ऐसी होगी नई होंडा सिविक, कल उठेगा इसके प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा
प्रकाशित: अप्रैल 27, 2021 07:31 pm । सोनू । होंडा सिविक
- 1453 व्यूज़
- Write a कमेंट
- ग्यारहवीं जनेरशन सिविक से कल पर्दा उठेगा।
- इसमें 9.0 इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जा सकती है।
- इंजन से जुड़ी जानकारी अभी नहीं मिली है, इसमें पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन दी जा सकती है।
- भारत में इसके जल्द ही आने की संभावनाएं नहीं है।
ग्यारहवीं जनरेशन होंडा सिविक से कल यानी 28 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठेगा। कुछ समय पहले कंपनी ने नई सिविक की टीजर इमेज जारी की थी लेकिन अब इसके प्रोडक्शन मॉडल को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके डिजाइन और फीचर से जुड़ी कई अहम जानकारियां हमारे हाथ लगी है।


इसमें आगे की तरफ पतली ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों ओर लंबे हेडलैंप लगे हैं। इसकी ग्रिल पर क्रोम का इस्तेमाल हुआ है। होंडा ने इसके फ्रंट एयर डैम की साइज को बढ़ा दिया है जिससे यह कार पहले से ज्यादा स्पोर्टी हो गई है। टेस्टिंग मॉडल में नए डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए है।
होंडा ने कुछ समय पहले इसक प्रोटोटाइप मॉडल के स्केच भी जारी किए थे जिनके अनुसार इसका केबिन लेआउट सिंपल और साफ-सुथरा होगा। इसमें 9.0 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए जाएंगे।
होंडा ने नई सिविक के पावरट्रेन की जानकारी अभी तक साझा नहीं की है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें नया पेट्रोल-हाइब्रिड सिस्टम दे सकती है। इससे पहले देखे गए टेस्टिंग मॉडल के अनुसार कंपनी इसका परफॉर्मेंस टाइप-आर और एसआई वेरिएंट भी उतार सकती है।
भारत में दसवीं जनरेशन सिविक को कम डिमांड मिली थी जिसके चलते कंपनी ने इसे बंद कर दिया था। भारत में नई सिविक के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद कम ही है। इसे यहां पर आने वाले कुछ सालों में पेश किया जा सकता है। सेडान सेगमेंट में इसका कंपेरिजन हुंडई एलांट्रा और स्कोडा ऑक्टाविया से होगा।
यह भी पढ़ें : होंडा की कारें हुईं महंगी, 12,000 रुपये तक बढ़े दाम
- Renew Honda Civic Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful