2019 होंडा सिविक और स्कोडा ऑक्टाविया में से कौन सी कार रहेगी बेहतर, जानिए यहां
प्रकाशित: मार्च 13, 2019 11:29 am । dinesh । होंडा सिविक
- 149 Views
- Write a कमेंट
होंडा की नई सिविक भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह तीन वेरिएंट वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत 17.7 लाख रूपए से शुरू होती है जो 22.3 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला स्कोडा ऑक्टाविया, हुंडई एलांट्रा और टोयोटा कोराला एल्टिस है। यहां हमने कई मोर्चों पर नई सिविक के वेरिएंट की तुलना स्कोडा ऑक्टाविया के वेरिएंट से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...
कद-काठी
इंजन और परफॉर्मेंस
वेरिएंट और कीमत
होंडा सिविक पेट्रोल ऑटोमैटिक | स्कोडा ऑक्टाविया पेट्रोल ऑटोमैटिक |
वी सीवीटी: 17.7 लाख रूपए | --- |
वीएक्स सीवीटी: 19.2 लाख रूपए | --- |
जेडएक्स सीवीटी: 21 लाख रूपए | स्टाइल 1.8 टीएसआई एटी: 20.59 लाख रूपए |
--- | एल एंड के 1.8 टीएसआई एटी: 23.59 लाख रूपए |
होंडा सिविक डीज़ल मैनुअल | स्कोडा ऑक्टाविया डीज़ल-मैनुअल |
--- | एम्बिशन 2.0 टीडीआई एमटी: 17.99 लाख रूपए |
वीएक्स एमटी: 20.5 लाख रूपए | स्टाइल: 2.0 टीडीआई एमटी: 20.79 लाख रूपए |
जेडएक्स एमटी: 22.3 लाख रूपए | --- |
पेट्रोल
होंडा सिविक जेडएक्स सीवीटी Vs स्कोडा ऑक्टाविया स्टाइल 1.8 लीटर टीएसआई एटी
कॉमन फीचर
सेफ्टी: छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर डिफॉगर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर
एक्सटीरियर: ऑटो एलईडी हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, एलईडी टेललैंप्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर और अलॉय व्हील
केबिन: लैदर अपहोल्स्ट्री
कंफर्ट: इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे, ऊपर-नीचे और आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, पुश बटन स्टार्ट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट (सिविक में 8 तरह से एडजस्ट होने वाली और ऑक्टाविया में 12 तरह से एडजस्ट होने वाली), पीछे वाली सीटों पर एडजस्टेबल हैडरेस्ट, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, क्रूज़ कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग कैमरा
इंफोटेनमेंट: सिविक में 7.0 इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है, जबकि ऑक्टाविया में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। दोनों एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं।
होंडा सिविक के अतिरिक्त फीचर: एलईडी फॉग लैंप्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, होंडा लेन वॉच कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, दूर जाते ही कार को ऑटोमैटिक लॉक करने वाला फीचर, रिमोट इंजन स्टार्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हाई स्पीड अर्ल्ट सिस्टम
स्कोडा ऑक्टाविया के अतिरिक्त फीचर: फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर फॉग लैंप्स, हैडलाइट वाशर, ऑटो डिमिंग ओआरवीएम, फोल्ड होने वाली पिछली सीटें, बोर्डिंग स्पॉट लैंप्स, ड्राइवर सीट मैमोरी, अडेप्टिव फ्रंट लाइट सिस्टम और कूल्ड फ्रंट ग्लवबॉक्स
निष्कर्ष: सिविक जेडएक्स में सनरूफ दिया गया है जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता है। ऑक्टाविया स्टाइल में सनरूफ नहीं दिया गया है। सिविक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर भी मिलेंगे। अगर आप सनरूफ को अहमियत देते हैं तो सिविक आपके लिए सही रहेगी। हालांकि इसके लिए आपको 40,000 रूपए ज्यादा देने होंगे। ऑक्टाविया स्टाइल, सिविक से सस्ती है। इस में ज्यादा कंफर्टेबल फीचर भी दिए गए हैं, इस लिस्ट में मैमोरी सीटें, फ्रंट पार्किंग सेंसर और अपने आप एडजस्ट होने बाहरी शीशे जैसे फीचर शामिल हैं।
डीज़ल
होंडा सिविक वीएक्स एमटी Vs स्कोडा ऑक्टाविया स्टाइल 2.0 टीडीआई एमटी
कॉमन फीचर
सेफ्टी: चार एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, बीए, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर डिफॉगर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर
एक्सटीरियर: प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, फ्रंट फॉग लैंप्स, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर और अलॉय व्हील
केबिन: लैदर अपहोल्स्ट्री
कंफर्ट: इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे, ऊपर-नीचे और आगे-पीछे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग, पुश बटन स्टार्ट, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पीछे वाले पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हैडरेस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, ऑल पावर विंडो और रिमोट से खुलने व बंद होने वाली विंडो
इंफोटेनमेंट: सिविक में 7.0 इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है, जबकि ऑक्टाविया में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है। दोनों एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं।
होंडा सिविक के अतिरिक्त फीचर: हिल होल्ड कंट्रोल, दूर जाते ही कार ऑटोमैटिक लॉक करने वाला फीचर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हाई स्पीड अर्ल्ट सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग
स्कोडा ऑक्टाविया के अतिरिक्त फीचर: सर्टेन एयरबैग, रियर फॉग लैंप्स, ऑटो एलईडी हैडलैंप, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रेन सेंसिंग वाइपर, फोल्ड होने वाली पिछली सीटें, बोर्डिंग स्पॉट लैंप, कूल्ड फ्रंट ग्लवबोक्स, ड्राइवर सीट मैमोरी, अडेप्टिव फ्रंट लाइट सिस्टम और फॉग लैंप्स पर कॉर्नरिंग फंक्शन
निष्कर्ष: दोनों कारों में अच्छे फीचर दिए गए हैं। लेकिन यहां भी हम ऑक्टाविया लेने की सलाह देंगे, इस में आपको सिविक से ज्यादा फीचर मिलेंगे। इस में अतिरिक्त एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एलईडी हैडलैंप और मैमोरी फंक्शन ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि अतिरिक्त फीचर के लिए आपको 30,000 रूपए ज्यादा देने होंगे। होंडा सिविक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए है, लेकिन ये ऑक्टाविया के फीचर जितने खास नहीं है।
यह भी पढें : 2019 होंडा सिविक का कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानिए यहां