एमजी हेक्टर का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानें यहां
प्रकाशित: जून 27, 2019 05:29 pm । सोनू । एमजी हेक्टर 2019-2021
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
एमजी हेक्टर भारत में लॉन्च हो गई है। देश में यह एमजी मोटर्स की पहली कार है। इसकी कीमत 12.18 लाख रुपये से 16.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। कंपनी ने इसे चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उतारा है। अगर आप भी एमजी हेक्टर खरीदने की चाहत रखते हैं लेकिन वेरिएंट को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो यहां हम लेकर आए हैं हेक्टर के हर वेरिएंट से जुड़ी जानकारियां, जो इस कार को खरीदने के आपके फैसले को थोड़ा आसान बना देंगी।
वेरिएंट और कीमत
वेरिएंट |
पेट्रोल |
पेट्रोल हाइब्रिड |
डीजल |
स्टाइल एमटी |
12.18 लाख रुपये |
- |
13.18 लाख रुपये |
सुपर एमटी |
12.98 लाख रुपये |
- |
14.18 लाख रुपये |
स्मार्ट एमटी |
- |
14.68 लाख रुपये |
15.48 लाख रुपये |
स्मार्ट एटी |
15.28 लाख रुपये |
- |
- |
शार्प एमटी |
- |
15.58 लाख रुपये |
16.88 लाख रुपये |
शार्प एटी |
16.78 लाख रुपये |
- |
- |
एमजी हेक्टर इंजन और परफॉर्मेंस
पेट्रोल |
डीजल |
|
इंजन क्षमता |
1.5 लीटर |
2.0 लीटर |
पावर |
143 पीएस |
170 पीएस |
टॉर्क |
250 एनएम |
350 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी/डीसीटी |
6-स्पीड एमटी |
माइलेज (किमी प्रति लीटर) |
14.16 (एमटी), 13.96 (डीसीटी), 15.81 (हाइब्रिड) |
17.41 |
इन कलर में उपलब्ध है एमजी हेक्टर
- कैंडी व्हाइट
- स्टारी ब्लैक
- अरोरा सिल्वर
- बर्गन्डी रेड
- ग्लैज़ रेड
स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर
- ड्यूल एयरबैग
- ईएसपी और ट्रेक्शन कंट्रोल
- हिल होल्ड
- एबीएस, ईबीडी
- रियर डिस्क ब्रेक
- रियर पार्किंग सेंसर
- रियर डिफॉगर
- आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
- स्पीड सेंसिंग डोर लॉक
- हाई स्पीड अलर्ट
- फ्रंट पैसेंजर रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंड सीट बेल्ट
एमजी हेक्टर स्टाइल
यह हेक्टर का बेस वेरिएंट है। इसमें ये निम्न फीचर्स मिलेंगे: -
- एक्सटीरियर : रूफ रेल, ओआरवीएम पर एलईडी इंडिकेटर, हेलोजन प्रोजेक्टर हैडलैंप, स्टील व्हील, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट और रियर स्पॉयलर
- इंटीरियर फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, सभी सीटों पर एडजस्टेबल हैडरेस्ट, ड्राइवर आर्मरेस्ट और स्टोरेज स्पेस, कप होल्डर के साथ सेंटर आर्मरेस्ट, 60:40 के अनुपात में बंटी फोल्डिंग रियर सीट, रिक्लाइन होने वाली रियर सीट, रियर एसी वेंट के साथ मैनुअल एसी, फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जिंग पॉइन्ट, 12-वोल्ट चार्जिंग पोर्ट, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, की लैस एंट्री, रियर वाइपर और वॉशर
- ऑडियो : ऑडियो सिस्टम के लिए 4 स्पीकर
निष्कर्ष : यह हेक्टर का बेस वेरिएंट है। कीमत के मुकाबले इस में काफी सारे फीचर दिए गए हैं। किसी भी जरूरी फीचर की इसमें कमी नहीं है। इस में अलॉय व्हील नहीं दिए गए हैं, लेकिन खरीदने के बाद इसे बाहर से फिट करवाया जा सकता है। अगर आप बजट नहीं बढ़ाना चाहते हैं तो यह वेरिएंट आपके लिए सही रहेगा।
एमजी हेक्टर सुपर
हेक्टर सुपर में बेस वेरिएंट की तुलना इस में बेहतर फीचर्स मिलेंगे। इस में ये अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं: -
