नई होंडा सिविक से उठा पर्दा, क्या भारत आएगी ये कार?

प्रकाशित: अप्रैल 29, 2021 04:18 pm । सोनूहोंडा सिविक

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

  • नई सिविक में पतली ग्रिल, बड़ी रूफ और स्वेप्टबैक एलईडी टेललैंप दिए गए हैं।
  • इसमें एंड्रॉइड ऑटो व एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया गया है।
  • इसमें 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेंगे।
  • भारत में इसके जल्द आने की संभावनाएं नहीं है।

होंडा सिविक को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च हुए करीब 50 साल हो गए हैं। कंपनी अब तक इसके दस जनरेशन मॉडल पेश कर चुकी है। अब होंडा ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ग्यारहवीं जनेरशन की सिविक सेडान से पर्दा उठाया है। इसे सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। कुछ समय पहले कंपनी ने नई सिविक के एक्सटीरियर की जानकारी साझा की थी और अब इसके इंटीरियर की डिटेल्स भी आ गई है।

नई होंडा सिविक पहले से ज्यादा स्टाइलिश और आकर्षक है। आगे की तरफ इसमें बिना क्रोम वाली पतली ग्रिल, बड़े एयर डैम और बंपर के दोनों कॉर्नर पर एलईडी फॉग लैंप दिए गए हैं। इसकी ग्रिल के दोनों ओर लंबे एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं, जिनमें एरो शेप वाले डीआरएल लगे हैं। होंडा ने इसके ए पिलर को करीब दो इंच पीछे की तरफ खिसका दिया है जिससे इसका बोनट बड़ा और कार का लुक ज्यादा स्पोर्टी हो गया है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां पर 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसका व्हीलबेस 2735 मिलीमीटर का है। साइड में इसमें डोर माउंटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर और शार्प स्लोपी रूफलाइन दी गई है जो इसे स्पोर्टी बनाती है। पीछे की तरफ नई सिविक में बूट लिप इंटिग्रेटेड स्पॉइलर के साथ स्पोर्टबैक एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। 

इसके इंटीरियर का लेआउट कुछ समय पहले जारी हुए स्केच जैसा ही है। इसके डैशबोर्ड का लेआउट सिंपल और साफ-सुथरा है। होंडा ने इसके पूरे डैशबोर्ड एक हनीकॉम्ब मैश पैटर्न वाली स्ट्रिप दी है जिसमें एसी वेंट को भी इंटीग्रेट किया गया है। 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को इस मैश पेटर्न वाली स्ट्रिप के ऊपर की तरफ फ्लोटिंग लेआउट में पोजिशन किया गया है। यह सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसके लोअर वेरिएंट में 7.0 इंच टचस्क्रीन दी गई है। यह सिस्टम भी एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है, हालांकि इसके लिए इसमें वायर की जरूरत रहेगी।

नई होंडा सिविक में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (10.2 इंच तक की), वायरलेस चार्जिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 12 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें 10 एयरबैग, ट्रैफिक जाम असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लैन कीप असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

ग्यारहवीं जनरेशन की सिविक केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी। नॉर्थ अमेरिका में होंडा इसमें 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (158पीएस/187एनएम) और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (180पीएस/240एनएम) का ऑप्शन देगी। दोनों इंजन के साथ इसमें सीवीटी गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं कुछ वेरिएंट में इसमें पडल शिफ्टर भी मिलेगा। इसमें तीन ड्राइविंग मोडः ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं।

होंडा पहले सिविक सेडान को लॉन्च करेगी। इसके कुछ समय बाद कंपनी इसका हैचबैक वर्जन और परफॉर्मेंस फोकस एसआई व टाइप-आर वेरिएंट भी पेश कर सकती है। भारत में नई सिविक को लॉन्च करने को लेकर अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। भारत में कुछ समय पहले तक दसवीं जनरेशन की सिविक मिलती थी जिसे कम डिमांड के चलते कंपनी बंद कर चुकी है। अगर नई सिविक कार भारत आती है तो यहां इसका कंपेरिजन हुंडई एलांट्रा और स्कोडा ऑक्टाविया से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सिविक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on होंडा सिविक

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience