होंडा सिविक और सीआर-वी हुई बंद, कंपनी ने नोएडा प्लांट में प्रोडक्शन पर लगाई रोक

प्रकाशित: दिसंबर 23, 2020 08:17 pm । सोनूहोंडा सीआर-वी

  • 4.7K Views
  • Write a कमेंट
  • होंडा ने राजस्थान प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग बेहतर करने का प्लान बनाया है।
  • सिविक और सीआर-वी की कम डिमांड के चलते इन्हें बंद किया गया है। 
  • ग्रेटर नोएडा प्लांट में आर एंड डी और टू-व्हीलर बिजनेस अभी भी चालू रहेगा।
  • सिविक और सीआर-वी को ग्राहक डीलरशिप पर स्टॉक रहने तक खरीद सकते हैं। 

Honda Civic And CR-V Discontinued As Production Stops At Greater Noida Facility

होंडा ने अपने ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में कारें तैयार करना बंद कर दिया है। यह कंपनी को देश में पहला प्लांट है जहां से कंपनी ने अपना बिजनेस शुरू किया था। अब कंपनी की योजना राजस्थान के टपुकरा स्थित प्लांट में मैन्यूफैक्चरिंग को बेहतर करने की है।

ग्रेटर नोएडा प्लांट में प्रोडक्शन बंद करने के साथ ही कंपनी ने सिविक और सीआर-वी को भी अब बंद कर दिया है। ये दोनों कारें इसी प्लांट में तैयार की जा रही थी। हालांकि ग्राहक डीलरशिप से इनके आखिरी स्टॉक तक इन्हें प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार बाजार की अनिश्चितता और कोविड-19 महामारी से हुए नुकसान के चलते यह फैसला लिया गया है।

Honda Civic

इस बारे में होंडा कार्स इंडिया के सीईओ का कहना है कि “पिछले तीन महीनों में बिक्री में तेजी के बावजूद बाजार में इंडस्ट्री के लिए अनिश्चितताओं का माहौल है। कोविड-19 ने हमें वित्तीय रूप से प्रभावित किया है। अब हमने ने टपुकरा प्लांट को मैन्यूफैक्चरिंग बेस बनाने की योजना बनाई है।”

कंपनी के अनुसार ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट को पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है। यहां कंपनी का आर एंड डी, स्पेयर पार्ट और टू-व्हीलर बिजनेस पहले की तरह ही चलता रहेगा। 

Honda Civic Petrol Engine

होंडा सिविक में 1.8 लीटर पेट्रोल और 1.6 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया था। वहीं सीआर-वी में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया था। होंडा की ये दो कारें बंद होने के बाद अब कंपनी के लाइनअप में पांच कारेंः जैज, अमेज, डब्ल्यूआर-वी, चौथी जनरेशन सिटी और नई सिटी मौजूद है।

वर्तमान में सिविक सेडान की कीमत 17.93 लाख से 22.34 लाख रुपये के बीच जबकि सीआर-वी की प्राइस 28.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इन दोनों कारों को डीलरशिप पर स्टॉक रहने तक खरीदा जा सकता है। डीलरशिप वाले इसका स्टॉक निपटाने के लिए इन पर अच्छा-खासा डिस्काउंट भी दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें : इस महीने खरीदें होंडा की कार और पाएं 2.5 लाख रुपये तक की छूट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience