ्रंट हैडरेस्ट, मैनुअल डे-नाइट आईआरवीएम, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे और सेंट्रल लॉकिंग
हुंडई वेन्यू के अतिरिक्त फीचर: व्हील कवर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और रियर एसी वेंट
महिन्द्रा एक्सयूवी300 के अतिरिक्त फीचर: एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट, 60ः40 अनुपात में बंटी रियर सीट, एलईडी टेललैंप, फ्रंट टायर डायरेक्शन मॉनिटर, स्टीयरिंग मोड और रियर डिस्क ब्रेक
निष्कर्ष: दोनों एसयूवी में अच्छे-खासे फीचर दिए गए हैं। हालांकि यहां कई मामलों में एक्सयूवी300 आगे है। इस में फोल्डेबल रियर सीट, रियर डिस्क ब्रेक, मल्टीपल स्टीयरिंग मोड और एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट जैसे फीचर काम के फीचर दिए गए हैं। ऐसे में हम यहां महिन्द्रा एक्सयूवी300 लेने की सलाह देंगे।
हुंडई वेन्यू एसएक्स Vs महिन्द्रा एक्सयूवी300 डब्ल्यू6
कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट को छोड़कर)
- एक्सटीरियर: व्हील कवर और एलईडी टेललैंप
- इंफोटेनमेंट: दोनों एसयूवी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हुंडई वेन्यू में 8.0 इंच की यूनिट दी गई है, जबकि महिन्द्रा एक्सयूवी300 में 7.0 इंच की स्क्रीन दी गई है।
- कंफर्ट: स्टीयरिंग माउंटेट कंट्रोल, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग और रियर एडजस्टेबल हैडरेस्ट
हुंडई वेन्यू के अतिरिक्त फीचर: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हैडलैंप, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर, अलॉय व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पीछे वाले एसी वेंट के साथ ऑटो एसी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ और क्रूज कंट्रोल
महिन्द्रा एक्सयूवी300 के अतिरिक्त फीचर: 60ः40 अनुपात में बंटी पीछे वाली सीट, फ्रंट टायर डायरेक्शन मॉनिटर, मल्टीपल स्टीयरिंग मोड और रियर डिस्क ब्रेक
निष्कर्ष: यहां हम हुंडई वेन्यू लेने की सलाह देंगे। यह महिन्द्रा एक्सयूवी300 से थोड़ी महंगी जरूर है, लेकिन इस में दिए गए अतिरिक्त फीचर इसकी बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं।
हुंडई वेन्यू एसएक्स Vs महिन्द्रा एक्सयूवी300 डब्ल्यू8
कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट के अलावा)
- सेफ्टी: ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट
- एक्सटीरियर: प्रोजेक्टर हैडलैंप, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, एलईडी टेललैंप, फॉग लैंप, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर और अलॉय व्हील
- इंफोटेनमेंट: दोनों एसयूवी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। हुंडई वेन्यू में 8.0 इंच की स्क्रीन दी गई है, जो इस सेगमेंट में सबसे बड़ी है। महिन्द्रा एक्सयूवी300 में 7.0 इंच यूनिट दी गई है।
- कंफर्ट: ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल, एडजस्टेबल फ्रंट और रियर हैडरेस्ट, 60ः40 अनुपात में बंटी पीछे वाली सीट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, पुश बटन स्टार्ट, ऑटो हैडलैंप, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे और रिवर्स पार्किंग कैमरा
हुंडई वेन्यू के अतिरिक्त फीचर: इस में साइड और कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट, एयर प्यूरिफायर और वायरलैस मोबाइल चार्जिंग जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। वेन्यू एसयूवी में हुंडई ब्लूलिंक और ई-सिम टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इससे आप कार को इंटरनेट से कनेक्ट करने के साथ-साथ स्टार्ट-स्टॉप और एसी समेत कई फंक्शन कंट्रोल कर सकते हैं।
महिन्द्रा एक्सयूवी300 के अतिरिक्त फीचर: रियर सेंटर एडजस्टेबल हैडरेस्ट, रेन सेंसिंग वाइपर, ड्यूल जोन एसी, फ्रंट टायर डायरेक्शन मॉनिटर, मल्टीपल स्टीयरिंग मोड और रियर डिस्क ब्रेक
निष्कर्ष: यहां हम एक बार फिर हुंडई वेन्यू लेने की सलाह देंगे। वेन्यू का एसएक्स वेरिएंट एक्सयूवी300 डब्ल्यू8 से 4,000 रुपये महंगा है, लेकिन इस बढ़ी हुई राशि में आपको कई अतिरिक्त फीचर मिलेंगे। इस लिस्ट में अतिरिक्त एयरबैग और सनरूफ समेत कई फीचर शामिल हैं।
यह भी पढें :