- सेफ्टी: रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, कॉर्नरिंग फॉग लैंप
- एक्सटीरियर: एलईडी टेल लैंप, एलईडी रियर फॉग लैंप, सिल्वर अलॉय
- इंटीरियर: रियर पार्सल कर्टेन, क्रोम इंसाइड डोर हैंडल
- कंफर्ट: क्रूज कंट्रोल, फॉलो मी होम हैडलैंप
- इंफोटेनमेंट: एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- ऑडियो: 2 ट्वीटर
निष्कर्ष : यह बेस वेरिएंट से ऊपर वाला वेरिएंट है। इस में सेगमेंट की सबसे बड़ी 10.4 इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है। अगर आप बजट को थोड़ा बढाते हैं तो यह वेरिएंट ज्यादा सही रहेगा। सुपर डीजल के लिए आपको पेट्रोल वेरिएंट से करीब 1.20 लाख रुपये ज्यादा देने हांगे।
एमजी हेक्टर स्मार्ट
हेक्टर के स्मार्ट वेरिएंट से पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। सुपर वेरिएंट की तुलना में इसमें ये निम्न फीचर्स अतिरिक्त दिए गए हैं: -
- सेफ्टी: साइड एयरबैग (ड्यूल फ्रंट एयरबैग को मिलाकर इस वेरिएंट में कुल चार एयरबैग मिलेंगे)
- कंफर्ट: पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (केवल एटी)
- इंटीरियर: लेदर सीटें, 6-तरह से पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लैदर कवर वाले स्टीयरिंग व्हील, क्रोम फिनिशिंग वाले डोर आर्मरेस्ट और एलईडी रीडिंग लैंप
- एक्सटीरियर: 17-इंच के मशीन कट अलॉय व्हील, एलईडी फ्रंट फॉग लैंप, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर, डोर हैंडल पर क्रोम फिनिशिंग और विंडो बेल्टलाइन।
- ऑडियो: 8 स्पीकर, 4 ट्वीटर और सबवूफर वाला इंफिनिटी साउंड सिस्टम
- टेक्नोलॉजी: ई-सिम इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल रिमोट ऑपरेशन
निष्कर्ष : एमजी हेक्टर के स्मार्ट वेरिएंट में कई अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जो इस में लग्ज़री कार वाला अहसास लाते हैं। हेक्टर के इस वेरिएंट से इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी। हालांकि इसके लिए आपको सुपर वेरिएंट से करीब 2.30 लाख रुपये ज्यादा देने होंगे। स्मार्ट वेरिएंट में केवल अतिरिक्त फीचर ही नहीं, बल्कि 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन भी मिलेगा। डीजल वेरिएंट में भी कई अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। हालांकि इसके लिए आपको सुपर डीजल से करीब 1.30 लाख रुपये ज्यादा देने होंगे। अगर आप 15.50 लाख रुपये खर्च करते हैं तो ये दोनों ही वेरिएंट आपके लिए सही हैं।
एमजी हेक्टर शार्प
यह हेक्टर एसयूवी का टॉप वेरिएंट है। स्मार्ट वेरिएंट की तुलना में इसमें ये निम्न फीचर अतिरिक्त मिलेंगे: -
- सेफ्टी: कुल 6 एयरबैग
- इंटीरियर: चार तरह से पावर एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट
- कंफर्ट: सनरूफ, सनग्लास होल्डर, हीटेड ओआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, आठ रंगों में मूड लाइटिंग, ऑटो हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7-इंच की एमआईडी, पावर्ड टेलगेट और 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा
निष्कर्ष: यह एमजी हेक्टर का टॉप मॉडल है, इस में सबसे ज्यादा प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में एम्बिएंट लाइटिंग, सराउंड व्यू कैमरा, बड़ा पैनारोमिक सनरूफ अैर दो अतिरिक्त एयरबैग समेत कई फीचर शामिल हैं। अगर आपके पास बजट की कोई कमी नहीं है तो हम आपको एमजी हेक्टर का टॉप वेरिएंट लेने की सलाह देंगे।
यह भी पढें :